1. Uttarakhand Weather Report: पहाड़ों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मैदानों में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. जहां पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में घना कोहरा लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. लिहाजा, आज मौसम विभाग ने प्रदेश में कोहरे और धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
2. उत्तराखंड जन एकता पार्टी का घोषणा पत्र जारी, 7 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव
उत्तराखंड जन एकता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि इस घोषणा-पत्र को उत्तराखंड की आम जनता की भावना के अनुरूप तैयार किया है. जिसमें प्रदेश के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को जगह दी गई है.
3. बागेश्वर में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, नेताओं की उपलब्धियों वाले होर्डिंग मुंह चिढ़ा रहे
उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लगी है. इस दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और दावेदारों के सरकारी कार्यों वाले पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स खुली नहीं रहनी चाहिए. लेकिन बागेश्वर में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. बागेश्वर प्रशासन चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं रोक पा रहा है. प्रचार करने वाले बैनर और होर्डिंग्स मुंह चिढ़ा रहे हैं.
4. रुद्रप्रयाग: अलकनंदा-मंदाकिनी के संगम स्थल का होगा कायाकल्प, 1.2 करोड़ का बजट स्वीकृत
साल 2019 में तत्कालीन डीएम मंगेश घिल्डियाल के निर्देश पर सिंचाई विभाग रुद्रप्रयाग ने 82 लाख का ड्राफ्ट तैयार कर शासन को भेजा था, मगर इस दौरान इसको कोई स्वीकृति नहीं मिल सकी थी. जिसके बाद अब संगम स्थली के सौन्दर्यीकरण को लेकर शासन स्तर से 1 करोड़ 2 लाख के बजट की स्वीकृति मिली है.
5. AAP को छोड़कर बसपा में शामिल हुए अजय अग्रवाल, बीजेपी-कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने का दावा
जसपुर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. समाजसेवी अजय अग्रवाल आम आदमी पार्टी को छोड़कर बहुजन पार्टी में शामिल हो गए हैं. बकायदा बसपा ने उन्हें प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. अजय अग्रवाल ने जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी को झटका दिया है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेस की बेचैनी बढ़ा दी है. बसपा प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने यह कहकर चुनावी बिगुल फूंक दिया है कि जसपुर से बीजेपी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है.