- योगगुरु बाबा रामदेव बोले- चीन का दूसरा नाम ही 'महामारी'
योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि की कोरोनिल दवा विवाद को लेकर सफाई दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबा रामदेव ने चीन और नेपाल पर भी जमकर हमला बोला. योगगुरु बाबा रामदेव ने नेपाल और चीन के साथ भारत के संबंधों पर तीखा प्रहार करते हुए चीन को धोखेबाज और जाहिल देश बताया. उन्होंने कहा चीन कभी भी हमारा दोस्त नहीं हो सकता, जबकि नेपाल से हमारा राम और कृष्ण के समय से ही स्वाभाविक और परंपरागत मित्र है.
- विवादों से रहा सुधीर कुमार मक्कड़ का गहरा नाता, हिस्ट्रीशीटर से बने थे गोल्डन बाबा
वैसे तो भारत देश में कई जाने-माने साधु हैं. लेकिन गोल्डन बाबा अपनी एक अलग ही पहचान रखते थे. एक अलग ही जलवा हुआ करता था गोल्डन बाबा का. बहुत कम लोग जानते थे कि उनका असली ना सुधीर कुमार मक्कड़ था. पूर्वी दिल्ली स्थित गांधी नगर के रहने वाले सुधीर कुमार मक्कड़ उर्फ गोल्डन बाबा ने लंबी बीमारी के बाद दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. आज हम गोल्डन बाबा के कुछ अनछुए पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं.
- जूना अखाड़े की साध्वी कंचन गिरी बोलीं- गोल्डन बाबा की हो जल या आश्रम समाधि
गोल्डन बाबा की मौत के बाद इस बात को लेकर विवाद हो गया है कि उनका अंतिम संस्कार कैसे किया जाए. इस मामले में ईटीवी भारत की टीम ने जूना अखाड़े की श्रीमहंत साध्वी कंचन गिरि से बात की. उनका कहना है कि संत समाज के व्यक्ति के निधन के बाद उन्हें जल समाधि दी जाती है या फिर आश्रम में ही उनको समाधि दी जाती है.
- BJP विधायक को कर्णवाल का सर नेम जोड़ना नहीं उतर रहा गले, सुरेश राठौर ने साधा निशाना
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की ओर से अपने नाम के आगे 'चमार साहब' जोड़ना बीजेपी के कई विधायकों के गले नहीं उतर रहा है. जिसमें ज्वालापुर के बीजेपी विधायक सुरेश राठौर भी शामिल हैं. उन्होंने देशराज कर्णवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें विवादों में रहने की आदत हो गई है. इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है.
- अनलॉक 2: पहले दिन 56 श्रद्धालुओं ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन
उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा आज (एक जुलाई) से उत्तराखंड वासियों के लिए शुरू हो गई है. इस सीजन में कपाट खुलने के करीब 46 दिनों बाद बदरीनाथ धाम भक्तों से गुलजार हुआ. पहले दिन 56 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहले दिन बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु भी काफी उत्साहित दिखाई दिए. तीर्थयात्रियों ने कहा कि भीड़ कम होने से भगवान के दर्शन आसानी से हो पा रहे हैं.
- पौड़ी: BJP विधायक ने लॉकडाउन नियमों का किया उल्लंघन, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से शिकायत कर भाजपा विधायक मुकेश कोली द्वारा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेसियों का कहना है कि बीते 30 जून को भाजपा विधायक मुकेश कोली द्वारा कोट ब्लॉक में बहुउद्देश्यीय सड़क का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास के दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया गया है.
- चारधाम यात्रा 2020: गंगोत्री धाम के पुजारियों को सता रहा कोरोना का डर, कही ये बात
प्रदेश सरकार ने बुधवार से चारधाम यात्रा प्रदेशवासियों के लिए शुरू कर दी है. लेकिन अनलॉक 2 में भी कोरोना सक्रमण के भय के चलते गंगोत्री यमुनोत्री धाम में सन्नाटा पसरा रहा. गंगोत्री धाम मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार की इस प्रकार के निर्णयों से छवि धूमिल हो रही है. साथ ही कहा कि अगर यात्रा के खुलने से चारों धामों में पुरोहित कोरोना संक्रमित हो गया तो धामों के कपाट बंद होने जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी.
- पंतनगर कृषि विवि के 1800 कर्मचारियों पर लटकी तलवार, धरने पर बैठे विधायक
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में बजट के अभाव के चलते 1800 कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है. जिसके विरोध में स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला कुलपति दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे. इस दौरान उन्होंने विवि के अधिकारियों पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया है. हालांकि, कुलपति ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास भी किया, लेकिन विधायक धरने पर डटे रहे. वहीं, उन्होंने किसी भी कर्मचारी को न निकालने की मांग की.
- सैलानियों के लिए बंद हुआ कॉर्बेट का बिजरानी जोन
बरसात के मौसम को देखते हुए कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन को 30 जून से सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है. बरसात के दिनों में पार्क की सड़कें खराब हो जाती हैं, नदी-नालों के उफान पर होते हैं, जिसे देखते हुए पार्क प्रशासन ने ये फैसला लिया है. वहीं, बात अगर राजस्व की करें तो अनलॉक 1 के बाद अभी तक कॉर्बेट पार्क को अकेले बिजरानी जोन से 86,400 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
- कभी देखा है हाथियों को सीढ़ियां चढ़ते? देखिये CCTV में कैद हुईं तस्वीरें
क्या आपने कभी हाथियों को सीढ़ियां चढ़ते देखा है? इस सवाल का जवाब न ही होगा, लेकिन रामनगर में गजराज सीढ़ियों पर चढ़ते देखे गए हैं. प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर की सीढ़ियों पर हाथियों के चढ़ने का वीडियो सामने आया है. जहां मंदिर को जाने वाले पुल की सीढ़ियों पर हाथी चढ़ते नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - कोरोलिन दवा
बाबा रामदेव ने पतंजलि की कोरोनिल दवा विवाद को लेकर सफाई दी है. जूना अखाड़े की श्रीमहंत साध्वी कंचन गिरि ने गोल्डन बाबा की जल या आश्रम समाधि करने की बात कही है. वहीं, अनलॉक-2,0 में अनुमति मिलने के बाद पहले दिन 56 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. कॉर्बेट का बिजरानी जोन सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten