उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - त्रिवेंद्र सिंह रावत

गंगा स्कैप चैनल विवाद पर हरदा ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है. चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क बदहाल स्थिति में है. विदेशी छात्रों से मारपीट मामले में NSUI ने कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया. बाजपुर में 13 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten

By

Published : Jul 16, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 5:09 PM IST

  1. गंगा स्कैप चैनल विवाद: हरदा बोले- उनके पत्र से बौखला गई है त्रिवेंद्र सरकार
    हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर बह रही मां गंगा की अविरल धारा को स्कैप चैनल घोषित करने का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता इस मामले में एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मामले पर कहा कि स्कैप चैनल के मामले पर क्या निर्णय लेना है यह खुद सरकार तय करे. उन्होंने इस मामले में खुद सरकार को पत्र लिखा है. पत्र मिलने के बाद सरकार बौखलाई हुई है.
  2. चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, बजट न होने पर बीआरओ ने खड़े किए हाथ
    चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-ढांकर मोटर मार्ग बदहाली की मार झेल रहा है. सामरिक नजरिये से अहम ये सड़क इस कदर खस्ताहाल है कि किसी भी वक्त इस मार्ग पर बड़ा हादसा हो सकता. ये मोटर मार्ग चौदांस और दारमा घाटी में बसें हजारों लोगों के लिए लाइफ लाइन का काम करता है. इसके अलावा चीन सीमा तक सुरक्षा बलों का सामान पहुंचाने का ये एक मात्र मार्ग है.
  3. अल्मोड़ा में आईएसबीटी बन रहा है 2016 से, उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
    अल्मोड़ा में निर्माणाधीन अंतरराज्यीय बस अड्डा बजट के अभाव में लंबे समय से अधर में लटका हुआ है. चार साल बीत जाने के बाद भी इस बस अड्डे का निर्माण पूरा नहीं हो सका है.
  4. विदेशी छात्रों से मारपीट का मामला, NSUI ने कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ किया प्रदर्शन
    रुड़की के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में दो विदेशी छात्रों की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. घायल छात्रों के पक्ष में एनएसयूआई और भीम आर्मी ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जबकि, घायल विदेशी छात्रों को अभी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में अभीतक आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
  5. बाजपुर में कोरोना के 13 नए केस आये सामने, प्रशासन अलर्ट
    पूरे देश में कोरोना वायरस का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ रहा है. जिस कारण मरीजों की संख्या में लगातार वृध्दि देखी जा रही है. वहीं, बाजपुर के वार्ड नंबर 1 में गुरुवार को 13 मरीज सामने आए हैं. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने उपचार के लिए रुद्रपुर भेज दिया है.
  6. पर्यावरण संरक्षण का लोक पर्व बना हरेला, रेखा आर्य और प्रेमचंद अग्रवाल ने रोपे पौधे
    उत्तराखंड में आज हरेला का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रदेशभर में जगह-जगह पौधरोपण भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर के पल्यूड़ा के वन पंचायत में पौधरोपण किया तो विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों के साथ पौध रोपे. वहीं, उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण की अपील की.
  7. उत्तराखंड: धूम-धाम से मनाया गया लोकपर्व हरेला, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
    पहाड़ी संस्कृति और त्योहारों की बात ही निराली है. आज उत्तराखंड में सुख समृद्धि, पर्यावरण संरक्षण और प्रेम का प्रतीक हरेला लोक पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. सावन महीने के पहले दिन इस लोक पर्व में उत्तराखंड के गांवों में खूबसूरत पारंपरिक झांकी दिखाई दी. इस दौरान लोग हरेला पर्व यानी सावन संक्रांति से नौ या दस दिन पूर्व पांच प्रकार के अनाजों को मिट्टी की टोकरियों में बोया जाता है. फिर उसे हरेला के दिन पूजा के बाद काटा जाता है. उसके बाद काटे गए तिनकों को एक दूसरे के सिर पर रख कर आशीर्वाद दिया जाता है.
  8. हरेला पर्व: स्मृति वन गंगा वाटिका में पूर्वजों के नाम पर लगाएं पौधे, वन विभाग करेगा देखभाल
    पूरे प्रदेश में आज हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. हरिद्वार में इस पर्व के अवसर पर वन महकमे ने अनोखी पहल शुरू कर कई फलदार पौधे रोपे. इस योजना के तहत वन प्रभाग स्थित स्मृति वन गंगा वाटिका में अब लोग अपने पूर्वजों की याद में महज कुछ रुपये खर्च पर पौधारोपण कर सकेंगे. जिससे उनके अपने हमेशा उनकी स्मृतियों में बने रहेंगे.
  9. रुद्रपुर: चार्ज संभालने के बाद 'एक्शन' में SSP, अपराधियों को सख्त चेतावनी
    उधम सिंह नगर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी ने बदमाशों की मॉनिटरिंग करने और संदिग्ध के सत्यापन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान जनपद के कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने बदमाशों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधियों और उन्हें संरक्षण देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
  10. ऋषिकेश: बीज बम अभियान से चलाई जा रही पर्यावरण संरक्षण की मुहिम
    पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं लगातार प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी एक संस्था ने बीज बम के माध्यम से पर्यावरण को बचाने का एक अभिनव प्रयास शुरू किया है.
Last Updated : Jul 16, 2020, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details