- मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक
सेना के रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है. इससे एक दिन पहले उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. मुखर्जी को सोमवार की दोपहर के वक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सर्जरी से पहले उनमें कोविड-19 की भी पुष्टि हुई थी.
- रूस ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, पुतिन की बेटी को लगा पहला टीका
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनके देश ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बना ली है. इस वैक्सीन का पहला टीका उनकी बेटी को लगाया गया है. जल्द ही रूस इसका बड़े स्तर पर प्रोडक्शन भी शुरू कर देगा. हालांकि तीसरे और अंतिम चरण के परीक्षणों से पहले वैक्सीन को पंजीकृत करने के निर्णय पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
- उत्तराखंड: बढ़ रहा कोरोना सैंपल का बैकलॉग, स्वास्थ्य सचिव ने कही ये बात
उत्तराखंड राज्य में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां एक ओर लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने राज्य सरकार की नींद उड़ा रखी है, तो वहीं, अब बैकलॉग को कम करने में भी स्वास्थ्य महकमा जुटा हुआ है. उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना के कुल केस 10,021 हो गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 134 तक पहुंच गई है. वहीं, बैकलॉग 10,630 तक पहुंच गया है.
- अब गंभीर स्थिति में मिल सकेगा तत्काल इलाज, ऋषिकेश AIIMS में एयर एंबुलेंस का शुभारंभ
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज एम्स ऋषिकेश पहुंचकर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया. इस सुविधा के बाद दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों को गंभीर स्थिति में तत्काल उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी. मुख्यमंत्री ने एयर एंबुलेंस सेवा को उत्तराखंड के लिए वरदान बताया.
- प्रो.नरेंद्र सिंह भंडारी बने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को अपना पहला कुलपति मिल गया है. राज्य सरकार ने प्रो एनएस भंडारी को अल्मोड़ा विवि का पहला कुलपति नियुक्त किया है. सरकार की ओर से गठित कमेटी ने प्रो.नरेन्द्र सिंह भंडारी के नाम की संस्तुति भेजी थी. जिसे सरकार ने अनुमति देते हुए शासनादेश जारी कर दिया. प्रो एनएस भंडारी 3 साल के लिए कुलपति नियुक्त हुए हैं.
- देहरादून: जेल जाने से पहले होगा कैदियों कोरोना टेस्ट
प्रदेश के जेलों में कैदियों के कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके तहत पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी एसपी और एसएसपी को निर्देश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि किसी भी कैदी को जेल ले जाने से पहले उसका कोविड-19 टेस्ट कराया जाए. इसके साथ ही क़ैदी को जेल से पहले 15 दिनों तक जेल के क्वारंटीन सेंटर में रखा जाए. ताकि जेलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.
- देश के 350 जिलों में बनेंगे एक लाख आपदा मित्र, उत्तराखंड के दो मैदानी जिले भी शामिल
प्रदेश में प्राकृतिक आपदा, राहत और बचाव कार्य समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात की. प्रतिनिधिमण्डल में सदस्य एनडीएमए राजेन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव एनडीएमए रमेश कुमार एवं संयुक्त सलाहकार एनडीएमए नवल प्रकाश मौजूद रहे. आपदा मित्र में प्रदेश के दो मैदानी जिलों हरिद्वार और उधम सिंह नगर को शामिल किया गया है. वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में फाॅरेस्ट फायर और लैंड स्लाइड जैसी प्राकृतिक आपदाओं से अधिक नुकसान होता है.
- खबर का असरः खुले में PPE किट फेंकने के मामले में तीन विभागों पर जुर्माना
ईटीवी भारत के खबर का संज्ञान लेते हुए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड हरकत में आया है और खुले में पीपीई किट फेंकने के मामले में रेलवे प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत लालकुआं पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
- मसूरी-देहरादून मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुला, लोगों ने ली राहत की सांस
सोमवार की देर शाम को मसूरी-देहरादून मार्ग कोल्हूखेत पानी वाले बैंड के पास भारी भूस्खलन के बाद देर रात को बाधित हो गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य करते हुए मंगलवार को मसूरी-देहरादून मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है. वहीं, हाईवे पर बड़े वाहनों के नाम पर सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को आने-जाने की इजाजत दी जा रही है.
- रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे तीन दिनों से बंद, गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग पर बादल फटा
उत्तराखंड में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. मंगलवार सुबह को गुप्तकाशी-कालीमठ मोटर मार्ग पर खोन्नू के पास पहाड़ी पर बादल फट गया. इस दौरान पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, इसके साथ ही गुप्तकाशी-कालीमठ मोटर मार्ग भी पूरी तरह बंद हो गया. प्रभावितों ने घटना की सूचना प्रशासन और स्थानीय पुलिस को दे दी है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. स्वास्थ्य महकमा प्रदेश में कोरोना सैंपल का बैकलॉग बढ़ा रहा है. एम्स ऋषिकेश से एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत हो गई है. प्रो. एनएस भंडारी को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का नियुक्त किया गया है. जेल जाने से पहले कैदियों कोरोना टेस्ट होगा. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
top ten