- पिथौरागढ़: भारत को चीन से जोड़ने वाला वैली ब्रिज 5 दिन में बनकर तैयार
बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) ने कड़ी मशक्कत के बाद मुनस्यारी में टूटा वैली ब्रिज फिर बनकर तैयार हो गया है. चीन सीमा को जोड़ने वाले मुनस्यारी-मिलम मोटरमार्ग पर बीआरओ ने 5 दिन के भीतर नया पुल तैयार कर लिया है. सैनरगाड़ नदी पर बना पुल 22 जून को ओवरलोडिंग ट्रक के गुजरने से टूट गया था, जिसकी वजह से चीन सीमा से संपर्क कट गया था.
- आत्मनिर्भर भारत योजना में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार, MSME के लिए 1835 करोड़ रुपये स्वीकृत
देश में एमएसएमई सेक्टर को बढ़ाने के लिए आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देशभर के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान ग्लोबल एलाइंस फॉर मास एंटरप्रेन्योरशिप की नेशनल टास्क फोर्स की रिपोर्ट का विमोचन भी किया गया. उत्तराखंड में आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत एमएसएमई की बात करें तो 34,671 पात्रों को 1067 करोड़ रुपये वितरित भी किया जा चुका है. जबकि, आत्मनिर्भर योजना में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार है.
- विधानसभा की दीवारों पर नंदा देवी राजजात यात्रा, जानिए विशेषता
उत्तराखंड की नंदा देवी राजजात धार्मिक यात्रा ही नहीं बल्कि लोगों को प्रकृति का नजदीकी से साक्षत्कार करने का मौका भी मिलता है. देश-विदेश के लोग जिसकी पौराणिक और सांस्कृतिक विरासत को देखने के लिए हमेशा लालायित रहते हैं. यात्रा के हर पड़ाव का अपना ऐतिहासिक महत्व है. उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड विधानसभा भवन के बाहरी दीवारों पर नंदादेवी राजजात यात्रा को उकेरा गया है. दीवारों पर उकेरी गई इस कलाचित्र का लोकार्पण सोमवार को विधानसभा स्पीकर करेंगे.
- देहरादून: फर्जी RTO ट्रांसफर मामले में SIT का गठन, सख्त कार्रवाई के निर्देश
आरटीओ कार्यालय में फर्जी ट्रांसफर आदेश मामले में देहरादून डीआईजी ने मामले का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया है. देहरादून सीओ सिटी शेखर सुयाल के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी टीम पूरे मामलों की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी.
- CM के दावों के उलट ई-कलेक्ट्रेट की कार्यप्रणाली, भटक रहे लोग
कलेक्ट्रेट को ई-कलेक्ट्रेट में तब्दील करने के फैसले की खूब सराहना की गई. उस दौरान कहा गया कि अब लोगों को कलेक्ट्रेट में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. पूरा कलेक्ट्रेट ऑनलाइन हो गया है और लोगों को घर बैठे ही सुविधाएं मिल जाएंगी. लेकिन हकीकत इसके उलट है.
- उत्तराखंड सरकार ने दी बड़ी राहत, अब रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें, शनिवार-रविवार को नहीं होगी बंदी
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच त्रिवेंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आम लोगों को राहत देते हुए रात 8 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश दिया है. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को भी बाजार खोलने के निर्देश सरकार ने जारी किया है. वहीं, मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को सुबह 5 बजे घरों से निकलने की अनुमति दी गई है.
- कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
कोरोना वायरस के मद्देनजर कावंड़ यात्रा निरस्त होने के बाद हरिद्वार कुंभ पर भी संशय बना हुआ है. महाकुंभ 2021 को लेकर उत्तराखंड सरकार की तैयारियां तेज गति से चल रही है. हरिद्वार के मेला क्षेत्र में स्थायी और अस्थायी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. साधु-संतों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की हुई बैठक में तय समय पर कुंभ कराए जाने का निर्णय लिया गया था. इसके साथ ही जरूरत के हिसाब से तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए भी निर्णय लेने पर सहमति बनी थी. ऐसे में अगले साल कोरोना वायरस की स्थिति ही महाकुंभ मेला के स्वरूप को तय करेगा.
- AIIMS ऋषिकेश में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अस्पताल की जूनियर रेजिडेंट भी शामिल
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (एम्स) ऋषिकेश में बीते 24 घंटे के भीतर 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एम्स का एक जूनियर रेजिडेंट भी शामिल है.
- हर्षिल में वॉल पेंटिंग बनाकर गलवान में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
उत्तरकाशी जिले में चीन सीमा से लगे उपला टकनौर के सीमांत गांव हर्षिल में गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को अनूठी श्रद्धांजलि दी गई. ग्रामीणों ने ग्राम सभा की दीवारों पर शहीदों की याद में वॉल पेंटिंग बनाई है.
- रुद्रपुर: बैठक में सोशल- डिस्टेंसिंग का नहीं किया गया पालन, पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
रुद्रपुर में पंजाबी महासभा की बैठक में पदाधिकारियों ने सोशल-डिस्टेंसिंग और मास्क न पहनने का मामला सामने आया है. बैठक का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वहीं मामले में पुलिस बचती हुई नजर आ रही है. साथ ही मामला संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
पिथौरागढ़ में भारत को चीन से जोड़ने वाला वैली ब्रिज 5 दिन में बनकर तैयार हो गया है. आत्मनिर्भर भारत योजना में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार हो गया है. फर्जी RTO ट्रांसफर मामले में SIT का गठन किया गया है. AIIMS ऋषिकेश में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten