उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 3pm - उत्तराखंड की ताजी बड़ी खबरें

महाकुंभ मेला 2021 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. केंद्र सरकार द्वारा महाकुंभ मेला की गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. प्रशासन बच्चों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पोस्टर बैनर का सहारा ले रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शाम दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी पहुंचेंगे. श्रीनगर के देवप्रयाग मार्ग पर सेरा गांव के पास एक ट्रक 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. ऐसे ही उत्तराखंड की बड़ी खबरें पढ़ें 3 बजे तक...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Jan 28, 2021, 3:03 PM IST

1.ETV एक्सक्लूसिव: इस बार फीका रहेगा महाकुंभ, घटाए जा सकते हैं मेले के दिन- मुख्य सचिव

महाकुंभ मेला 2021 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. केंद्र सरकार द्वारा महाकुंभ मेला की गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. अब राज्य सरकार की चुनौतियां बढ़ गई हैं. ऐसे में शासन, केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही राज्य स्तर की गाइडलाइन तैयार करने में जुट गया है.

2.बच्चों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए मुहिम

प्रशासन बच्चों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पोस्टर बैनर का सहारा ले रहा है. पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

3.सीएम त्रिवेंद्र दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे पौड़ी, थीम पार्क का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शाम दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम कंडोलिया में बने देश के पहले थीम पार्क का उद्घाटन करेंगे.

4.देवप्रयाग में गहरी खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत दो घायल

श्रीनगर के देवप्रयाग मार्ग पर सेरा गांव के पास एक ट्रक 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. घटना में एक की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

5.तिरंगे के अपमान के विरोध में पूर्व सैनिकों ने निकाली रैली, PM को भेजा ज्ञापन

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले के भीतर किसान आंदोलन के नाम पर असामाजिक तत्वों ने उग्र आंदोलन किया था. इसके खिलाफ पूर्व सैनिकों ने रैली निकाल कर तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है.

6.सीएम त्रिवेंद्र ने की गोल्ज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की मांगी दुआ

अल्मोड़ा स्थित प्रसिद्ध न्याय के देवता चितई गोल्ज्यू मंदिर पहुंचकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूजा-अर्चना की. साथ ही प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

7.दहेज में मांगे 10 लाख रुपए, नहीं मिले तो फोन पर दिया तीन तलाक

देहरादून में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. निकाह के तीन साल बाद दहेज न देने पर बीवी को फोन पर तीन तलाक दिया. पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

8.गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की झांकी 'केदारखंड' को मिला तीसरा स्थान

26 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुई उत्तराखंड की झांकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. उत्तराखंड की झांकी में इस बार 'केदारखंड' को प्रदर्शित किया गया था.

9.परिचय गोष्ठी का आयोजन, हिंदी काव्य के प्रचार-प्रसार के लिए चलेगा सदस्यता अभियान

हिंदी साहित्य भारती संस्था की ओर से उत्तरकाशी में परिचय गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान हिंदी काव्य और साहित्य का विश्वस्तर पर प्रचार-प्रसार करने लिए सदस्यता अभियान चलाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

10.ट्रेन में लगी आग बुझाएंगी ऑटोमेटिक फायर बॉल, सुरक्षित होगी कुंभ यात्रा

रेलवे प्रशासन आग की घटनाओं को रोकने के लिए इस बार महाकुंभ आने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों की बोगियों में ऑटोमेटिक फायर बॉल लगवाएगा. ये यंत्र आग के संपर्क में आने पर स्वयं ही सक्रिय हो जाएगा और आग पर काबू पा लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details