6- ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर मीडिया की एंट्री बैन
रेलवे ने ऋषिकेश में मीडिया की वीआईपी मूवमेंट के दौरान स्टेशन कैंपस में एंट्री से तौबा कर ली है. वीआईपी के आने पर प्रभारी निरीक्षक से मीडिया कर्मियों को प्रवेश न देने के लिए कहा गया है. सिर्फ इतना ही नहीं, अन्य व्यक्तियों के आने पर भी रेलवे प्रशासन ने पाबंदी लगा दी है.
7- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कचहरी रोड स्थित शहीद स्मारक में पहुंचकर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री दिल्ली मनीष सिसोदिया आज हरिद्वार से देहरादून पहुंचे, जहां जगह-जगह आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया का भव्य स्वागत किया.
8- कुंभ मेले में आंचल डेयरी लगाएगा अपने 12 मिल्क बूथ
15 फरवरी से 15 अप्रैल तक हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन किया जाना है. ऐसे में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मिल्क बूथ के माध्यम से दूध, दही के साथ इस बार आंचल ब्रांड के रसगुल्ले, गुलाब जामुन, छेना खीर, राजभोग, चमचम, चॉकलेट और बाल मिठाई भी उपलब्ध होगी. आंचल डेरी पूरे मेला क्षेत्र में 12 मिल्क बूथ पार्लर खोलने जा रहा है, जिससे कि श्रद्धालुओं को दूध, दही के साथ-साथ आंचल की मिठाइयां उपलब्ध हो सके और आंचल ब्रांड की पहचान भी हो सके.
9- रामनगर: दो रिजॉर्टों को साइलेंस जोन में डीजे बजाने पर भेजा गया नोटिस
कॉर्बेट लैंडस्केप से लगते हुए ढिकुली गांव में सैकड़ों रिजॉर्ट हैं. कई रिजॉर्ट स्वामी तो नियमों का पालन करते हैं, पर कई नियमों को ताक पर रखते हैं. ऐसे ही दो मामले बीते दिनों प्रकाश में आए हैं, जहां वन विभाग की टीमें गश्त पर थीं. गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने रात 11:00 बजे खुले में तेज आवाज के साथ डीजे बजता देखा. वन विभाग की टीम ने डीजे बंद करवाने के साथ ही रिजॉर्ट मालिकों को इस संबंध में नोटिस भेजा है.
10- देवप्रयाग में भी होगा कुंभ का पहला स्नान, मेला प्रशासन ने दी अनुमति
षड्दर्शन साधु समाज के आग्रह पर कुंभ मेला प्रशासन ने आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर देवप्रयाग संगम में स्न्नान की अनुमति दे दी है. इसको लेकर साधु-संतों सहित स्थानीय, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक लोगों ने खुशी जाहिर की है. संतों के स्नान को लेकर यहां स्वागत की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.