- पीएम मोदी ने त्रिवेंद्र सरकार की थपथपाई पीठ, कहा- 'नई सोच-नई अप्रोच' पर फोकस
पीएम मोदी ने नमामि गंगे मिशन के तहत हरिद्वार, ऋषिकेश और बदरीनाथ के लिए 8 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें दो अपग्रेड एसटीपी भी शामिल हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने त्रिवेंद्र सरकार की उपलब्धियों पर पीठ भी थपथपाई.
- PM मोदी ने ऋषिकेश के तीन STP का किया लोकार्पण, अन्य योजनाओं का भी किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश को 238 करोड़ की सीवर ट्रीटमेंट योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने लक्कड़घाट, चंद्रेश्वरनगर और मुनिकीरेती में नवनिर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खासकर चंद्रेश्वरनगर ट्रीटमेंट प्लांट का संबोधन में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस प्लांट के बनने से चंद्रेश्वर नगर से निकलने वाला बड़ा नाला टेप होगा.
- PM मोदी ने किया 'गंगा अवलोकन' संग्रहालय का लोकार्पण, जानिए क्या है खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गंगा अवलोकन' संग्रहालय का लोकापर्ण किया. इस संग्रहालय का उद्देश्य देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को गंगा संरक्षण की आवश्यकता के विषय में जानकारी देना व गंगा से जुड़ी सभी जानकारी देना है.
- खुशखबरीः उत्तराखंड पुलिस इंटेलिजेंस के 32 सब इंस्पेक्टरों को मिला प्रमोशन का तोहफा
उत्तराखंड पुलिस विभाग में इंटेलिजेंस (LIU) के पद पर तैनात 32 सब इंस्पेक्टरों को प्रमोशन तोहफा मिला है. इसके पुलिस मुख्यालय कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. प्रमोशन पाने वाले 32 इंटेलिजेंस इंस्पेक्टरों को मुख्यालय से जल्द ही नई तैनाती के आदेश भी जारी होंगे. वहीं, सिपाही से लेकर दरोगा प्रमोशन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद करीब 1500 रिक्त पदों पर नई भर्तियां भी जल्द पुलिस मुख्यालय स्तर पर की जाएगी.
- पिथौरागढ़: नेपाली बच्ची की जान बचाने के लिए खोला अंतरराष्ट्रीय झूलापुल
भारत ने एक बार फिर सारे विवादों को दरकिनार कर नेपाल की एक बच्ची के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया. इस नन्ही बच्ची के लिए धारचूला के इंटरनेशनल पुल को एक बार फिर खोला गया. असल में नेपाल से एक महीने की इस बच्ची को इलाज के लिए भारत लाया जाना था.
- बाहर की दवा लिख रहे जिला अस्पताल के डॉक्टर, मरीजों को नहीं मिल रहा जन औषधि केंद्र का लाभ
गरीबों को राहत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले हैं, लेकिन इन जन औषधी केंद्र की उपयोगिता को डॉक्टर ही खत्म करने में जुटे हुए हैं. ऐसा ही नजारा अल्मोड़ा जिला अस्पताल में देखने को मिल रहा है. जहां अस्पताल के डॉक्टर मरीजों को बाजार की महंगी दवाइयां लिख रहे हैं. जिस कारण प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में हर साल लाखों की दवाइयां एक्सपायर हो रही है. जिसका फायदा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गरीब मरीजों को नहीं मिल पा रहा है.
- सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी, 1 अक्टूबर से खुलेगा गांधी पार्क
कोरोना संकटकाल में जारी लॉकडाउन के तहत पिछले 5 महीनों से बंद चल रहे गांधी पार्क को अब आगामी 1 अक्टूबर से सीमित समय के लिए सीनियर सिटीजन के लिए खोला जाएगा. पार्क में ज्यादा भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन ने सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे तक यानी 3 घंटों के लिए सीनियर सिटीजन के लिए पार्क खोलने का निर्णय लिया है.
- अब हल्द्वानी में होगी टीबी की एडंवास जांच, नहीं काटने पड़ेंगे अन्य राज्यों के चक्कर
टीबी रोग के मरीजों को अब एडवांस जांच कराने के लिए दिल्ली या अन्य बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जल्द ही हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में टीबी की एडवांस जांच शुरू कर दी जाएगी. जिसके लिए शासन से सुकृति के बाद करीब 20 लाख रूपए से आईआरएल यानी एकीकृत क्षेत्रीय प्रयोगशाला स्थापित होने जा रही है. जिसमें टीवी की एडवांस जांच शुरू हो जाएगी.
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर बोला हमला, कहा- समय आने पर जनता देगी जबाव
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज मसूरी पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संख्या बल के आधार पर किसान और श्रमिक विरोधी बिल को पास कर कानून बना दिया.
- पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- विरोध के लिए कर रहे विरोध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कृषि विधेयकों को लेकर हो रहे विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के किसानों, श्रमिकों और देश के स्वास्थ्य से जुड़े बड़े सुधार किए गए हैं. इन सुधारों से देश का श्रमिक सशक्त होगा, देश का नौजवान सशक्त होगा, देश की महिलाएं सशक्त होंगी, देश का किसान सशक्त होगा. लेकिन आज देश देख रहा है कि कैसे कुछ लोग सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड की बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिवेंद्र सरकार की उपलब्धियों पर पीठ थपथपाई है. पीएम मोदी ने ऋषिकेश को 238 करोड़ की सीवर ट्रीटमेंट योजनाओं की सौगात दी है. वहीं, उन्होंने 'गंगा अवलोकन' संग्रहालय का लोकार्पण भी किया. उत्तराखंड पुलिस इंटेलिजेंस के 32 सब इंस्पेक्टरों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. नेपाली बच्ची की जान बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय झूलापुल खोला गया है. एक क्लिक में पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten news