उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - Uttarakhand latest news

किसानों के विरोध प्रदर्शन के 19वें दिन दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा है कि हमारे किसान इन दिनों संकट में हैं. 9 महीने बाद हुई दून नगर निगम की बैठक, शुरू होते ही जमकर हंगामा. पहाड़ का लालटेन मैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली कूच करने जा रहे हैं. अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र में रामपुर के पास केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को बाइक सवार दो युवक खाई में मंदाकिनी नदी किनारे गिर गए.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में ईएनटी सर्जन ने कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों में एक घातक म्यूकोरमायकोसिस फंगस (Mucormycosis fungus) पाया है.

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Dec 14, 2020, 5:06 PM IST

1- किसान आंदोलन का 19वां दिन, केजरीवाल बोले- संकट में अन्नदाता, आम आदमी पार्टी का समर्थन

किसानों के विरोध प्रदर्शन के 19वें दिन दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा है कि हमारे किसान इन दिनों संकट में हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अपने खेत में पानी भरना चाहिए, वे ठंड के मारे बैठे हैं, लेकिन मैं खुश हूं कि सेना, वकील, अभिनेता, डॉक्टर सहित देश के लोग उनके साथ हैं. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी किसानों के साथ हैं.

2- 9 महीने बाद हुई दून नगर निगम की बैठक, शुरू होते ही जमकर हंगामा

नगर निगम टाउन हॉल में निगम की बोर्ड बैठक चल रही है. बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय सहित सभी पार्षद शामिल हैं. बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण, पॉलीथिन पर प्रतिबंध सहित कई फैसले लिए जा सकते हैं.

3- प्रधानमंत्री मोदी से मिलने जाएंगे 'लालटेन मैन', पौड़ी से दिल्ली लोधी रोड तक करेंगे सफर

पहाड़ का लालटेन मैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली कूच करने जा रहे हैं. इसके पीछे इनका मकसद सरकारी योजनाओं का गरीब परिवारों तक न पहुंचना है. लालटेन मैन के नाम से विख्यात और राज्य आंदोलनकारी महिपाल रावत लंबे समय से सरकारी योजनाओं में फर्जीवाड़े को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई न होने से आहत महिपाल ने अब दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मिलने का प्रण कर लिया है.

4- रुद्रप्रयाग: बाइक सवार युवक खाई में गिरे, एक की मौत

अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र में रामपुर के पास केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को बाइक सवार दो युवक खाई में मंदाकिनी नदी किनारे गिर गए. राहगीरों में मामले की सूचना पुलिस को दी. अगस्त्यमुनि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक सवारों क खोजबीन की. इस दौरान एक युवक की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गभीर रूप से घायल हो गया था.

5- कोरोना से ठीक हुए मरीजों में दिखे घातक फंगस के लक्षण

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में ईएनटी सर्जन ने कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों में एक घातक म्यूकोरमायकोसिस फंगस (Mucormycosis fungus) पाया है. सर्जन ने 125 दिनों के भीतर कोरोना से उबरे 12 से ज्यादा मामलों में इस घातक फंगस का अध्ययन किया है.

6- कोरोना का कहर: अरबों का महाकुंभ करोड़ों में सिमटा

अगले साल धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार जोर-शोर से जुटी हुई है. सरकार की कोशिश है कि महाकुंभ 2021 से पहले स्थाई और अस्थाई कार्यों को पूरा किया जा सके. ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार दिक्कत न हो, लेकिन कोरोना ने हरिद्वार महाकुंभ 2021 की तैयारियों को सीमित कर दिया है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस हरिद्वार महाकुंभ के लिए पहले चार हजार करोड़ रुपए की योजना तैयार की गई थी वो अब सिमटकर आठ सौ करोड़ रुपए की ही रह गई है.

7- PWD पर बिना सीमांकन किए सड़क बनाने का आरोप, भू-स्वामी ने लिखा शिकायती पत्र

नगर निगम के वार्ड नंबर दो में निर्माणधीन रतनपुर-जीतपुर सड़क के निर्माण में विवाद पैदा हो गया. यहां भू-स्वामी सुखदेव प्रसाद भट्ट का आरोप है कि विश्वास में लिए बगैर उनके खेत में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. भू-स्वामी ने उप जिलाधिकारी से शिकायत भी की लेकिन, लोक निर्माण विभाग ने अभी भी सड़क का निर्माण जारी रखा है.

8- तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में गंदगी का अंबार, आखिर कौन जिम्मेदार?

भले ही तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट पिछले माह शीतकाल के छह माह के लिये बंद हो गये हों, लेकिन बावजूद इसके तुंगनाथ धाम में पर्यटकों की आवाजाही जारी है. धाम पहुंचने वाले पर्यटकों पर किसी की रोक-टोक नहीं है. तुंगनाथ पहुंच रहे पर्यटक पैदल मार्ग और बुग्यालों में गंदगी कर रहे हैं. जिससे हिमालय के ईको सिस्टम को नुकसान भी पहुंच रहा है.

9- तीन दिन से लापता व्यक्ति का पेड़ से लटका मिला शव, मचा हड़कंप

देवाल विकासखंड के अंतर्गत दूरस्थ गांव घेस के मिनी बैंक के स्थानीय संग्रहकर्ता का शव उसी के निर्माणाधीन मकान के पास एक पेड़ पर लटका मिला. राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है, साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

10- ऋषिकेश: महापौर ने बांटे कंपोस्ट पिट, स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने की तैयारी

शहर में स्वच्छता को लेकर नगर निगम के अभिनव प्रयोग लगातार जारी हैं. नगर निगम प्रशासन वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में वार्ड संख्या 12 के प्रगति विहार क्षेत्र में महापौर अनीता ममगाईं ने क्षेत्रवासियों को कंपोस्ट पिट का वितरण किया. जिसके तहत जहां शहर में एकत्र किए कूड़े को सेग्रिगेट किया जा रहा है, वहीं गीले कूड़े से कंपोस्ट खाद तैयार करने के लिए पिट्स तैयार किये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details