- बदरीनाथ: 'बदरीश प्रसाद' पर भी कोरोना का प्रभाव, प्रसाद नहीं बिकने से लाखों का नुकसान
लंबे असमंजस और ऊहापोह के बाद आखिरकार चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. लेकिन कोरोना का असर बदरीनाथ धाम में बिकने वाले बदरीश प्रसाद की बिक्री पर भी पड़ा है. इस साल कोरोना संकट के चलते चारधाम यात्रा ठीक तरीके से नहीं चलने के कारण महिला स्वयं सहायता समूहों को लाखों का नुकसान हुआ है. स्थानीय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा चौलाई के लड्डू प्रसाद के रूप में बनाया जाता है. लेकिन लड्डू की बिक्री नहीं होने के कारण इन महिलाओं को लाखों का नुकसान हुआ है.
- अंतरराष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित होगी चौरासी कुटिया, कवायद तेज
तीर्थ नगरी के स्वर्गाश्रम स्थित चौरासी कुटिया को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकती है. इसके लिए राज्य सरकार महर्षि महेश योगी के शंकराचार्य नगर आश्रम की पौराणिकता की महत्व को समझते हुए अंतरराष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित करने की कवायद में जुट गई है.
- BJP नेता ने MV एक्ट की उड़ाई धज्जियां, नंबर की जगह लिखवाया 'जय मोदी-जय योगी'
बीजेपी नेता सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है. जहां बीजेपी नेता ने अपनी कार में नंबर प्लेट की जगह 'जय मोदी-जय योगी' लिख रखा है. दरअसल, हल्द्वानी ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान यूपी के झांसी से आई एक कार को रोका.
- ईटीवी भारत की खबर का असर, जल्द होगा कुंभ स्तंभ का सौंदर्यीकरण
एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. पिछले 1 जुलाई को कुंभ स्तंभ के जीर्णोंद्धार की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कुंभ स्तंभ का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
- श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों पर गिरे पत्थर, एक व्यक्ति घायल
ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी में शनिवार सुबह उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर वाहनों पर गिरने लगे. इस दौरान एक वाहन में बैठा व्यक्ति घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया.
- काशीपुर: अवैध खनन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, एक डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली सीज
काशीपुर में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसकी शिकायत लगातार प्रशासन को मिल रही थी. इसी कड़ी में एसडीएम गौरव कुमार ने पुलिस के साथ मिलकर कुंडेश्वरी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर छापेमारी की. इस कार्रवाई में अवैध खनन में लिप्त वाहनों को मौके पर सीज की कार्रवाई की गई. वहीं उपजिलाधिकारी ने खेत की नाप-जोख करने के निर्देश दिए हैं.
- कोटद्वार: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
नगर कोतवाली के अंतर्गत बीती देर रात युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- डोईवाला: हाथियों ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, रौंदी गन्ने की खड़ी फसल
डोईवाला में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शाम ढलते ही बीते कुछ समय से हाथियों के झुंड आबादी वाले क्षेत्र में घुसकर ग्रामीणों की फसलें रौंद रहा है. इस बार हाथियों ने दुधली क्षेत्र में किसानों की गन्ने की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ी हो गया है.
- बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों का किया चालान, तहसीलदार ने वसूला जुर्माना
कोविड-19 की रोकथाम के लिए तहसील प्रशासन ने नैनबाग में अभियान चलाया. इस अभियान के तहत तहसीलदार जालम सिंह राणा की टीम ने बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें 19 लोगों का चालान कर उनसे 19 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही लोगों को सर्तकता बरतने को कहा गया.
- जयंती स्पेशल: सर जॉर्ज एवरेस्ट ने मसूरी में रहकर की थी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की खोज
मसूरी की शांत वादियों में एक खास घर बना हुआ है. यह वह घर है जहां वर्ष 1832 से 1843 के बीच भारत की कई ऊंची चोटियों की खोज हुई और उन्हें मानचित्र पर उकेरा गया. मसूरी में ही ब्रिटिश काल के महान सर्वेयर सर जॉर्ज एवरेस्ट ने माउंट एवरेस्ट की खोज कर उसे मानचित्र में उकेरा था और आज भी इसके यादें मसूरी में ताजा हैं. वहीं भारत के प्रथम सर्वेयर जनरल सर जॉर्ज एवरेस्ट की आज 229वीं जयंती है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - कोरोलिन दवा
कोरोना महामारी के चलते बदरीनाथ में बदरीश प्रसाद नहीं बिक पाया है. चौरासी कुटिया जल्द ही अंतरराष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित होगी. BJP नेता ने MV एक्ट की धज्जियां उड़ाते हुए नंबर की जगह 'जय मोदी-जय योगी' लिखवाया है. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों पर पत्थर गिरे हैं. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten