उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें@7PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के वितरण के संदर्भ में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी जानकारी दी. वहीं, राज्य सरकार ने एक्साइज एक्ट में बड़ी तब्दीली की है. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top 10
uttarakhand top 10

By

Published : May 15, 2020, 7:00 PM IST

  • आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन किया जाएगा : निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार द्वारा जारी 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के वितरण के संदर्भ में लगातार तीसरे दिन भी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन किया जाएगा. साथ ही कृषि व फिशरी सहित कई क्षेत्रों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की.

  • उत्तराखंड आबकारी अधिनियम में बड़ा बदलाव

लॉकडाउन में शराब की दुकानों के खुलने की छूट के बाद अब राज्य सरकार ने शराब को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने एक्साइज एक्ट में बड़ी तब्दीली की है. नए नियम के मुताबिक, अब कोई भी व्यक्ति नियत मात्रा में शराब सशर्त राज्य में कहीं भी ले जा सकता है. शर्त यह है कि उसके पास इसका बिल होना जरूरी है.

  • वैश्विक महामारी के खात्मे के लिए चारों धाम में प्रार्थना

भगवान बदरी विशाल के कपाट आज सुबह पूरे विधि-विधान के साथ खोल दिए गये हैं. इससे पहले गंगोत्री, यमुनोत्री और केदार धाम के भी कपाट खुल चुके हैं. ऐसे में कोविड-19 की वैश्विक महामारी को खत्म करने के लिए चारों धामों में विशेष प्रार्थना की जा रही है.

  • 'कड़कनाथ' दूर करेगा 'कड़की', प्रवासियों के लिए प्लान तैयार

लॉकडाउन के बाद पौड़ी जनपद में हजारों की संख्या में प्रवासी घर लौट रहे हैं. ऐसे में पौड़ी जिला प्रशासन की ओर से अब इन लोगों को विभिन्न माध्यमों से रोजगार देने की शुरुआत की जा रही है. पोल्ट्री के क्षेत्र में लोगों को बेहतर रोजगार देने के लिए नई शुरुआत की जा रही है, जिसमें कड़कनाथ (मुर्गे) की नस्ल को बढ़ावा दिया जाएगा.

  • रोजगार के लिए सड़क पर खड़े होने लगे मजदूर, पुलिस का बढ़ा सिरदर्द

देशव्यापी लॉकडाउन को 50 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. ऐसे में बेरोजगार हो चुके मजदूरों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है. रोजगार की तलाश में मजदूर सड़कों पर इकट्ठा होने लगे हैं. अब पुलिस के लिए इन्हें संभालन मुश्किल हो सकता है. देहरादून में भी हरिद्वार बाइपास पर गुरुवार को अचानक मजदूरों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें समझाया.

  • मसूरी के इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन के लिए जगह नहीं

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां नाकाफी नजर आ रही हैं. ऐसे में ऐसे में अगर मसूरी में कोरोना पॉजिटिव केस आता है तो उसके लिए मसूरी स्वास्थ विभाग के पास कोई इंतजाम नहीं हैं. कोरोना पॉजिटिव के साथ उसके संपर्क में आए लोगों को इंस्टिट्यूशन क्वॉरेंटाइन करने की भी जगह नहीं है.

  • रुद्रपुर में किशोरी के अपहरण मामले में कोतवाल समेत 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

उधम सिंह नगर में किशोरी के अपहरण मामले में एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने कार्रवाई करते हुए बाजपुर कोतवाल एनबी भट्ट को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही बन्ना खेड़ा चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल को लाइन हाजिर और मुंशी बलवंत को निलंबित किया है. इसके साथ ही मामले की जांच एडिशनल एसपी काशीपुर को सौंपी गई है. इस कार्रवाई के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

  • मसूरी के लोगों का आरोप, सैनेटाइजर के नाम पर पानी छिड़क रहा निगम

मसूरी में बूचड़खाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है. जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने बूचड़खाना इलाके को सैनेटाइज करना शुरू कर दिया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम सैनेटाइजर के नाम पर सिर्फ पानी छिड़क रहा है.

  • क्वारंटीन सेंटर का कमाल, सोशल मीडिया में मचा धमाल

कोरोना संकटकाल में दूसरे शहरों में रह रहे प्रवासी लगातार अपने घर गांवों की ओर रुख कर रहे हैं. राज्य सरकार के साथ तमाम समाजसेवी संगठन दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों, मजदूरों की वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं. हालातों को हराकर विकट परिस्थितियों में घर पहुंच रहे प्रवासी अपने-अपने तरीके से वापसी का इजहार भी कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौर में जहां दर्द, मजबूरी, भूख की लाखों तस्वीरें सोशल मीडिया में तैर रही हैं वहीं टिहरी जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो मन को सुकून देने वाली है.

  • नौसर गांव में शॉर्ट-सर्किट से आग, कई मवेशी जलकर खाक

खटीमा में यूपी बॉर्डर से सटे नौसर गांव में अचानक शार्ट-सर्किट से आग लग गई. आग से एक आवासीय मकान जलकर राख हो गया. आग की चपेट में एक गौशाला भी आ गयी, जिसमें कुछ मवेशी भी जिंदा जल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details