उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - Uttarakhand latest news

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान किसान की मौत. किसान कानूनों को लेकर उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है.कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद का असर राजधानी देहरादून में भी देखने को मिला. भारत बंद प्रदर्शन के दौरान राजधानी के घंटाघर पर धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हाईकोर्ट से उत्तराखंड के कांग्रेस नेता नवप्रभात समेत अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है. पहाड़ पर उगने वाले आलू की बुआई जनवरी माह से शुरू होने जा रही है.

Big news of uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Dec 8, 2020, 3:01 PM IST

1- LIVE भारत बंद: सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान किसान की मौत

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बौखलाया हुआ विपक्ष जो वोट के माध्यम से जनता का समर्थन प्राप्त नहीं कर पाया, वो आज कानून-व्यवस्था को भंग करने पर उतारू हो चुका है, ताकि वह अपनी राजनीति चमका सके. कहीं न कहीं राजनीतिक दखल है कि अराजकता फैले.

2- कुमाऊं में भारत बंद के समर्थन में बाजार बंद, गढ़वाल में है कम असर

किसान कानूनों को लेकर उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी देहरादून और हरिद्वार में बड़ा असर नहीं हैं. उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ में बंद का असर दिख रहा है. यहां बाजारों, दुकानों और पेट्रोल पम्पों को बंद रखा गया है.

3- दून में किसानों के भारत बंद को कांग्रेस का समर्थन, घंटाघर पर किया चक्का जाम

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद का असर राजधानी देहरादून में भी देखने को मिला. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से घंटाघर तक पैदल मार्च निकालकर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया.

4- डोईवाला में भी दिखा बंद का असर, कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों का प्रदर्शन

कृषि बिल कानून को लेकर देशव्यापी बंद का असर डोईवाला में भी देखने को मिला. किसानों का समर्थन करते हुए व्यापारियों ने बाजार पूर्ण रूप में बंद रखा. वहीं, कांग्रेस और राजनैतिक दलों ने किसानों का समर्थन किया. डोईवाला चौक पर कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका. वहीं, किसानों ने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होगा, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे.

5- भारत बंद: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेसी गिरफ्तार

भारत बंद प्रदर्शन के दौरान राजधानी के घंटाघर पर धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी सड़क जाम कर घंटाघर के पास सुबह से ही नारेबाजी कर रहे थे. ऐसे में कानून व्यवस्था बिगड़ती देख पुलिस ने कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर बसों में भर लिया.

6- EVM छेड़छाड़ मामला: बीजेपी को बड़ी राहत, नवप्रभात को झटका

हाईकोर्ट से उत्तराखंड के कांग्रेस नेता नवप्रभात समेत अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है. नैनीताल हाईकोर्ट ने साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोप वाली याचिका को निस्तारित कर दिया है. न्यायाधीश लोकपाल सिंह की एकलपीठ ने 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पांच याचिकाओं को संज्ञान में लिया था. मंगलवार को हाईकोर्ट ने नवप्रभात समेत अन्य की याचिका को निस्तारित कर दिया.

7- रुद्रपुर से दिल्ली जा रही बस को किसानों ने रोका, यात्रियों को लौटाया

भारत बंद का असर उधम सिंह नगर जिले में भी देखने को मिल रहा है. रुद्रपुर बस अड्डे से दिल्ली यात्रियों को लेकर निकली बस को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बिलासपुर में किसानों द्वारा रोक दिया गया. भारी विरोध के बाद बस को किसानों द्वारा वापस लौटा दिया गया. बसों के गतिरोध को देखते हुए एआरएम द्वारा 3 बजे तक सभी बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई.

8- ईटीवी की खबर पर लगी मुहर, उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय के अधिकार बढ़े

ईटीवी भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य में यातायात व्यवस्था बेहतर करने के लिए ट्रैफिक निदेशालय के अधिकारों में बढ़ोत्तरी की गई है. अब गढ़वाल और कुमाऊं रेंज प्रभारियों की भांति ही यातायात निदेशक के अधीन पुलिस कर्मचारियों को नियंत्रण करने के अधिकार दिए गए हैं. ट्रैफिक निदेशक डीआईजी केवल खुराना से प्रस्ताव मिलने के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अधिकार बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं.

9- उत्तराखंड के किसानों को जल्द मिलेगा हिमाचल के आलू का बीज

पहाड़ पर उगने वाले आलू की बुआई जनवरी माह से शुरू होने जा रही है. पहाड़ के आलू की डिमांड कोलकाता सहित अन्य मंडियों में खूब की जाती है. लेकिन हिमाचल के आलू के बीज उपलब्ध नहीं होने के चलते यहां के किसान आलू उत्पादन के क्षेत्र में और आगे बढ़ नहीं पा रहे हैं. वर्तमान में सरकार कुमाऊं मंडल के किसानों को मुनस्यारी के बीज को सब्सिडी के माध्यम से उपलब्ध करा रही है. ऐसे में किसानों में हिमाचल के आलू के बीज की डिमांड को देखते हुए सरकार ये बीज उपलब्ध कराने जा रही है.

10- सेवायोजन विभाग रोजगार देने में है फिसड्डी, 20 साल में सिर्फ 19 को मिली सरकारी नौकरी

बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बनाया गया सेवायोजन विभाग उत्तराखंड के बेरोजगारों को रोजगार देने में फिसड्डी साबित हो रहा है. बात नगर सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी की करें तो उत्तराखंड बनने से अभी तक सेवायोजन विभाग 19 अभ्यर्थियों को ही सरकारी क्षेत्र में जबकि 783 अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करा सका है. यह सभी सूचना आरटीआई से प्राप्त हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details