- ऋषिकेश: 29 सितंबर को पीएम मोदी तीन नए एसटीपी प्लांट का करेंगे लोकार्पण, जानिए खासियत
आगामी 29 सितंबर को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लक्कड़घाट स्थित 26 एमएलडी की क्षमता वाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद नमामि गंगे परियोजना के अधिकारी और जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. ऋषिकेश के लक्कड़घाट स्थित 26 एमएलडी क्षमता वाला सीवर ट्रीटमेंट प्लांट देश के सबसे आधुनिक ट्रीटमेंट प्लांटों में एक है.
- रुद्रप्रयाग: केदारनाथ आपदा में लापता लोगों के लिए सर्च अभियान जारी, मिले चार नरकंकाल
साल 2013 की केदारनाथ आपदा में लापता हुए लोगों के कंकालों की खोजबीन में सर्च अभियान जारी है. सर्च टीम को अभीतक चार नर कंकाल बरामद हुए है. जिन्हें सोनप्रयाग भेजा गया है, जहां डीएनए सैंपल लेने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
- उत्तराखंड: स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव, मॉनसून सत्र पर 'संकट'
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले अब डारने लगे हैं. वहीं, अब विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. विधानसभा अध्यक्ष ऐसे समय में कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जब दो दिन बाद यानी 23 सितंबर से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आहुत होने वाला है.
- नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया, कांग्रेस ने सीएम ने मांगा इस्तीफा
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को हल्द्वानी और देहरादून के किसी भी हॉस्पिटल में निजी रुम नहीं मिल पाया. इसके बाद रविवार को उन्हें हेलीकॉप्टर से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया है. जिस पर कांग्रेस के कई नेताओं ने सरकार के निशाना साधा है.
- नेता प्रतिपक्ष के इलाज को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, धस्माना बोले- राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बुरा
कोरोना के इलाज के लिए हल्द्वानी से देहरादून आई नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को 4 घंटे इंतजार के बाद भी इलाज के लिए कमरा नहीं मिला. इससे नाराज कांग्रेस के नेताओं ने त्रिवेंद्र सरकार पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि राज्य की जर्जर स्वास्थ्य सेवाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब राज्य की सबसे वरिष्ठ राजनेता को दर-दर इलाज के लिए भटकना पड़ा है.
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक के लिखे गढ़वाली गीतों पर बनेगी VIDEO एल्बम, कल से होगी शूटिंग शुरू
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा लिखे हुए गढ़वाली गीतों का वीडियो एल्बम 21 सितंबर यानी कल से शूट होने जा रहा है. निर्देशक गणेश वीरान गढ़वाली गीतों का एल्बम शूट करेंगे.
- सेना के जवान ने 6 घंटे तक किया शीर्षासन, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
भारतीय सेना में जांबाज जय कुमार पवार ने 6 घंटे 6 मिनट शीर्षासन करके एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है. इसी के साथ जय कुमार पवार ने चार घंटे चार मिनट का अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.
- इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ अनुराग रमोला का नाम, ये है वजह
पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड के युवाओं में कला की कोई कमी नहीं है. आज हर क्षेत्र में प्रदेश का युवा अपना नाम रोशन कर रहा है. इसी तर्ज पर देहरादून के रहने वाले दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अनुराग रमोला ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर देश भर में प्रदेश का नाम रोशन किया है.
- कोरोना का खौफ: महिला में कोरोना की पुष्टि होने पर पति का मानसिक संतुलन बिगड़ा
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में उस वक्त कोरोना का खौफ देखने को मिला, जब मुनिकी रेती क्षेत्र में 14 बीघा निवासी एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसकी खबर महिला के पति को मिली. पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही पति ने मानसिक संतुलन खो दिया और अजीबो गरीब हरकतें करने लगा.
- उत्तरकाशी: जिला प्रशासन ने बुलाई मंदिर समिति की बैठक, विधायक भी रहे मौजूद
देवस्थानम प्रबधन विधेयक के विरोध में गंगोत्री धाम में पुरोहितों का धरना जारी है. जिसे देखते हुए रविवार को जिला प्रशासन, देवस्थानम बोर्ड की टीम के सदस्यों और गंगोत्री धाम मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, पुरोहित समाज की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें गंगोत्री विधायक गोपाल रावत भी मौजूद रहे.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
पीएम मोदी आगामी 29 सितंबर को तीन नए एसटीपी प्लांट का लोकार्पण करेंगे. केदारनाथ आपदा में लापता हुए लोगों के सर्च अभियान में चार नरकंकाल मिले हैं. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अनुराग रमोला का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..
top ten