उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव. सर्वे चौक में तैयार किए गए चाइल्ड फ्रेंडली फुटपाथ का दून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने निरीक्षण किया. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में एनसीसी के ग्रुप कमांडेंट ब्रिगेडियर रविंद्र गुरंग ने विवि का दौरा किया. दिल्ली डिवीजन में देवबंद और टपरी के डबल लाइन रेलवे ट्रैक पर चल रहे काम के कारण देहरादून और दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 19 और 23 तारीख को रद्द रहने वाली है. प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी खनन माफिया खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Dec 18, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 3:16 PM IST

1- उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव

इस वक्त की बड़ी खबर देहरादून से आ रही है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

2- देहरादून में बन रहा है चाइल्ड फ्रेंडली फुटपाथ, मेयर ने किया निरीक्षण

सर्वे चौक में तैयार किए गए चाइल्ड फ्रेंडली फुटपाथ का दून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने निरीक्षण किया. इस दौरान कई स्कूली बच्चे और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक और चाइल्ड फ्रेंडली फुटपाथ के नोडल अधिकारी सूर्या कोटनाला ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत अगले 1 साल में देहरादून एयरपोर्ट को 58 करोड़ की लागत से चाइल्ड फ्रेंडली बनाया जाएगा. इसके लिए स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों से सुझाव लिए जा रहे हैं.

3- NCC कैडेट्स से मिले ब्रिगेडियर रविंद्र गुरंग, वायु विंग में शामिल हो सकेंगे कैडेट्स

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में एनसीसी के ग्रुप कमांडेंट ब्रिगेडियर रविंद्र गुरंग ने विवि का दौरा किया. विवि पहुंचकर उन्होंने एनसीसी कैडेट से मुलाकात कर उनसे उनकी ट्रेनिंग के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बिरला परिसर के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. एसएस बिष्ट को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कृत भी किया.

4- यात्रीगण ध्यान दें: देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दो दिन रहेगी रद्द

दिल्ली डिवीजन में देवबंद और टपरी के डबल लाइन रेलवे ट्रैक पर चल रहे काम के कारण देहरादून और दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 19 और 23 तारीख को रद्द रहने वाली है. शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने के कारण दो दिन यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.

5- अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, वाहनों को किया सीज

प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी खनन माफिया खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस और तहसील प्रशासन को चकमा देकर खनन माफिया खनन को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक हफ्ते के अंदर एक जेसीबी, दो डंपर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया है.

6- विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों को किया सम्मानित

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर ललित आर्य इंटर कॉलेज में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजहर नईम नवाब ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे उनका उत्थान हो सके.

7- वेब सीरीज 'आश्रम' के विरोध में सड़कों पर उतरा संत समाज, दी कड़ी चेतावनी

संत समाज वेब सीरीज आश्रम के विरोध में सड़कों पर उतर गया है. हरिद्वार के देवपुरा चौक पर संत समाज ने महाराज आलोक गिरी के नेतृत्व में हाथों में वेब सीरीज आश्रम के बैनर पोस्टर लेकर प्रकाश झा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. उनका आरोप है कि आश्रम वेब सीरीज के जरिए संत समाज की छवि धूमिल करने का काम किया जा रहा है. प्रकाश झा अपनी इस मूवी के जरिए संतों का चरित्र आमजन के सामने गलत पेश कर रहे हैं, जोकि सही नहीं है.

8- हरीश रावत की राज्यवासियों से अपील, नया साल पारंपरिक तरीके से मनाएं

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोगों से नया साल उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा और आभूषण पहनकर मनाने की अपील की है. हरदा का कहना है कि इस कोरोना काल में हमने कई चाहने वालों को खोया है. ऐसे में यदि हम अपने परंपरागत वस्त्र और आभूषण पहनकर नए साल का आगाज करें और अपनी फोटो और वीडियो एक दूसरे को साझा करें, तो नया साल हम सब लोगों के लिए रंग-बिरंगा होगा.

9- जांच के दायरे में आए पूर्व प्रधान, DM को सौंपी जाएगी भ्रष्टाचार के आरोपों की रिपोर्ट

ग्रामसभा गढ़ी मयचक के पूर्व प्रधान पर अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. इसकी जांच अब जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. विभिन्न विभागों की टीम कई बिंदुओं पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है. इसकी रिपोर्ट जल्द ही डीएम को सौंपी जाएगी.

10- आप नेता मनीष सिसोदिया आज पहुंचेंगे हरिद्वार, संतों से करेंगे मुलाकात

मनीष सिसोदिया का नारसन बॉर्डर पर आप कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. नारसन बॉर्डर मंगलौर से सिसोदिया रुड़की, बहादराबाद, शिवालिक नगर और रानीमोड़ पहुंचेंगे. यहां आप कार्यकर्ताओं ने उनके भव्य स्वागत की तैयारी की है.

Last Updated : Dec 18, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details