उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - न्यूज टुडे उत्तराखंड

आज देशभर में PM नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. देहरादून में एक रोंगटे खड़े कर देनी वाली घटना हुई है. पवन हंस एविऐशन के 11 सीटर इस हेलीकॉप्टर को गिनी चुनी ही सवारियां मिल रही हैं. टिहरी झील का पानी उप्पू गांव तक पहुंच गया है. 19 सितंबर से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू होनी हैं. मुनस्यारी तहसील के संचार विहीन समकोट क्षेत्र में जल्द ही मोबाइल टावर लग सकेंगे.

top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 17, 2020, 3:00 PM IST

1-हल्द्वानी की अनोखी मंडी जहां बिकते हैं इंसान !

आपने सब्जियों से लेकर हर तरह की सामानों की बिक्री की मंडी की बात तो सुनी होगी. लेकिन इंसानों की मंडी सुनकर आपको आश्चर्य होगा. लेकिन हल्द्वानी के अब्दुल्ला बिल्डिंग के पास एक ऐसी मंडी है जहां हर रोज इंसानों की बोली लगती है. आइये जानें इस मंडी के बारे में आखिर कैसे यहां बिकते हैं इंसान...

2- श्रीनगर: पीएम के जन्मदिन पर चलाया गया सफाई अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस पर श्रीनगर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया. इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में सफाई करके प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया.

3-उड़ान योजना में नहीं लगे पंख!

श्रीनगर में सरकार की ओर से उड़ान योजना चलाई जा रही है. योजना के तहत पवन हंस एविऐशन के 11 सीटर इस हेलीकॉप्टर को गिनी चुनी ही सवारियां मिल रही हैं.

4-परीक्षाओं को लेकर एचएनबी प्रशासन ने किया मॉकड्रिल, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

19 सितंबर से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू होनी हैं. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने मॉकड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

5- PM मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया बेरोजगार दिवस

आज देशभर में PM नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. बीजेपी प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मना रही है. लेकिन कांग्रेस ने इस अवसर पर बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है. कांग्रेस कार्यकर्ता आज बेरोजगार दिवस मना रहे हैं.

6-OMG...चलती एक्टिवा में निकला सांप !

देहरादून में एक रोंगटे खड़े कर देनी वाली घटना हुई है. यहां चलती एक्टिवा में सांप निकल आया. निजी नर्सिंग होम की नर्स रात में ड्यूटी पूरी कर घर लौट रही थी तो तब ये घटना हुई.

7-चमोली: गुलदार ने मजदूर को बनाया निवाला

जोशीमठ के बलदोडा के पास गुलदार ने एक मजदूर को अपना निवाला बना लिया. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, वन विभाग भी आगे की जांच में जुट गया है.

8-उप्पू गांव पहुंचा टिहरी झील का पानी, ग्रामीणों ने दी जल समाधि की चेतावनी

टिहरी झील का पानी उप्पू गांव तक पहुंच गया है. गांव वालों की जान खतरे में है. ग्रामीणों ने विस्थापित नहीं किए जाने पर जल समाधि लेने की चेतावनी दी है.

9- पिथौरागढ़: MLA हरीश धामी ने मोबाइल टावर के लिए BSNL को दिए 29 लाख

मुनस्यारी तहसील के संचार विहीन समकोट क्षेत्र में जल्द ही मोबाइल टावर लग सकेंगे. क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के लिए एमएलए हरीश धामी ने बीएसएनएल को 29 लाख रुपये की धनराशि अपनी विधायक निधि से दी है.

10- ग्रामीणों ने किया पोस्टमॉर्टम हाउस का विरोध, दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग

बसेडीखादर रोड श्मशान घाट में स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस का सीएमओ डॉक्टर शंभू कुमार झा और सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अनिल वर्मा निरीक्षण करने पहुंचे. उन्हें ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम हाउस को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details