उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - Today big news

2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव हरिद्वार से देहरादून स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंच गए हैं. उत्तराखंड जल विद्युत निगम में होने वाले जेई के पदों पर प्रमोशन को लेकर विवाद शुरू हो गया है. मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले पर्यटक स्थल चोपता की सुंदरता पर बर्फबारी ने चार चांद लगा दिए हैं. खटीमा-बनबसा के बीच चार किमी सड़क को फोरलेन बनाने की मंजूरी. आपसी रंजिश में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या.

Uttarakhand Top 10 News
Uttarakhand Top 10 News

By

Published : Jan 9, 2021, 3:00 PM IST

1- वंदे मातरम गाकर गरजे कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, बोले- BJP को उखाड़ फेंकेंगे

2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव हरिद्वार से देहरादून स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंच गए हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

2- UJVNL में JE के पदों पर प्रमोशन के लिए होने वाले इंटरव्यू पर विवाद

उत्तराखंड जल विद्युत निगम में होने वाले जेई के पदों पर प्रमोशन को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पहले 26 कर्मचारियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाना था. संख्या कम करने के कारण विवाद बढ़ गया है.

3- बर्फबारी का लुत्फ उठाने चोपता पहुंच रहे सैलानी, ठंड में हुआ इजाफा

पर्वतीय अंचलों में बारिश और बर्फबारी से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले पर्यटक स्थल चोपता की सुंदरता पर बर्फबारी ने चार चांद लगा दिए हैं.

4- खटीमा-बनबसा के बीच चार किमी सड़क को फोरलेन बनाने की मंजूरी, CM ने जताया आभार

उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा-बनबसा के मध्य चार किमी सड़क को फोरलेन बनाने तथा इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है.

5- आपसी रंजिश में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

सुनखोली गांव के रहने वाले एक युवक की तीन लोगों ने आपसी रंजिश के चलते लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

6- पिथौरागढ़ और चंपावत के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

सेना भर्ती की आस लगाए सीमांत जिले के युवाओं को सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. लंबे समय बाद पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के युवाओं के लिए रानीखेत में सेना भर्ती का आयोजन होने जा रहा है.

7- देहरादून-ओखा उत्तरांचल स्पेशल एक्सप्रेस के संचालन को मंजूरी

कोरोना संकट के कारण 22 मार्च से बंद देहरादून से ओखा के बीच चलने वाली देहरादून-ओखा उत्तरांचल स्पेशल एक्सप्रेस के संचालन के लिए रेलवे बोर्ड ने अनुमति दे दी है. यह ट्रेन 17 जनवरी से देहरादून रेलवे स्टेशन से रवाना होकर ओखा पहुंचेगी. ओखा एक्सप्रेस का संचालन होने से देहरादून से गुजरात जाने वाले यात्रियों को राहत मिलने वाली है. अगले आदेश तक ट्रेन का नियमित संचालन जारी रहेगा.

8- खटीमा-बनबसा के बीच चार किमी सड़क को फोरलेन बनाने की मंजूरी, CM ने जताया आभार

उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा-बनबसा के मध्य चार किमी सड़क को फोरलेन बनाने की मंजूरी मिल गई है. राज्य सरकार की ओर से तत्काल केंद्र सरकार को अनापत्ति आदेश सचिव लोक निर्माण आरके सुधांंशु की ओर से जारी किया गया है.

9- वार्षिक अवकाश कैलेंडर की छुट्टियों पर शिक्षक संगठनों ने जताया ऐतराज, यह है वजह

शिक्षा विभाग की ओर से बीते दिनों स्कूलों के लिए इस साल का वार्षिक अवकाश कैलेंडर जारी किया गया है. लेकिन इस वार्षिक कैलेंडर में दी गई कुछ छुट्टियों को लेकर प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने ऐतराज जताया है.

10- देहरादून में कौवों के मरने का सिलसिला जारी, बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ी

कोरोना वायरस के बीच अब उत्तराखंड में अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. प्रदेश में जगह-जगह कौवों के मरने का सिलसिला जारी है. ऐसे के बर्ड फ्लू (Bird flu) की आशंका भी गहराती जा रही है. मृत कौवों की सैंपल रिपोर्ट न आने से अभी तक अधिकारिक रूप में इस बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details