उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - कोरोलिन दवा

हरिद्वार में देश का दूसरा मेडिकल डिवाइस पार्क जल्द तैयार होगा. मसूरी और ऋषिकेश में पर्यटकों की आवाजाही का कांग्रेस ने विरोध किया. कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से सुध नहीं लेने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. अरविंद पांडेय ने हर विकासखंड में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की बात कही है. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten

By

Published : Jul 9, 2020, 7:01 PM IST

  1. हरिद्वार में जल्द तैयार होगा देश का दूसरा मेडिकल डिवाइस पार्क, ये होगी खासियत
    सिडकुल लंबे समय से मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने का काम कर रहा है. जिसके लिए अब तक सिडकुल के अधिकारियों द्वारा दूसरे राज्यों में जाकर स्टडी भी की जा चुकी है. अब स्टडी पूरी होने के बाद जल्द ही हरिद्वार के बीएचईएल में सिडकुल द्वारा हेल्थ उपकरणों के लिए मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जाएगा. जिस पर भारत सरकार से अनुमति मिलने के बाद जल्द काम शुरू हो जाएगा.
  2. अंतरराष्ट्रीय सीमाओं तक सड़कों का जाल बिछा रही BRO, सैन्य सुरक्षा में अहम भूमिका
    भारत मां की सुरक्षा में देश के कई सुरक्षाबलों के सैनिक तैनात हैं. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ऐसा ही एक बल है जो कि देश की सुरक्षा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन का नाम सेना सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में लिया जाता है. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन देश की सेना और आईटीबीपी के साथ भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा में अहम योगदान निभा रही है.
  3. मसूरी और ऋषिकेश में पर्यटकों की आवाजाही का कांग्रेस ने किया विरोध
    जिला प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ मसूरी और ऋषिकेश में पर्यटकों को आने की अनुतमि दे दी है. लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने जिला प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इससे शहर में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं.
  4. कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद प्रशासन ने नहीं ली सुध, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
    डुंडा ब्लॉक के मालती गांव के गीठिया नामे तोक में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में प्रशासन की ओर से मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंचाई जा रही हैं. जिसके कारण गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने जोन के गेट पर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 16 दिनों से उन्हें उनके हालात पर छोड़ दिया गया है. वहीं ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर बीडीओ भी 16 दिन बाद मौके पर पहुंची.
  5. गलवान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए माणा के लिए रवाना हुआ कांग्रेस सेवादल
    गलवान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता माणा बॉर्डर के लिए रवाना हो गए हैं. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सेवादल के कार्यकर्ताओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पूर्व सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पैदल कांग्रेस भवन से गांधी पार्क तक मार्च निकाला.
  6. रुद्रपुर: जलभराव की समस्या को लेकर मेयर ने जनता से मांगी माफी
    शहरवासियों को इस मॉनसून में भी जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिलने वाली है. जब इस बारे में मेयर से बात की गई तो उन्होंने इस सबका कारण लॉकडाउन को बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले मॉनसून में लोगों को जलभराव की समस्या से जरूर निजात मिलेगी.
  7. HRD मंत्री से क्यों नाराज हैं छात्र, जानें आखिर क्या है वजह
    एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एमपीजी कॉलेज मसूरी के बाहर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के बयान की प्रतियां भी जलाई. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में परीक्षाएं आयोजित करवाने का मतलब छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ करना होगा.
  8. कुमाऊं विश्वविद्यालय: पूर्व छात्र नेताओं पर लेखा परीक्षक को जान से मारने की धमकी देने का आरोप
    कुमाऊं विश्वविद्यालय के दो पूर्व छात्र नेताओं पर लेखा परीक्षक को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. इस मामले में कर्मचारियों ने अपना रोष व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर कामकाज ठप रखा. कर्मचारियों ने लेखा परीक्षक को धमकी देने वाले पूर्व छात्रों पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई करने की मांग की है.
  9. शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय बोले- सरकार हर विकासखंड में खोलगी इंग्लिश मीडियम स्कूल
    रदेश के युवा कल्याण एवं पंचायती राज और शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने जिले के ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि और मयाली के इंटर कॉलेज का दौरा किया. उन्होंने हर जगह कॉलेज कैंपस में पौधारोपण भी किया. इस मौके पर अरविंद पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए प्रदेश के सभी विकासखंडों में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त दो-दो अटल उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय बनाएगी. जिनको आगामी सत्र से संचालित किया जाएगा. उन्होंने ब्लाॅक स्तर पर विद्यालयों की स्थापना के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को क्षेत्र के विधायकों और जन प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर अग्रिम कार्रवाई करने को कहा.
  10. सिटी बस संचालकों की विक्रम और ई-रिक्शा ने बढ़ाई परेशानियां, HC जाने की दी चेतावनी
    राजधानी दून में सिटी बसों को दोगुना किराया वसूलने के साथ संचालन की अनुमति तो मिल गई है, लेकिन विक्रम और ई-रिक्शा के डग्गामार वाहनों की वजह से उनकी हालत बदतर हो गई है. ऐसे में उन्हें लॉकडाउन के चलते हुए घाटे से उभरने का मौका तक नहीं मिल पा रहा है. इसी कड़ी में सिटी बस यूनियन ने आरटीओ से मुलाकात एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने कहा है कि टेंपों, विक्रम और ई-रिक्शा से न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कराया जाए. ऐसा नहीं होने पर 10 दिन बाद वो अपनी गाड़ियों को सरेंडर कर देंगे. साथ ही उन्होंने होईकोर्ट जाने की भी चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details