उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - आज की बड़ी खबरें

कृषि कानूनों के विरोध में 29 दिनों से किसान आंदोलन जारी है. इस मुद्दे को हल करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 40 किसान संगठनों को पत्र लिखा है. सरकार ने कहा कि एमएसपी पर लिखित में आश्वासन देने के लिए तैयार है. इसके साथ ही अगले दौर की वार्ता के लिए भी तैयार किया. प्रदेश में अभी 5331 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 88,376 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 11 लोगों की मौत हुई है.

top news
top news

By

Published : Dec 24, 2020, 6:59 PM IST

1-सरकार ने किसान संगठनों को बातचीत का न्योता भेजा

कृषि कानूनों के विरोध में 29 दिनों से किसान आंदोलन जारी है. इस मुद्दे को हल करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 40 किसान संगठनों को पत्र लिखा है. सरकार ने कहा कि एमएसपी पर लिखित में आश्वासन देने के लिए तैयार है. इसके साथ ही अगले दौर की वार्ता के लिए भी तैयार किया.

2-उत्तराखंड में कोरोनाः गुरुवार को मिले 436 नए केस, 11 की मौत

प्रदेश में अभी 5331 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 88,376 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 11 लोगों की मौत हुई है.

3-हरिद्वार महाकुंभ 2021: फर्जी संतों की लिस्ट सरकार को सौंपेगा अखाड़ा परिषद

2010 के कुंभ में फर्जी संतों को लेकर काफी बवाल हुआ था. जिसके बाद अखाड़ा परिषद ने एक बैठक में निर्णय लेकर फर्जी संतों की लिस्ट जारी की थी. उसी के आधार पर हरिद्वार महाकुंभ के भी फर्जी संतों की नो एंट्री के लिए आखिल भारतीय अखाड़ा परिषद इन नामों की एक लिस्ट राज्य सरकार को देगा.

4-पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, CM त्रिवेंद्र ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती इस बार सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने सुशासन की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी.

5-मासूम को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग, SSP और परिजनों ने की अपील

हरिद्वार की मासूम को न्याय दिलाने के लिए प्रदेशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग लगातार उग्र होकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. हरिद्वार के एसएसपी और पीड़ित परिवार ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है.

6-देवभूमि उत्तराखंड को नशे से बचाने के लिए मित्र पुलिस ने चलाई मुहिम

देवभूमि उत्तराखंड के युवाओं को नशे के बचाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने एक मुहिम शुरू की है, जिसके तहत प्रदेश भर में पुलिस अधिकारी स्कूलों और कॉलेजों में जाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

7-6 विधेयक और अनुपूरक बजट पास होने के साथ विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त, जानिए और क्या हुआ

संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि इस सत्र में विपक्ष की तैयारियां बेहद कम थीं. विपक्ष अधूरे होमवर्क के साथ सदन में आया था. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने तमाम मुद्दे सदन में उठाए लेकिन किसी में भी तथ्यात्मक पहलू सामने नहीं आये.

8-डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए महेश नेगी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

कोर्ट के आदेश के बाद भी आज भाजपा विधायक महेश नेगी न्यायालय में पेश नहीं हुए. उनके वकील ने बताया कि वे स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण कोर्ट नहीं पहुंच सके. मामले में अब विधायक महेश नेगी को 11 जनवरी की तारीख मिली है.

9-आपसी रंजिश के चलते घर में घुसकर हमला, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लक्सर के गांव महरौली निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पहुंचकर चार व्यक्तियों को नामजद कर रंजिश वश घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी, गाली-गलौज, लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी थी.

10-एक बार फिर आंदोलन की राह पर रोडवेज कर्मचारी, एमडी को सौंपा ज्ञापन

अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी एक बार फिर उग्र नजर आ रहे हैं. दरअसल, रोडवेज प्रबंधन ने आश्वासन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की, जिसे लेकर वह नाराज हैं और रोडवेज एमडी को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रावई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details