उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - आज की दस बड़ी खबरें

कोरोना संक्रमण के कारण नैनीताल हाईकोर्ट में बेहद अहम मामलों की ऑनलाइन सुनवाई चल रही थी. लेकिन अब दोबारा से सुनवाई की पुरानी प्रक्रिया का बहाल कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जब तक अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो जाता है, तब तक वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. ईटीवी भारत के संवाददाता मीर फरहत ने उमर अब्दुल्ला से विशेष बातचीत की.

top news
top news

By

Published : Dec 24, 2020, 8:59 PM IST

1-जरूरी खबर: नए साल पर नैनीताल हाईकोर्ट में ऑनलाइन नहीं फेस टू फेस सुनवाई

कोरोना संक्रमण के कारण नैनीताल हाईकोर्ट में बेहद अहम मामलों की ऑनलाइन सुनवाई चल रही थी. लेकिन अब दोबारा से सुनवाई की पुरानी प्रक्रिया का बहाल कर दिया है.

2-जब तक अनुच्छेद 370 बहाल नहीं होगा, चुनाव नहीं लड़ूंगा : उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जब तक अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो जाता है, तब तक वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. ईटीवी भारत के संवाददाता मीर फरहत ने उमर अब्दुल्ला से विशेष बातचीत की.

3-कृषि कानून पर रामदेव ने किया सरकार का बचाव, आंदोलन को बताया तरक्की में रोड़ा

यूपी के सहारनपुर में गुरुवार को बाबा रामदेव पतंजलि स्टोर का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान किसानों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अब अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए.

4-उत्तराखंड में कोरोनाः गुरुवार को मिले 436 नए केस, 11 की मौत

प्रदेश में अभी 5331 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 88,376 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 11 लोगों की मौत हुई है.

5-अनुपूरक बजट के साथ विधानसभा में पास हुए 6 विधेयक, जानिए और क्या हुआ

संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि इस सत्र में विपक्ष की तैयारियां बेहद कम थीं. विपक्ष अधूरे होमवर्क के साथ सदन में आया था. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने तमाम मुद्दे सदन में उठाए लेकिन किसी में भी तथ्यात्मक पहलू सामने नहीं आये.

6-देहरादून पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सर्व समाज को एकजुट करने पर दिया जोर

आज भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम देहरादून पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी विधानमंडल दल के सदस्यों से मुलाकात की.

7-अब आयुर्वेद चिकित्सक और योगा इंस्ट्रक्टर भी सीखेंगे विदेशी भाषाएं

उत्तराखंड में योग को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, इस कड़ी में इस बार आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने एक अहम कदम उठाया है. आयुर्वेद विश्वविद्यालय अब अलग-अलग कई कोर्स शुरू करने जा रहा है.

8-राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य देसाई पहुंची हरिद्वार, सखी वन स्टॉप सेंटर को लेकर की बैठक

वन स्टॉप सेंटर (सखी) के अंतगर्त सभी प्रकार की हिंसा से पीड़िता महिलाओं और बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रम, पुलिस-डेस्क, विधि सहायत, चिकित्स एवं काउन्सलिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.

9-7 साल से फरार चल रहा हत्यारोपी नोएडा से गिरफ्तार

लक्सर पुलिस न अपने खुफिया तंत्र का इस्तेमाल करते हुए सात साल से फरार चल रहे हत्यारोपी को नोएडा से गिरप्तार कर लिया है. ये आरोपी यहां कई समय से अंडे की ठेली लगाकार जीवन यापन कर रहा था.

10-अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत

रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक भी ट्रैक्टर चालक बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details