- राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, महाराष्ट्र राजभवन के 18 कर्मचारी संक्रमित
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि महाराष्ट्र के राजभवन (राज्यपाल का निवास) के 18 कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकले हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) इन सभी का दोबारा से परीक्षण करवाएगा. जानकारी के मुताबिक डेढ़ दर्जन लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी होम क्वारंटाइन हो गए थे. जानकारी के मुताबिक अगली सूचना तक किसी को भी राजभवन परिसर में जाने की अनुमति नहीं है.
- टनकपुर में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, किए गए आइसोलेट
चंपावत जनपद के सीमांत क्षेत्र टनकपुर में छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं पता चल पाई है. जिसके कारण प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की जांच करने में जुट गया है.
- दिल्ली से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, ग्रामीणों में दहशत
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अब तक प्रदेश में कुल 3417 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. वहीं, संक्रमितों में बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों की तादाद अधिक है. इसी कड़ी में कालाढूंगी के देवलचौर गांव में दिल्ली से लौटे एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है.
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जुड़ रहे हैं युवा, देहरादून जिले में आए सबसे ज्यादा आवेदन
लॉकडाउन के बाद बेरोजगार होकर अपने घर लौटे प्रवासियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की है. जिसके लिए जिला प्रशासन के पास आवेदन आने शुरू हो गए हैं. पहले चरण में इंटरव्यू लेकर आवेदन के लिए बैंकों को भेज दिए गए.
- काशीपुर में कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग के माथे पर डाला बल, तेजी से सामने आ रहे मरीज
उधम सिंह नगर जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिससे स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. काशीपुर में बीते देर शाम से आज दोपहर तक करीब 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि, प्रशासन ने काशीपुर में 9 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन भी अब सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सड़कों पर उतर गई है.
- देवस्थानम बोर्ड पर सांसद अजय भट्ट का बड़ा बयान, कहा- सरकार को करना चाहिए पुनर्विचार
त्रिवेंद्र सरकार जिस चारधाम देवस्थानम एक्ट को प्रदेश में धार्मिक स्थलों के लिए बड़ा बदलाव बता रही थी, उसी देवस्थानम एक्ट पर अब भाजपा के ही सांसद अजय भट्ट ने बड़ा बयान दिया है. अजय भट्ट ने कहा है कि यदि किसी फैसले के खिलाफ लोग लामबंद हो रहे हैं, तो सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.
- लॉकडाउन उल्लंघन पर उत्तराखंड पुलिस सख्त, 463 लोगों को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड में पहले लॉकडाउन उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे थे और अब अनलॉक में भी हालात नहीं सुधरे हैं. पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद अनावश्यक रूप से सड़कों पर आवाजाही करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.
- NSUI कार्यकर्ताओं ने फूंका HRD मंत्री का पुतला, परीक्षा स्थगित करने की मांग
कोटाबाग में रविवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक का पुतला फूंका. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी के समय में परीक्षा करवाकर छात्रों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसे में सरकार को परीक्षा कराने के अपने निर्णय को वापस लेना होगा.
- कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने बटरफ्लाई प्रोजेक्ट किया तैयार, जल्द बसेगी रंग-बिरंगी 'दुनिया'
विश्वभर में बाघों के लिए पहचाने जाने वाले जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों तितलियों की चहचाहट सुनाई दे रही है. जिसके कारण जिम कॉर्बेट प्रशासन की भी बांछे खिली हुई हैं. पार्क प्रशासन यहां तितलियों की आमद बढ़ने से बेहद खुश है. जिसके बाद अब जल्द ही कॉर्बेट पार्क प्रशासन यहां बटर फ्लाईपार्क बनाने की तैयारी कर रहा है.
- ऋषिकेश: मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, 47 का किया चालान
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत हफ्ते में 2 दिन लॉकडाउन लगाया गया है. इसी कड़ी में पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. वहीं, पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान बिना मास्क के घूम रहे करीब 47 लोगों के चालान काटने की कार्रवाई की गई. पुलिस ने चालान कर करीब 4,700 रुपए वसूले.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - त्रिवेंद्र सिंह रावत
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. टनकपुर में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दिल्ली से लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. NSUI के कार्यकर्ताओं ने HRD मंत्री का पुतला दहन कर परीक्षा स्थगित करने की मांग की है. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
top ten