उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - Uttarakhand latest news

कृषि कानूनों को लेकर बीते 2 दिनों से किसान सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर डेरा जमाए हुए हैं. 1987 आईपीएसबैच के उत्तराखंड मूल के चौथे डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने पर देहरादून पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया. पुलिस ने महिला के साथ हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा कर दिया है. हरदा ने अगले 10 दिन तक कम की सार्वजनिक गतिविधियां

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Nov 30, 2020, 3:02 PM IST

1-किसानों ने दी दिल्ली जाम करने की चेतावनी, कहा- सशर्त बातचीत मंजूर नहीं

कृषि कानूनों को लेकर बीते 2 दिनों से किसान सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर डेरा जमाए हुए हैं. किसान लगातार कृषि कानूनों वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए वे दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना देकर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं.

2-रिटायरमेंट पर DGP अनिल रतूड़ी को दी गई भव्य विदाई, आज अशोक कुमार संभालेंगे पदभार

1987 आईपीएस बैच के उत्तराखंड मूल के चौथे डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने पर देहरादून पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान समस्त पुलिस बल इकाइयों ने अनिल कुमार रतूड़ी को सलामी दी. इस अवसर पर हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव भी मौजूद रहे. वहीं उत्तराखंड के नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार ने अनिल कुमार रतूड़ी के अब तक के बेहतर व कुशल नेतृत्व की जमकर सराहना की.

3- देहरादून में महिला को लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 11 हजार रुपए भी बरामद

पुलिस ने महिला के साथ हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा कर दिया है. थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में 24 नवंबर की शाम टप्पेबाजों ने महिला से 11 हजार रुपए लूट लिए थे.

4- कोरोना का डर: हरदा ने अगले 10 दिन तक कम की सार्वजनिक गतिविधियां

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए आगामी 10 दिनों तक अपनी सार्वजनिक गतिविधियां कम करने का निर्णय लिया है. उन्होंने लोगों से भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर सावधानी बरतने की अपील की है.

5- चीन पर एक्शन से कांग्रेस परेशान, मोदी सरकार से भी 'हाथ' को बड़ा नुकसान: दुष्यंत

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को राष्ट्रीय मोर्चे पर पूरी तरह विफल बताया. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.

6-गढ़वाल विवि के छात्र संगठन ने कुलपति पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के जय हो छात्र संगठन ने विवि की कुलपति सहित उच्च आधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं. छात्रों का कहना है कि गढ़वाल विवि में भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है. कुछ दिन पूर्व नियुक्तियों में हुई हेरा फेरी में दो कर्मियों को सस्पेंड किया गया.

7- पैदल जा रही बुजुर्ग महिला को ट्रक ने कुचला, वाहन छोड़ भागा ड्राइवर

थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत सुद्धोवाला के पास ट्रक चालक ने पैदल जा रही महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत गई. ट्रक चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में भिजवाया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

8- हरिद्वार: संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता का शव मिलने से हड़ंकप मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

9- रुद्रप्रयाग: अंडर-19 क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया आज से शुरू

रुद्रप्रयाग में अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए मुख्य चयन व ट्रायल तीन दिसंबर को गुलाबराय खेल मैदान में होगा. ट्रायल मैच सुबह और शाम अलग-अलग शिफ्टों में कराए जाएंगे. इसके लिए आज से क्रिकेट ट्रायल मैच शुरू हो गए हैं.

10- IIT रुड़की का 20वां दीक्षांत समारोह, 1889 छात्रों को मिली 'वर्चुअल' डिग्री

कोरोना महामारी को देखते हुए आईआईटी रुड़की में वर्चुअल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 1,889 छात्रों को वर्चुअली उनकी डिग्री से सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details