- कोरोना से लड़ाई जीतने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचे सतपाल महाराज, कुंभ कार्यों की समीक्षा
कोरोना से जंग जीतने के बाद आज पहली बार उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज हरिद्वार दौरे पर रहे. हरिद्वार पहुंचे सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम पहुंचकर कुंभ मेलाधिकारियों, चारधाम यात्रा और हरिद्वार में प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सतपाल महाराज ने अधिकारियों को हरिद्वार में चल रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये. सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा को सभी तरह के सुरक्षा मानकों के साथ शुरू करने की बात कही.
- 2021 महाकुंभ से पहले संतों की समस्याओं का होगा निदान, दो बड़े काम करेगी सरकार
महाकुंभ 2021 को लेकर उत्तराखंड सरकार अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. महाकुंभ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अखाड़ों के संत समाज भी तमाम परंपराओं और धार्मिक अनुष्ठानों को लेकर एक लंबा इंतजार करते हैं. हरिद्वार महाकुंभ धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. ऐसे में संत समाज एक बार फिर से सरकार को उनके वादे याद दिला रहा है.
- मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अलर्ट पर SDRF, बढ़ाया गया टीमों का दायरा
मौसम विभाग के मुताबिक 4 जुलाई से लेकर 7 जुलाई के बीच उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जिसके बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही एसडीआरफ को भी राज्य के 34 से अधिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में अगले 4 दिन मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने सभी जिलों में एसडीआरएफ को विशेष तौर पर स्वतंत्र रहकर तत्काल रिस्पांस देने के निर्देश दिए हैं.
- REALITY CHECK: राजधानी में दवाइयों के दावों की 'हकीकत', सरकार के 'बीमार आदेश' का कैसे हो इलाज ?
कोरोना वायरस संकट के बीच उत्तराखंड में कुछ दवाइयों की बिक्री सशर्त की गयी है. जिनमें सर्दी, जुखाम और बुखार की दवाइयों को शामिल किया गया है. राज्य में बिना डॉक्टर्स की सलाह या फिर बिना पर्चे के सर्दी, बुखार, जुखाम की सामान्य दवाइयों को बेचने पर रोक लगाई गई है.
- कांग्रेस ने साइकिल पर सवार होकर किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग
कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर विधानसभा में साइकिल पर सवार होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने बढ़ती मंहगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
- कुलदीप हत्याकांड: ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर बोला हमला, गांव में पुलिसबल तैनात
ग्राम बरखेड़ी में कुलदीप सिंह हत्याकांड खुलासे के बाद शनिवार को गांव में उस वक्त तनाव व्याप्त हो गया, जब कुलदीप की हत्या में प्रेमिका के साथ शामिल उसके पुरुष मित्र के घर ग्रामीणों ने धावा बोलकर तोड़फोड़ कर दी. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंच गई. जिसके बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया. वहीं घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
- बदरीनाथ: 'बदरीश प्रसाद' पर भी कोरोना का प्रभाव, प्रसाद नहीं बिकने से लाखों का नुकसान
लंबे असमंजस और ऊहापोह के बाद आखिरकार चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. लेकिन कोरोना का असर बदरीनाथ धाम में बिकने वाले बदरीश प्रसाद की बिक्री पर भी पड़ा है. इस साल कोरोना संकट के चलते चारधाम यात्रा ठीक तरीके से नहीं चलने के कारण महिला स्वयं सहायता समूहों को लाखों का नुकसान हुआ है. स्थानीय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा चौलाई के लड्डू प्रसाद के रूप में बनाया जाता है. लेकिन लड्डू की बिक्री नहीं होने के कारण इन महिलाओं को लाखों का नुकसान हुआ है.
- बदहाल सड़क को लेकर कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा, फावड़ा-कुदाल लेकर भरे गड्ढे
धर्मनगरी में सड़कों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. शहर भर में सड़कें तो खोद दी गई हैं, लेकिन उन्हें भरा नहीं गया है. जिससे सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. ऐसे में आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. जिसे लेकर अब कांग्रेस भी सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेसियों ने फावड़ा-कुदाल से सड़कों पर बने गड्ढे भरे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
- BJP नेता ने MV एक्ट की उड़ाई धज्जियां, नंबर की जगह लिखवाया 'जय मोदी-जय योगी'
बीजेपी नेता सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है. जहां बीजेपी नेता ने अपनी कार में नंबर प्लेट की जगह 'जय मोदी-जय योगी' लिख रखा है. दरअसल, हल्द्वानी ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान यूपी के झांसी से आई एक कार को रोका.
- हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मिले होटल व्यापारी, टैक्स माफी की मांग
कोरोना के कारण आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हरिद्वार के होटल कारोबारियों ने टैक्स में छूट की मांग को लेकर आज शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मिले हैं, इस दौरान होटल कारोबारियों ने मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने टैक्स माफ करने की मांग की है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - कोरोलिन दवा
कोरोना से लड़ाई जीतने के बाद सतपाल महाराज पहली बार हरिद्वार पहुंचे. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद SDRF अलर्ट पर है. कुलदीप हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर हमला बोला है. कांग्रेसियों ने फावड़े-कुदाल लेकर गड्ढे भरे हैं. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten