- घायल महिला को आईटीबीपी जवानों ने पहुंचाया अस्पताल, प्रशासन के रवैये से मदद नाराज ग्रामीण
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से लगे माइग्रेशन विलेज लास्पा गाड़ी में एक महिला चट्टान गिरने से 6 दिन पूर्व घायल हो गयी. जिसे 6 दिन बाद आईटीबीपी के जवानों ने स्ट्रेचर पर लादकर 4 किलोमीटर दूर मुनस्यारी तहसील के अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, प्रशासन की उपेक्षा से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है.
- CORONA: उत्तराखंड में टेस्टिंग बैकलॉग बनी समस्या, 14 हजार सैंपल को जांच का इंतजार
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से सरकार की चिंता बढ़ गई हैं. सरकार कोरोना को रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन, संसाधनों की कमी के कारण कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14,566 पहुंच चुका है. जबकि, 10,021 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.
- नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार
गंगनहर पुलिस और ड्रग्स विभाग की सयुक्त टीम ने रुड़की में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली दवाईयां बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
- अल्मोड़ा: BSF जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
चौखुटिया के सिरौली गांव निवासी मृतक बीएसएफ जवान कुंदन आर्या की उनके पैतृक घाट बबलेश्वर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है. बीएसएफ जवान कुंदन आर्या की जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सिरौली लगाया गया. जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जवान के अंतिम दर्शन को गांव समेत आस-पास के भारी संख्या में लोग पहुंचे.
- कोरोना के साथ डेंगू भी मारने लगा डंक, रामनगर में पहला मामला आया सामने
कोरोना के बीच अब डेंगू ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए है. रामनगर में डेंगू का पहला मामला सामने आया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है.
- गर्भवती महिला की मौत का मामला: 'आप' ने दोषी डॉक्टरों पर की कार्रवाई की मांग
सरकारी डॉक्टरों की लापरवाही के कारण शुक्रवार को हुई गर्भवती महिला के मौत का मामला अब गरमाता जा रहा है. विपक्षी दल इस मामले में जहां सरकार को घेरने में लगे हुए है तो वहीं दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं. रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के पास इस मामले को लेकर धरना दिया है.
- पतंजलि का सेल्समैन बनकर दुकानदार को लगाया लाखों का चूना, मामला दर्ज
रुद्रपुर में आयुर्वेद मेडिकल दुकान स्वामी के साथ पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का सेल्समैन बनकर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने ठगी करने वाले एक सख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- स्कूल खुलने के बाद एक्सट्रा क्लास कराएगा शिक्षा विभाग, छुट्टियों में कटौती पर भी हो रहा विचार
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने समाज के हर तबके को पूरी तरह से प्रभावित किया है. आम इंसान से लेकर सरकारी मशीनरी तक को अपनी कार्यशैली में बदलाव करना पड़ रहा है. जिससे कोरोना वायरस से पूरी मजबूती से लड़ा जा सके. इसके साथ ही छात्रों का पठन-पाठन प्रभावित ना हो और जो कोरोना काल में अध्ययन का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने के लिए शिक्षा महकमा कुछ नए स्टेप लेने जा रहा है. जिसके तहत छात्रों की एक्सट्रा क्लास और छुट्टियों को कम करने पर विचार किया जा रहा है.
- वेडिंग इंडस्ट्री का बजा 'बैंड', कारोबारियों का हुआ करोड़ों का नुकसान
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों पर भी पड़ा है. इस बार कोरोना संकट के चलते शादियों में भारी कमी आई है. रामनगर में जहां बीते साल 157 शादियां पंजीकृत हुई थी. वहीं, इस बार केवल 51 शादियां हुई है. वो भी कोविड-19 के नियमों के साथ हुई है. ऐसे में शादी के कारोबार से जुड़े व्यवसायियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. साथ ही बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. जो अब स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं.
- चमोली: भू-धंसाव से जमींदोज हुआ मकान, 20 से अधिक मकानों पर अब भी मंडरा रहा खतरा
गोपेश्वर स्थित हल्दापानी से लगे मोहल्ले का नाम भले ही विकास नगर हो लेकिन यहां पर पानी की निकासी तक की भी व्यवस्था नहीं है. मोहल्ले में भू-धंसाव से हल्दापानी बस्ती पर खतरा मंडराने लगा है. भू-धंसाव एक नवनिर्मित मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया. वहीं, आसपास के 20 से अधिक मकान भी अभी खतरे की जद में हैं. रविवार को चमोली के अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया ने घटना का स्थलीय निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने इसके स्थाई ट्रीटमेंट की आवश्यकता बताई .
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
उत्तराखंड में 14 हजार कोरोना सैंपल को जांच का इंतजार है. बीएसएफ जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है. रामनगर में डेंगू का पहला मामला सामने आया है. पतंजलि का सेल्समैन बनकर एक युवक ने दुकानदार को लाखों का चूना लगाया है. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
top ten