उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - Uttarakhand latest news

निशंक की फटकार पर मॉर्डन गार्डन का निरीक्षण करने पहुंचे DM, बिछ रही 19 करोड़ की घास. भारतीय सैन्य अकादमी में एक बार फिर वही गौरवमयी पल आया, IMA पासिंग आउट परेड कैडेट्स के अंतिम पग के साथ ही संपन्न हो गई. पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी तब लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती है जब सड़क विहीन गांव में किसी की तबीयत बिगड़ जाए और उसे अस्पताल ले जाना पड़े. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार सुबह से ही जनपद के निचले इलाकों में बारिश जारी है.

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Dec 12, 2020, 5:00 PM IST

1- निशंक की फटकार पर मॉर्डन गार्डन का निरीक्षण करने पहुंचे DM, बिछ रही 19 करोड़ की घास

कुंभ मेले में हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण के बजट से रोडिबेलवाला में करोड़ों रुपये की घास लगाने को लेकर केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल की नाराजगी के बाद जिलाधिकारी सी. रविशंकर को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था. इस आदेश पर आज जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और रोडिबेलवाला से हरकी पैड़ी तक का निरीक्षण किया. इस मौके पर गंगा सभा के पदाधिकारी व केंद्रीय मंत्री निशंक के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि भी मौजूद रहे.

2- IMA POP: अंतिम पग पार कर 395 जवान बने सैन्य अधिकारी, पंजाब के वतनदीप सिद्धू को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर

भारतीय सैन्य अकादमी में एक बार फिर वही गौरवमयी पल आया, IMA पासिंग आउट परेड कैडेट्स के अंतिम पग के साथ ही संपन्न हो गई. पासिंग आउट परेड के बाद कैडेट्स की पीपींग सेरेमनी हुई. इस दौरान कैडेट्स के कंधों पर उनके परिजनों ने स्टार सजाए और इस अविस्मरणीय पल के गवाह बने. कोरोना काल को देखते हुये इस बार कैडेट के दो परिजनों को ही शामिल होने की अनुमति मिल सकी.

3- 30 किलोमीटर पैदल चले ग्रामीण, भारी बर्फबारी के बीच बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल

पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी तब लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती है जब सड़क विहीन गांव में किसी की तबीयत बिगड़ जाए और उसे अस्पताल ले जाना पड़े. ऐसा ही एक मामला जोशीमठ विकासखंड के डुमक गांव में देखने को मिला.

4- उत्तरकाशी में बर्फ से ढक गईं ऊंची चोटियां, पड़ रही है गजब की सर्दी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार सुबह से ही जनपद के निचले इलाकों में बारिश जारी है. वहीं, दूसरी ओर जनपद के ऊंचाई वाले इलाके हर्षिल घाटी सहित खरसाली, गीठ पट्टी और मोरी के कई गांवों में बर्फबारी जारी है. बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं, शादी सीजन में बारिश और बर्फबारी के चलते स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पर रहा है.

5- कैंची धाम पहुंचे मनीष सिसोदिया, कहा- उत्तराखंड की बदहाली के लिए कांग्रेस-BJP जिम्मेदार

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार को कैंची धाम पहुंच, जहां उन्होंने बाबा नीम करौली के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मंदिर में बाबा नीम करौली की पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही उन्होंने मंदिर के इतिहास के बारे में भी जाना.

6- पिथौरागढ़ में ड्रोन कर रहे आपदा का सर्वे, बॉर्डर इलाकों में हुआ है नुकसान

जिले के आपदा प्रभावित इलाकों के सर्वे के लिए ड्रोन कैमरों की मदद भी ली जा रही है. ड्रोन की मदद से धारचूला, बंगापानी और मुनस्यारी तहसीलों में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि जिन इलाकों में पहुंच कठिन है, वहां ड्रोन काफी मददगार साबित हो रहे हैं. इस साल की बरसात ने पिथौरागढ़ के बॉर्डर वाले इलाकों में खासा नुकसान पहुंचाया है.

7- ईज ऑफ डूईंग बिजनेस की शासन में समीक्षा, मुख्य सचिव ने दिया विभागों को टारगेट

मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में उनके सचिवालय सभागार में ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के अंतर्गत निर्धारित कार्य बिन्दुओं तथा GSDP (ग्रौस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट- सकल राज्य घरेलू उत्पाद) का अतिरिक्त 2 प्रतिशत ऋण सुविधा लिए जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

8- रुद्रपुर: किसानों का टोल प्लाजा पर प्रदर्शन, सभी गेट निशुल्क खुलवाए

उधम सिंह नगर जिले के तमाम किसानों ने एनएच 74 पर बने टोल प्लाजा लालपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने टोल प्लाजा के सभी गेटों को निशुल्क खुलवाया. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि जब तक सरकार काले कृषि कानून को वापस नहीं लेगी, तब तक हमारा प्रदर्शन चलता रहेगा.

9- विवाहिता की अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड करने का मामला, महिला ने पति पर जताया शक

वसंत विहार थाना क्षेत्र में विवाहिता की अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने मामले में थाने में तहरीर दी है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 67 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि विवाहित ने पति पर अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड करने का शक जताया है.

10- नगर निगम और केआरएल कंपनी के बीच विवाद, 300 कर्मचारी हुए बेरोजगार

कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों को मंत्रियों, नेताओं और संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया. सफाई कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स बताया गया. लेकिन आज यही सफाई कर्मचारी आंदोलन की राह पर हैं. हरिद्वार नगर निगम द्वारा प्राइवेट कंपनी केआरएल को सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन नगर निगम और केआरएल के बीच टकराव की स्थिति में 300 से ऊपर सफाई कर्मचारी आंदोलन की राह पर हैं. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह आमरण अनशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details