उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

पूर्व सीएम हरीश रावत के प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी एक्टिव मोड में आ गए हैं. मसूरी में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है. काशीपुर एक युवती की मौत के बाद इमरजेंसी वॉर्ड सील कर दिया गया है. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jul 5, 2020, 5:01 PM IST

  1. हरदा के प्रदर्शनों की हुंकार से जागी कांग्रेस, एक्टिव मोड में आये प्रीतम सिंह
    लॉकडाउन के दौरान हरीश रावत अपने दिल्ली आवास पर मौजूद थे, लेकिन जैसे ही केंद्र में दूसरे राज्यों में जाने की गाइडलाइन जारी की उसके अगले ही दिन हरीश रावत उत्तराखंड पहुंच गये. यही नहीं जिस दिन से हरीश रावत देहरादून पहुंचे हैं उसी दिन से वे लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठै हैं. हरीश रावत की सक्रियता ने न केवल बीजेपी परेशान है बल्कि उनकी पार्टी पर भी इसका असर साफ तौर से देखा जा सकता है. शायद यही कारण है कि शांत बैठी कांग्रेस को अब अपनी रणनीति बदल कर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.
  2. मसूरी से लौट रहा परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार, पति-पत्नी की मौत
    मसूरी से देहरादून लौटते समय किमाड़ी गांव के पास बीती रात एक इनोवा खाई में गिर गई. जिससे कार सवार एक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उनकी बेटी और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने राहत बचाव कार्य कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
  3. बाजपुर भूमि विवाद पर मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा- अधिकारियों के गलत निर्णय का खामियाजा भुगत रहे किसान
    उधम सिंह नगर जिले में जिला प्रशासन के निर्देश पर 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगाई गई रोक का मामला राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी इस मामले में एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. हालांकि रविवार को इस मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय का भी बयान आया है.
  4. सावन माह में कोरोना काल की विडंबना, पुजारियों की अपील, घर पर ही करें पूजा-अर्चना
    कोरोना महामारी के देखते हुए कांवड़ यात्रा पहले से ही स्थगित हो चुकी है. 6 जुलाई से सावन का महीना भी शुरू हो रहा है. कल सावन के पहला सोमवार है. सावन के पहले सोमवार को भारी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचते हैं और भगवान शिव का जलभिषेक करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से मंदिरों में सावन को लेकर कुछ खास तैयारियां नहीं दिख रही हैं. कई पुजारियों ने भक्तों से अपील की है कि हो सके वे घर पर ही रहकर पूजा करें. ताकि आप और समाज सुरक्षित रह सके.
  5. काशीपुर: युवती की मौत के बाद इमरजेंसी वॉर्ड सील
    सांस लेने में तकलीफ होने पर राजकीय चिकित्सालय में इलाज के लिए लाई गई युवती की मौत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद जिला प्रशासन ने मृतक युवती का सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर भेज दिया है. वहीं, मृतका की कोरोना जांच रिपोर्ट आने तक राजकीय चिकित्सालय का इमरजेंसी वॉर्ड सील कर दिया गया है.
  6. कोरोना से जीती जंग, पौड़ी के अनुज ने यूं दी इस वायरस को मात
    पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. पौड़ी के कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने की संख्या में इजाफा हुआ है. पौड़ी में अभी तक 145 कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसमें से 135 स्वस्थ हो चुके हैं. छह मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं और चार लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है.
  7. शिक्षा मंत्री ने 190 अटल आदर्श विद्यालयों को लेकर की समीक्षा बैठक
    राज्य सरकार प्रदेश में अटल आदर्श विद्यालय योजना शुरू करने जा रही है. सूबे में सीबीएसई पैटर्न पर राज्य सरकार जल्द ही 190 विद्यालयों को संचालित करेगी. इसको लेकर 190 अटल आदर्श विद्यालयों के शिक्षकों, अधिकारियों के साथ आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में विद्यालयों के चयन और उसके संचालन को लेकर चर्चा की गई.
  8. अल्मोड़ा: मार्बल उतारते समय एक मजदूर की दबकर मौत, दूसरे की हालत गंभीर
    विकासभवन के पास निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन के लिए मार्बल पत्थर उतारते समय 2 मजदूर दब गए. जिनमें से एक मजदूर की दबकर दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के गांव वालों में आक्रोश देखा जा रहा है.
  9. लॉकडाउन में बढ़ी गर्भवती महिलाओं की परेशानी, सुरक्षित प्रसव करवाना बड़ी चुनौती
    कोरोना संकट के दौर में इलाज न मिलने के कारण गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान सार्वजनिक वाहनों का अभाव, निजी वाहनों पर प्रतिबंध के साथ ही इन महिलाओं को एंबुलेंस के लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. इस दौरान अस्पतालों से प्रसव के जो नये आंकड़े सामने आये हैं वो इस बात की तस्दीक करते हैं कि इस नाजुक दौर में कितनी गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
  10. युवक ने लगाई फांसी, काफी समय था डिप्रेशन में
    काशीपुर में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी बीच काशीपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में मोहल्ले वालों से जानकारी ली. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details