1- उत्तराखंड में कोरोनाः शनिवार को मिले 584 नए केस, 9 लोगों की मौत
भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 584 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 85,853 पहुंच गया है. जबकि 76,770 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1408 लोगों की जान जा चुकी है.
2- उत्तराखंड की बेटी दिल्ली में बनेगी जज, पीसीएस-जे परीक्षा में हासिल की दूसरी रैंक
उत्तराखंड की बेटी कात्यायनी शर्मा कंडवाल ने दिल्ली पीसीएस जे-2019 की परीक्षा पास की है. सामान्य वर्ग से वरीयता सूची में दूसरी रैंक हासिल कर कात्यायनी शर्मा ने प्रदेश का नाम रौशन किया है. कात्यायनी मूल रूप से पौड़ी जिले के मरोड़ा गांव की रहने वाली है.
3- हाय सर्दी! काशीपुर में एक की मौत, केदारनाथ में 6 फीट तक जमी बर्फ
प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप काफी बढ़ गया है. दोपहर के वक्त भी लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. काशीपर में बीती रात एक बीमार साधु की ठंड की वजह से मौत हो गई. केदारनाथ धाम में बर्फबारी का आलम ये है कि यहां 6 फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है. तापमान माइनस 7 डिग्री तक पहुंच चुका है. क्योंकि धाम के कपाट इस वक्त बंद हैं. इसलिए धाम की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी सप्ताह में एक दिन धाम पहुंच रहे हैं. उधर, कुमाऊं के मैदानी इलाकों में भी ठंड का कहर बरकरार है. लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
4-लापरवाही पर नपा ISBT चौकी प्रभारी, डीजीपी के आदेश पर लाइन हाजिर
युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट न लिखने पर डीजीपी अशोक कुमार ने चौकी प्रभारी नवीन भंडारी के खिलाफ एक्शन लिया है. डीजीपी के आदेश पर एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है.
5- एजुकेशन कॉन्क्लेव का हिस्सा बने सिसोदिया, बताया- उत्तराखंड में शिक्षा पर कैसा होना चाहिए काम
इन दिनों उत्तराखंड में डेरा जमाए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने देहरादून में एक एजुकेशन कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने देश की शिक्षा नीति को लेकर अपने विचार रखे, साथ ही ये भी बताया कि उत्तराखंड में शिक्षा कैसी होनी चाहिए.