उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - कोविड 19

अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें याद किया है. बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में कैबिनेट विस्तार पर चर्चा नहीं की गई. टपकेश्वर मंदिर का पुजारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जबकि, श्रीनगर में भी दो लोग पॉजिटिव मिले हैं. कौडियाला में मलबे की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है. देहरादून में पुलिसकर्मी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten

By

Published : Aug 24, 2020, 3:00 PM IST

  1. सिब्बल ने ट्वीट वापस लिया, आजाद अब भी नाराज
    कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नेताओं के आपसी विवाद उभर कर सामने आ रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैठक के दौरान आरोप लगाया कि जिन्होंने इस वक्त चिट्ठी लिखी है वो भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाराज नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बैठक के दौरान ही ट्वीट कर दिया. हालांकि उन्होंने अपने पिछले ट्वीट को वापस ले लिया. सिब्बल ने ट्वीट वापस लेते हुए कहा कि, राहुल गांधी ने व्यक्तिगत तौर पर सारी बात बताई है.
  2. अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर बोले पीएम- मित्र की बहुत याद आती है
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर सोमवार को उन्हें याद किया और कहा कि उन्होंने कर्मठतापूर्वक देश सेवा की. मोदी ने ट्वीट किया, 'पिछले साल आज ही के दिन हमने अरुण जेटली जी को खो दिया था. अपने मित्र की मुझे बहुत याद आती है.
  3. लद्दाख में चीन के साथ वार्ता विफल होने पर सैन्य विकल्प मौजूद : जनरल रावत
    पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एलएसी पर चीनी अतिक्रमण से निपटने के लिए सैन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है.
  4. BJP कोर ग्रुप की बैठक के बाद टूटी नेताओं की उम्मीद, कैबिनेट विस्तार पर नहीं हुई चर्चा
    उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक से नेताओं को उम्मीद थी कि कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई निर्णायक बात सामने आएगी. लेकिन भाजपा नेताओं ने अपने बयान में बताया कि बैठक के बाद कैबिनेट विस्तार पर कुछ खास चर्चा नहीं की गई.
  5. ऋषिकेश के पास कौडियाला में JCB और पोकलैंड खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत
    कौडियाला के पास भारी चट्टानों के सरकने से जेसीबी और पोकलैंड खाई में गिर गई हैं. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम मौके पर है. राहत और बचाव कार्य चल रहा है. बताया जा रहा है कि मजदूर काम समाप्त करके वापस आ रहे थे. इसी दौरान अचानक भूस्खलन हो गया. ये सभी लोग मलबे की चपेट में आ गए.
  6. देहरादून: टपकेश्वर मंदिर का पुजारी मिला कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन के लिए भक्तों के लिए बंद
    देहरादून के प्रसिद्ध और प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर को एक बार फिर भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के एक पुजारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, ऐसे में एहतियात के तौर पर मंदिर को अगले तीन दिनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है.
  7. श्रीनगर: दो लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने सब्जी मंडी को किया सील
    उत्तराखंड में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. आज श्रीनगर में दो लोगों में कोरोना सक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें से एक व्यक्ति सब्जी मंडी में टेलर्स की दुकान चलाता है, जबकि एक व्यक्ति श्रीकोट में मजदूरी का काम करता है. इसी के चलते अब प्रशासन ने सब्जी मंडी को सील कर दिया है.
  8. सुशांत केस के बाद विहिप की मांग- साधुओं की हत्या की भी हो सीबीआई जांच
    अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच शुरू होने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने अब महाराष्ट्र में चार महीने पहले हुई दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या की भी सीबीआई जांच की मांग की है. विहिप ने कहा है कि जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की केंद्रीय एजेंसी से जांच हो सकती है तो फिर पालघर मॉब लिंचिंग की जांच क्यों नहीं?
  9. देहरादून में पुलिसकर्मी पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार
    उत्तराखंड में एक बार फिर 'खाकी' दागदार हुई है. देहरादून के कोतवाली क्षेत्र में पुलिसकर्मी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है.
  10. बारिश का कहर, सड़क बंद होने से कुर्सी पर बिठाकर पहुंचाया घायल को अस्पताल
    दशोली विकासखंड स्थित ठैली गांव सड़क होने के बावजूद भी इन दिनों इसकी सुविधा से महरूम है. यहां के लोगों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, बरसात के कारण मोटरमार्ग बंद होने से ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को कुर्सी से बनाई गई पालकी में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details