उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने पूर्व सीएम हरीश रावत का शुक्रिया अदा किया है. हरीश रावत ने हल जोतने से चर्चा में आई प्रिया से मुलाकात की है. कांग्रेस पार्षद की शिकायत पर विधायक ठुकराल के भाई पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उत्तरकाशी में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top news
top news

By

Published : Jul 2, 2020, 7:00 PM IST

  1. राजनीति में सब जायजः सीएम त्रिवेंद्र ने हरदा का किया धन्यवाद, साथ मिलकर चलने का दिया संकेत
    उत्तराखंड में राजनीति की दो धुरियां अब एक साथ मिलकर चलने का संकेत दे रही हैं. जुबानी तीरों के बाद अब दोनों एक-दूसरे का सहयोग देने पर भी विचार कर रहे हैं. शायद यही कारण है कि पहले हरदा ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह के विरोध न करने के अनुरोध को माना और अब सीएम भी हरदा का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
  2. हल जोतने से चर्चा में आई प्रिया से मिलने पहुंचे हरीश रावत, निभाया अपना वादा
    खेतों में हल जोतने के बाद सोशल मीडिया से चर्चा में आई विकासखण्ड जौनपुर के गैड गांव की प्रिया पंवार से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे. गैड गांव पहुंचे हरदा को प्रिया के पिता और शिक्षक सूर्य प्रताप पंवार ने पहाड़ी अनाज भेंट किया. इस दौरान हरदा ने प्रिया के साथ घर से कामों जैसे मट्ठा बनाना इत्यादि में हाथ बंटाया. दरअसल, कुछ दिन पहले प्रिया ने एक पत्र के माध्यम से हरीश रावत को उनके गांव आने का न्योता दिया था, जिसे हरदा ने आज पूरा किया.
  3. कांग्रेस पार्षद की शिकायत पर विधायक ठुकराल के भाई पर मुकदमा दर्ज
    बीजेपी में दबंग विधायक राजकुमार ठुकराल के भाई के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में गाली-गलौज और धमकी के मामले में धारा 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. कांग्रेस पार्षद की तहरीर पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में विधायक के भाई संजय ठुकराल ने भी कांग्रेस पार्षद के बेटे पर भी मुकदमा दर्ज कराया है.
  4. सांसद प्रदीप टम्टा ने केंद्र और राज्य सरकार बोला हमला, कहा- जनता से किया विश्वासघात
    हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए नवंबर माह तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांटने की बात कही थी. जिस पर अब राजनीति गर्माने लगी है. राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने इस मामले में केंद्र की भाजपा सरकार को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि सरकार बिहार में होने वाले विधानसभी चुनाव को प्रभावित करने के लिए ऐसा कदम उठा रही है. जबकि, राज्य सरकार लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेसियों के ऊपर दमनात्मक कार्रवाई कर उनके खिलाफ मुकदमे ठोक रही है.
  5. कोरोना: उत्तरकाशी में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा, DM ने जताई चिंता
    उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले दिनों कुछ कोरोना पॉजिटिव केस ऐसे आये हैं, जिनकी किसी भी प्रकार की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. तो साथ ही उत्तरकाशी जनपद में अब तक कोरोना से एक मौत हो चुकी है. कोरोना से मौत हुई शख्स की भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी, लेकिन उनके परिवार में भी 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
  6. रेखा आर्य ने अधिकारियों की ली बैठक, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर हुई चर्चा
    महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने आज विधानसभा में संबंधित विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान एकल महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर दिया गया. साथ ही प्रदेश की तेजाब पीड़ित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के विषय में चर्चा की गई.
  7. फिर टल सकती हैं नीट और जेईई परीक्षाएं, निशंक ने दिए निर्देश
    भारत में कोरोना संक्रमण के मामले औसतन 15,000 प्रतिदिन की संख्या से बढ़ रहे हैं. शिक्षा क्षेत्र पर इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है. मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए दो महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाएं नीट और जेईई (मेंस) की तिथी भी कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी है. एक बार फिर इन परीक्षाओं के टलने की संभावना है.
  8. उत्तराखंडः कोरोना को लेकर राहत की खबर, सूबे में 562 एक्टिव केस
    उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर थोड़ी राहत की खबर है. प्रदेश में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है. जिससे अब सूबे में 562 एक्टिव केस ही बचे हैं. हालांकि, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2,947 पहुंच चुकी है. जबकि, 41 लोग जान भी गंवा चुके हैं.
  9. ऋषिकेश: वाहवाही लूटने के चक्कर में नगर निगम की हो गई फजीहत, चर्चाओं का बाजार गर्म
    नगर निगम ऋषिकेश की करतूत से पूरा शहर शर्मशार होता दिख रहा है. बाबा साहेब अंबेडकर चौक के पुनर्निर्माण में पहले तो होर्डिंग पर एक जनप्रतिनिधि ने खुद की फोटो को बड़ा दिखाया. इसके बाद चौक पर टाइल्स से तिरंगा बना दिया गया. इसे राष्ट्रध्वज का अपमान बताया गया. मामला बढ़ा तो आनन-फानन में टाइल्स को उखड़वाए गए. लेकिन जिम्मेदार सरकारी नुमाइंदे भी रसूख के आगे बेबस नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि अभी तक इस मामले में किसी के भी खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई.
  10. उत्तराखंड परिवहन आयुक्त कार्यालय का फैसला, वाहन स्वामियों से नहीं लिया जाएगा विलंब शुल्क
    जो वाहन स्वामी लॉकडाउन के दौरान मोटरयान कर का भुगतान नहीं कर पाए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड परिवहन आयुक्त कार्यालय से ऐसे वाहन स्वामियों को बड़ी राहत दी गई है. जो वाहन स्वामी निर्धारित अवधि में मोटरयान कर का भुगतान नहीं कर पाए हैं, उनका विलंब शुल्क पूरी तरह से माफ कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details