- केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का बयान, सुमाड़ी में ही बनेगा NIT
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने रविवार को देहरादून पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि एनआईटी के एनआईटी परिसर को लेकर कोर्ट ने कुछ डायरेक्शन दी है. उनको पूरा करते हुए सभी व्यवस्थाएं तैयार की जा रही हैं और एनआईटी श्रीनगर सुमाड़ी में ही बनेगा.
- घायल महिला को आईटीबीपी जवानों ने पहुंचाया अस्पताल, प्रशासन से मदद नहीं मिलने से ग्रामीण नाराज
चीन सीमा से लगे माइग्रेशन विलेज लास्पा गाड़ी में चट्टान गिरने की वजह से 6 दिन पहले एक महिला घायल हो गई थी. जिसे स्थानीय लोगों ने आईटीबीपी की मदद से 6 दिन बाद मुनस्यारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. दरअसल, भारी बारिश के चलते चीन सीमा से लगी जोहार घाटी को जोड़ने वाली सड़क और पैदल मार्ग बंद है.
- उत्तर प्रदेश: आईएस आतंकी के घर से विस्फोटक व फिदायीन जैकेट बरामद
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ के घर से फिदायीन हमले में इस्तेमाल की जाने वाली जैकेट सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. कथित तौर पर फिदायीन हमले के लिए जैकेट तैयार किया गया था.
- गुलदार की दस्तक से दहशत में ग्रामीण, एक व्यक्ति पर किया हमला
नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के डागर गांव में लोग गुलदार की दस्तक से दहशत में है. यहां गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला भी कर दिया है. जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है.
- नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार
गंगनहर पुलिस और ड्रग्स विभाग की सयुक्त टीम ने रुड़की में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली दवाईयां बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
- UJVNL करेगा नौ मिनी जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण, बिजली कटौती की समस्या से मिलेगी निजात
प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) जलविद्युत नीति 2015 के अंतर्गत 50 किलोवाट से लेकर 2000 किलो वाट तक की नौ छोटी (मिनी) जल विद्युत परियोजनाएं तैयार करने जा रही है. जिसके माध्यम से प्रदेश में कुल 7850 किलो वाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा.
- मसूरी में गहरी खाई में गिरी कार, पांच घायल
रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं मसूरीहाथीपांव मार्ग पर नाग मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से मसूरी सिविल अस्पताल में भर्ती किया. वहीं हादसे में सभी घायल देहरादून के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
- NH-58 पर कौड़ियाला-ब्यासी के बीच भर-भराकर गिरी पहाड़ी, देखें वीडियो
रदेश के पहाड़ी जनपदों में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. प्रदेश के हर क्षेत्र से भूस्खलन, हाईवे बाधित जैसी खबरें आ रही हैं. इसी कड़ी में आज ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग में कौड़ियाला-ब्यासी के पास एक पूरी पहाड़ी भर-भराकर सेकेंड में जमीदोंज हो गई. जिससे ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया.
- पुष्पांजलि बिल्डर्स फ्रॉड: SIT के रडार में दीपक मित्तल का पार्टनर वालिया
पुष्पांजलि बिल्डर्स फ्रॉड मामले में अब दीपक मित्तल के पाटर्नर राजपाल वालिया की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एसआईटी की जांच के दौरान कंपनी के खातों में काफी गड़बड़ी सामने आई है. जिन निवेशकों का पैसा प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगाया जाना था उस पैसे को दीपक मित्तल और राजपाल वालिया के खाते में ट्रांसफर किया गया है. मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अब तक सभी खातों की डिटेल जुटा ली है. जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जा सकता है. हालांकि, इस मामले में अभी तक दीपक मित्तल फरार चल रहे हैं.
- हरिद्वार में कांग्रेस की विधानसभा चुनाव तैयारी शुरू, 100 से ज्यादा युवाओं को दिलाई सदस्यता
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और हरिद्वार नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में 100 से ज्यादा युवाओं ने कांग्रेस ज्वाइन की. भूपतवाला स्थित राधा कृष्ण धाम में आज सभी युवाओं को सतपाल ब्रह्मचारी सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शामिल करवाया.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - कोविड 19
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एनआईटी कैंपस को सुमाड़ी में ही बनाए जाने की बात कही है. पिथौरागढ़ में आईटीबीपी के जवानों ने एक घायल महिला को 4 किलोमीटर स्ट्रेचर पर लादकर अस्पताल पहुंचाया. डागर गांव में गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया है. रुड़की में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
top ten