उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - Uttarakhand latest news

नए संसद भवन का शिलान्यास करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है. पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर जाते समय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से हुए हमले पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. राज्यमंत्री रेखा आर्य के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को पदेन निदेशक मिल गया है. प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सुख-सुविधाओं को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार ऑनलाइन परीक्षा करवाने जा रहा है.

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Dec 10, 2020, 5:09 PM IST

1- नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का गवाह बनेगा: पीएम मोदी

नए संसद भवन का शिलान्यास करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है. आज का दिन भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में मील के पत्थर की तरह है. हम भारत के लोग मिलकर अपनी संसद के इस नए भवन को बनाएंगे और इससे सुंदर क्या होगा, इससे पवित्र क्या होगा कि जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष का पर्व मनाए, तो उस पर्व की साक्षात प्रेरणा, हमारी संसद की नई इमारत बने.

2- बंगाल में हुए हमले पर बोले नड्डा- बुलेट प्रूफ गाड़ी की वजह से हूं सुरक्षित

पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर जाते समय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से हुए हमले पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे इसलिए सुरक्षित रहे, क्योंकि उनके पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. जबकि पथराव के कारण अन्य भाजपा नेताओं के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी काफिले पर हुए हमले के दौरान घायल हुए हैं. बता दें, डायमंड हार्बर सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है.

3- रेखा आर्य बनाम वी. षणमुगम के बीच विभाग को मिला पदेन निदेशक, डॉ. सतीश सिंह संभालेंगे जिम्मेदारी

राज्यमंत्री रेखा आर्य के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को पदेन निदेशक मिल गया है. विभागीय सचिव हरीश चंद्र सेमवाल ने पदेन निदेशक के रूप में वित्त विभाग के वित्त नियंत्रक डॉ. सतीश सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है. स्थायी निदेशक के न आने तक डॉ. सतीश सिंह विभाग में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे.

4- ऑल वेदर रोड पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से युवक की गिरकर मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

टिहरी-चंबा मार्ग मंज्यूड़ गांव के पास ऑल वेदर रोड पैदल रास्ते के क्षतिग्रस्त होने से युवक गिर गया. गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने ऑल वेदर निर्माणदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही मांग की है कि निर्माणदायी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

5- ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बनेगी डबल लेन सड़क, यह है तैयारी

प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सुख-सुविधाओं को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण में अब जल्द ही सिंगल लेन सड़क को डबल लेन बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा. जिसके लिए शासन की ओर से बजट भी जारी किया जा चुका है.

6- UKSSSC एग्जाम के लिए प्रशिक्षण वीडियो का शुभारंभ, आयोग के प्रयासों से इस बार ऑनलाइन होगी परीक्षा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार ऑनलाइन परीक्षा करवाने जा रहा है. इसे लेकर आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रशिक्षण वीडियो का शुभारंभ किया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निर्देश दिए कि ऑनलाइन परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को इससे जुड़ी सभी जानकारियां दी जाए और प्रशिक्षण को लेकर भी उचित व्यवस्था की जाए.

7- प्रदेश महामंत्री बोले: उत्तराखंड में दोबारा बनेगी भाजपा की सरकार

प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही साल 2022 में होने वाले हैं, लेकिन सत्ता पर काबिज भाजपा ने इसकी शुरूआत साल 2020 में ही कर दी है. भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर दिख रही है. ऐसे में भाजपा एक बार फिर उत्तराखंड की सत्ता पर सत्तारूढ़ होकर प्रदेश के उस मिथक को तोड़ने का काम करेगी, जो मिथक प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा का देवभूमि की सत्ता पर बारी- बारी से काबिज होने का बन गया है.

8- कुंभ मेले को लेकर IG संजय गुंज्याल ने लक्सर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

कुंभ मेला 2021 को देखते हुए आईजी संजय गुंज्याल ने लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा को लेकर उन्होंने रेलवे परिसर, मेन बाजार और सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. साथ ही प्रस्तावित रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग स्थल का भी मुआयना किया.

9- उत्तरकाशी: MLA के आश्वासन पर ग्रामीणों का धरना समाप्त, सड़क की है मांग

ब्रह्मखाल क्षेत्र के पयांसारी गांव के लोग बीते एक महीने से सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. स्थानीय ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि उनको सड़क निर्माण का आश्वासन नहीं देता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इसके बाद ग्रामीणों के धरना स्थल पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत पहुंचे और सड़क निर्माण का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया.

10- घोषणा करने में अव्वल थे हरीश रावत, सीएम त्रिवेंद्र ने अब तक की हैं इतनी घोषणाएं

उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड को अलग हुए 20 साल हो गए. इस दौरान प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की सरकारें रही हैं. सत्ता में काबिज होने के लिए दोनों ही दलों ने जमकर घोषणाएं कीं. वहीं, इनमें से अधिकतर घोषणाएं कोरी ही साबित हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details