- कैबिनेट बैठक: 21 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹154 करोड़ से अधिक जमा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में मंत्रीमंडल की बैठक हुई. कैबिनेट बैठक में कुल 22 प्रस्ताव रखे गए. जिसमें से एक स्थगित कर दिया गया और 21 पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी.
- CBSE के फैसले को अमल में लाएगा शिक्षा विभाग, पुराने मार्क्स के आधार पर होगा आकलन
उत्तराखंड में अब सीबीएसई की तर्ज पर शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. राज्य में होम क्वारंटाइन और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों की परीक्षा को लेकर महकमे ने बड़ा फैसला किया है. इसके तहत अब छात्रों को पिछले सत्र की परफॉर्मेंस के आधार पर फाइनल ग्रेड दिए जाएंगे.
- खटीमा: बरसाती नाले में बहा किशोर, खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ
उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में 2 दिन से हो रही बरिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तेज बारिश के नदी, नाले और गदेरे उफान पर चल रहे हैं. इसी बीच ओवरफ्लो होकर बह रहे खकरा नाले में कादरी कॉलोनी का 17 साल का किशोर बह गया. जिसका नाम समीर बताया जा रहा है.
- आकाशीय बिजली गिरने से पहले अलर्ट करेगी 'दामिनी'
उत्तराखंड में हर साल मॉनसून कहर बरपाता है. आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हर साल दर्जनों लोगों की मौत होती है, लेकिन अब समय रहते इससे बचा जा सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने हाल ही में इसको लेकर एक एप लॉन्च किया है, जिसके जरिए आमजन को बिजली गिरने के पहले ही पता चल सकेगा कि बिजली कहां और कब गिरने की आशंका है.
- 30 रुपए में 'हर घर गंगा जल', कोरोना काल में आपको भी जाननी चाहिए डाक विभाग की ये स्कीम
ये महीना सावन का है और इस महीने शिव और शिव के जलाभिषेक के लिए गंगा जल का महत्व हर किसी को पता है. ऐसे में भारतीय डाक विभाग की गंगा जल योजना बेहद महत्वपूर्ण साबित सकती है. वो भी तब जब मौजूदा हालातों में कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं भारतीय डाक विभाग की इस खास योजना के बारे में जो पूरे देश में कहीं भी आपको मात्र 30 रुपए में गंगा जल उपलब्ध करवाएगी.
- अब नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, नोडल अधिकारी किये गये नामित
उत्तराखंड में निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने नोडल अधिकारी नामित कर दिये हैं. जिला स्तर पर नामित किए गए इन अधिकारियों का काम हाई कोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करवाना होगा.
- बारात में आई बाधा, मैदान में 'मोर्चा' संभाले दूल्हे राजा
पहाड़ की शादियां अपनी स्थानीय रीति-रिवाजों के लिए देश-दुनिया में विख्यात है. श्रीनगर के लोग इस बारात और शादी के बारे में सालों तक बात करेंगे. क्योंकि जब बारात के रास्ते में बाधा आई तो दूल्हे राजा खुद मैदान में उतरते हुए मोर्चा संभालने लगे.
- बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, गौला नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते कई दिनों से जोरदार बारिश हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाके में दिख रहा है. पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण मैदानी जिलों में बहने वाली नदियां उफान पर है, जिससे इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. गौला नदी में गोला बैराज से दस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके बाद तटवर्ती इलाकों को अलर्ट किया गया है.
- कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने किया पौधरोपण, हरेला पर्व की दी बधाई
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय हरेला कार्यक्रम को लेकर अस्कोट से आराकोट यात्रा के तहत बागेश्वर पहुंचे. दो दिवसीय दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री ने हरेला कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में छायादार और सुगंधित पौधे रोपे. इसके अलावा उन्होंने दो अन्य पौधरोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की.
- दंपति ने खुद की जान को बताया खतरा, मदद के लिए SSP से लगाई गुहार
देहराखास के रहने वाले एक दंपति ने एसएसपी अरुण मोहन जोशी को एक प्रार्थना-पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए मदद का गुहार लगाई है. दंपति ने बताया कि कई दिनों से कुछ लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने एसएसपी को कार्यालय में एक प्रार्थना-पत्र दिया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - मानसून
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 21 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. उत्तराखंड में अब सीबीएसई की तर्ज पर शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. खटीमा में बरसाती नाले में एक किशोर बह गया है. भारतीय डाक विभाग अब 30 रुपये में गंगा जल उपलब्ध कराएगा. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
top ten