उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें 9PM - Uttarakhand latest news

देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है.किसान नेताओं से बैठक करने के लिए अमित शाह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पहुंच गए हैं. भारत के साथ चल रहे संघर्ष के बीच चीन अपनी तैयारियों को बढ़ा रहा है. उच्चतम न्यायालय महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की उस याचिका पर सुनवाई के लिए मंगलवार को राजी हो गया जो उन्होंने उत्तराखंड उच्च न्यायालय से जारी कारण बताओ नोटिस के खिलाफ दायर की थी.

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Dec 8, 2020, 9:00 PM IST

1-उत्तराखंड में मंगलवार को मिले 632 नए संक्रमित, 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत

देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 632 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 79,141 पहुंच गया है. जबकि 71,541 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1307 लोगों की जान जा चुकी है.

2- 13 किसान नेताओं और गृह मंत्री के बीच बैठक, ICAR पहुंचे अमित शाह

किसान नेताओं से बैठक करने के लिए अमित शाह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पहुंच गए हैं. किसान नेताओं को पहले ही यहां भेज दिया गया था.

3- एलएसी के पास सैन्य शिविर विकसित कर रहा चीन

भारत के साथ चल रहे संघर्ष के बीच चीन अपनी तैयारियों को बढ़ा रहा है. चीन ने एलएसी के साथ लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक अपने गहराई क्षेत्रों में कई सैन्य शिविर विकसित कर लिए हैं. चीनी और भारतीय सैनिक अप्रैल-मई की समय सीमा के बाद से गतिरोध की स्थिति में हैं और लद्दाख के ठंडे रेगिस्तानी इलाके में 18,000 फीट की ऊंचाई पर बैठे हैं.

4- कारण बताओ नोटिस : कोश्यारी की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

उच्चतम न्यायालय महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की उस याचिका पर सुनवाई के लिए मंगलवार को राजी हो गया जो उन्होंने उत्तराखंड उच्च न्यायालय से जारी कारण बताओ नोटिस के खिलाफ दायर की थी.

5- आइस संस्था ने रचा इतिहास, 148 मीटर बिर्थी वाटरफॉल पर रैपलिंग कर बनाया रिकॉर्ड

साहसिक पर्यटन से जुड़ी उत्तराखंड के सीमांत जिले की आइस संस्था ने 148 मीटर ऊंचे बिर्थी फॉल में रैपलिंग कर राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा आयाम हासिल किया है. टीम के 38 सदस्यों ने नया रिकॉर्ड बनाकर 125 मीटर ऊंचे आंध्र प्रदेश के कृतिका वाटर फॉल के नाम दर्ज राष्ट्रीय रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. आइस संस्था के 30 सदस्यों ने वाटर फॉल रैपलिंग का रिकॉर्ड बनाने में पांच घंटे का समय लिया. आइस संस्था लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपने इस कीर्तिमान को दर्ज कराने के लिए आवेदन करेगी.

6- उत्तराखंड: नए बिजली कनेक्शन के लिए ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी जेब

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) की ओर से नए बिजली कनेक्शन दिए जाने को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत जहां अब नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए बीपीएल श्रेणी के अलावा अन्य श्रेणियों के सभी उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे, तो वहीं दूसरी तरफ नए बिजली कनेक्शन देने की समय सीमा 30 दिन से घटाकर 15 दिन कर दी गई है.

7- अल्मोड़ा में महिला के साथ गैंगरेप, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धारानौला इलाके में घर में घुसकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

8- डीजीपी के निर्देश पर द्वाराहाट थाना प्रभारी निलंबित, आबकारी विभाग से जुड़ा है मामला

उत्तराखंड पुलिस में मुखिया की कमान संभालते ही डीजीपी अशोक कुमार ने स्पष्ट कर दिया था कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. मंगलवार को डीजीपी के आदेश पर एसपी अल्मोड़ा ने द्वाराहाट थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. द्वाराहाट थाना प्रभारी पर आरोप है कि उन्होंने आबकारी विभाग के ट्रक से गायब हुई 450 पेटी शराब और ड्राइवर के बारे में शिकायत मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की.

9- जंगल में मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

थाना मुनिकी रेती क्षेत्र के जंगल में एक फकीर का अधजला शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या कर शव जलाने की बात कह रही है. फिलहाल, मुनिकी रेती पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

10- अव्यवस्थाओं को लेकर धरने पर बैठे सभासद, कहा- रेफर सेंटर बनकर रह गया मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका सभासद श्रीकोट विभोर बहुगुणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ब्लॉक खिर्सू धरने पर बैठ गए. सभासदों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज श्रीनगर मात्र रेफर सेंटर बन कर रह गया है. कोरोना काल में भी लापरवाहियों का दौर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details