उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - कोविड 19

चमोली के पाली अंसारी गांव में भूस्खलन की चपेट में आने एक जेई की दबकर मौत हो गई है. रुद्रपुर स्थित 46वीं पीएसी प्लाटून कमांडर सब-इंस्पेक्टर शिवराज सिंह राणा की कोरोना से मौत हो गई. रुड़की में एक शातिर ग्राहक 70 हजार का कैमरा लेकर फरार हो गया है. मोबाइल नेटवर्क न बच्चों की पढ़ाई छूट गई है. ऐसे में बच्चे पत्थर तोड़ने का काम कर रहे हैं. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten

By

Published : Aug 25, 2020, 2:59 PM IST

  1. ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चो को सोनू सूद गिफ्ट करेंगे स्मार्ट फोन
    लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर भेजना हो या फिर भूख से बिलख रहे बच्चों का पेट भरना हो. हर मददगार के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए हैं. इस बार सोनू सूद मोरनी के बड़ीशेर गांव के बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं.
  2. चमोली: भूस्खलन की चपेट में आकर जेई की मौत, 3 मजदूर घायल
    चमोली के पाली अंसारी गांव में बादल फटने से भूस्खलन हो गया. भूस्खलन की चपेट में आए घर में सो रहे जेई की दब कर मौत हो गई. साथ में सो रहे 3 मजदूर दब कर बुरी तरह से घायल हो गए.
  3. PAC के प्लाटून कमांडर की कोरोना से मौत, उत्तराखंड पुलिस में पहला मामला
    उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. रुद्रपुर स्थित 46वीं पीएसी प्लाटून कमांडर सब-इंस्पेक्टर शिवराज सिंह राणा की उपचार के दौरान दून अस्पताल में मौत हो गई. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राणा 19 अगस्त से दून अस्पताल में भर्ती थे.
  4. राजस्व पुलिस से व्यथित बुजुर्ग लालटेन जलाकर आमरण भूख हड़ताल
    सतपुली क्षेत्र के अंतर्गत रौतेला गांव के रहने वाले महिपाल सिंह रावत ने राजस्व उपनिरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि उन्होंने बीते 18 अगस्त को कमिश्नर गढ़वाल से लेकर जिलाधिकारी पौड़ी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा शराब पीकर उनके साथ मारपीट करने की शिकायत की थी. जिसके बाद राजस्व उपनिरीक्षक आरोपियों को पकड़ने के बजाए उन्हें परेशान करने का काम कर रहे हैं.
  5. शातिर ग्राहक 70 हजार का कैमरा लेकर फरार, वारदात सीसीटीवी में कैद
    कोविड-19 में मास्क पहनना अनिवार्य है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस मास्क का गलत फायदा उठा रहे हैं. ताजा मामला रुड़की के बीएसएम तिराहे पर स्थित केनवुड नाम की दुकान का है. यहां से एक शातिर चोर ने कैमरा चोरी कर लिया. हालांकि शातिर चोर की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. लेकिन मास्क के कारण चोर का चेहरा नहीं पहचाना जा सका. पीड़ित दुकानदार ने चोरी की शिकायत स्थानीय पुलिस से कर जल्द कार्रवाई की मांग की है.
  6. टिहरी पहुंचे बाबा रामदेव, ये है तीन दिन का प्लान
    योग गुरु बाबा रामदेव सड़क मार्ग से होते हुए टिहरी के देवप्रयाग स्थित मूल्या गांव पहुंचे. गांव के आश्रम पहुंचने पर अनेक शिष्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. बाबा तीन दिन तक अब इसी गांव में रहने वाले हैं. वहीं इसे लेकर स्थानीय लोग बेहद उत्साहित हैं.
  7. टिहरी: मोबाइल नेटवर्क न होने से छूटी पढ़ाई, पत्थर तोड़ रहे हैं बच्चे
    उत्तराखंड सरकार कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करा रही है. लेकिन ये प्रयास शहर और कस्बाई क्षेत्रों में ही सफल हो रहा है. दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों के छात्र प्रदेश सरकार की इस सुविधा से महरूम हैं. विडंबना ये है कि नेटवर्क के अभाव में नौनिहालों की पढ़ाई चौपट हो रही है. ऐसे में गरीब परिवार अपने बच्चों को पढ़ाई की जगह ईंट-पत्थर तोड़ने के काम में लगा रहे हैं.
  8. जरूरतमंदों की मदद को आगे आए स्पीकर प्रेमचंद, बांटे साढ़े तीन लाख रुपए के चेक
    बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 70 जरूरतमंदों लोगों को तीन लाख 50 हजार की धनराशि के चेक वितरित किए. उन्होंने लोगों को यह राशि विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से दी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
  9. आतंकवादी संगठन आईएस के 10,000 से अधिक आतंकवादी सक्रिय
    संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद-रोधी प्रमुख व्लादिमीर वोरोनकोव ने कहा कि दस हजार से अधिक इस्लामिक स्टेट के लड़ाके आज के समय में भी सक्रिय है. वोरोंकोव ने कहा ऑनलाइन या छोटे समूहों में प्रेरित व्यक्तियों द्वारा हमलों का एक निरंतर चलन रहा है.
  10. राशन की कालाबाजारी रोकेंगे प्लास्टिक के राशन कार्ड
    सस्ते गल्ले की दुकानों पर उपभोक्ताओं को मिलने वाले राशन में होने वाली कालाबाजारी से जल्द निजात मिलने वाली है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को चिप आधारित प्लास्टिक के राशन कार्ड जल्द उपलब्ध होने जा रहे हैं. इसका लाभ नैनीताल जनपद के करीब ढाई लाख कार्ड धारकों को मिलने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details