उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - Uttarakhand latest news

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल हुए. राजभवन में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट की. वन विभाग की 'गोली' से गश्त, न महकमे को फिक्र न प्रशासन को चिंता. अंगीठी के धुएं से दम घुटने पर दो युवकों की मौत. अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर. तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर

top news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 18, 2020, 7:04 PM IST

1- हरिद्वार: आप नेता मनीष सिसोदिया गंगा आरती में हुए शामिल

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल हुए. वहीं, इससे हरिद्वार पहुंचने पर नारसन बॉर्डर पर आप कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. सिसोदिया हरिद्वार के संतों से मुलाकात करेंगे.

2- राज्यपाल ने की 'नवयुग का अभिनंदन' किताब की सराहना

राजभवन में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट की. इस पीआरएसआई के पदाधिकारियों की ओर से नई शिक्षा नीति पर आधारित पुस्तक 'नवयुग का अभिनंदन' भी राज्यपाल को भेंट की गई. इस पुस्तक में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा लिखा गया एक लेख भी प्रकाशित किया गया है.

3- वन विभाग की 'गोली' से गश्त, न महकमे को फिक्र न प्रशासन को चिंता

बिना गोली की बंदूक से गश्त. शायद ये बात आपको थोड़ी अजीब लगे. लेकिन यही सच है. ये दास्तां है हल्द्वानी वन प्रभाग के कर्मचारियों की. जंगल में घूमते ये कर्मचारी मजबूर हैं और अंदर से डरे हुए भी. मजबूर इसलिए कि आला-अफसरों ने इन्हें जंगली जानवरों के घिरे घुप जंगलों में गश्त के लिए भेजा है और डरे हुए इसलिए कि बिना गोली की बंदूक से गश्त कर रहे हैं. कभी कोई तेंदुआ या जंगली हाथी आकर हमला कर दे तो कोई गारंटी नहीं. न विभाग को इसकी चिंता है और न जिला प्रशासन को.

4- अंगीठी के धुएं से दम घुटने पर दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

उधम सिंह नगर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर में रहने वाले तीन युवकों को हाड़ कंपाने वाली ठंड में अंगीठी का सहारा लेना भारी पड़ गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, एक की हालत गंभीर है. उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

5- नया कैंपस बनाने की तैयारी से भड़के छात्र, किया प्रदर्शन

हेमवती नंदन गढ़वाल विवि के बिरला परिसर को बालिका कैंपस बनाने का विचार जैसे ही बाहर निकला, वैसे ही छात्र संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं. छात्रों ने बिरला परिसर को बालिका कैंपस बनाने का विरोध करते हुए कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल का पुतला फूंकते हुए प्रदर्शन किया.

6- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

बीते रात गूलरभोज रोड इलाके में सड़क हादसे में 28 साल के राजेश सरकार की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि गूलरभोज रोड स्थित तेजाफौजा गांव के प्रस्तावित बाईपास के समीप एक बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने जख्मी हालत में राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

7- अतिक्रमण हटाओ अभियान का लघु व्यापारियों ने किया विरोध

कुंभ मेला प्रशासन लगातार हरिद्वार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. जिसका पंचपुरी क्षेत्र में रेहड़ी, पटरी और लघु व्यापारियों विरोध किया है. उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया है कि अतिक्रमण के नाम पर उन्हें कारोबारी स्थानों से हटाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल को दिया है.

8- पेट्रोलियम पदार्थों और गैस की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार को घेरा

पेट्रोल-डीजल, गैस की बढ़ती कीमतों और महंगाई के खिलाफ अल्मोड़ा महिला कांंग्रेस ने शुक्रवार महिला कांंग्रेस जिलाध्यक्ष लता तिवारी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया.

9- तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत

पीलीभीत रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार पति-पत्नी हुए बुरी तरह घायल हो गए. सरकारी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही पति की मृत्यु हो गई. वहीं, पत्नी को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को पकड़ लिया है.

10- बीजेपी MLA फर्त्याल ने फिर दिखाये तल्ख तेवर, अपनी ही सरकार को कटघरे में किया खड़ा

लोहाघाट से बीजेपी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल पिछले लंबे समय से लगातार टनकपुर-जौलजीबी सड़क को लेकर चर्चाओं में है. विधायक फर्त्याल ने सड़क निर्माण में हुई अनियमितताओं का मामला प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक उठाया गया है. जिसके बाद सरकार की भी कई बार किरकिरी हो चुकी है. उन्होंने फिर अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. हालांकि, इस बार फिर उन्होंने उसी ठेकेदार पर एक और आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details