- सीएम का आदेश, नदी-नालों के किनारे बसे लोगों को पहुंचाएं सुरक्षित स्थानों पर
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश न सिर्फ पहाड़ी क्षेत्रों पर कहर बरपा रही है, बल्कि मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए हैं. खासकर उन बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं जो नदियों और नाले के किनारे बसी हैं. लिहाजा अब राज्य सरकार ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए नदी और नालों के किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों को चिन्हित कर कहीं और बसाने के निर्देश दिए हैं.
- देहरादून हुआ पानी-पानी, सीएम ने डीएम को दिया जलभराव दूर करने का आदेश
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालत ये है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को खुद इसका संज्ञान लेना पड़ा है. सीएम ने जिलाधिकारी को जलभराव का समाधान निकालने का आदेश दिया है.
- कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन, आपदा प्रभावितों के लिए मांगा मुआवजा
उत्तराखंड में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आई आपदा को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्य के मुख्य सचिव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रीतम सिंह ने पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र में आई दैवीय आपदा में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए और प्रभावित परिवारों को पांच लाख रुपए बतौर मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
- पिथौरागढ़ में बारिश से तबाही, भूस्खलन में लापता महिला की खोज में जुटी SDRF
पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला तहसील के गांव जुम्मा तोक एकला में अचानक भूस्खलन हुआ. इसकी चपेट में एक महिला आ गई. महिला का नाम भागू देवी बताया जा रहा है.
- 97 हजार किसानों को मिलेगा फायदा, जानिए कैसे करें KCC के लिए आवेदन
अल्मोड़ा में कृषि विभाग जिले के हजारों किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का लाभ देने जा रहा है. पीएम किसान निधि से लाभान्वित हो रहे प्रदेश के लगभग 97 हजार किसानों को अब किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ भी मिल पायेगा. जिससे किसानों को खेती कार्य हेतु आवश्यक उपकरण खरीदने में मदद मिलेगी.
- प्रवासी मनमोहन ने लॉकडाउन को बनाया अवसर, नौकरी छोड़ पहाड़ में खोला रिजॉर्ट
कोरोना काल में वापस घर लौटे प्रवासियों ने अब अपने जनपद में ही रहने का मन मना लिया है. जिले के एक छोटे से गांव केवर्स में रहने वाले मनमोहन सिंह रावत ने गांव में ही रहकर स्वरोजगार को अपनाया है. उन्होंने गांव में ही एक छोटा सा रिजॉर्ट बनाया है और गांव के अन्य लोगों को भी इससे जोड़ा है. मनमोहन की इस पहल की खूब सराहना हो रही है.
- स्वच्छता सर्वेक्षण में चमोली अव्वल, पीएम मोदी करेंगे सम्मानित
चमोली नगर पंचायत नंदप्रयाग को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. 20 अगस्त को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिये नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव को सम्मानित करेंगे. इसे लेकर लोगों में खुशी का माहौल है.
- बढ़ते कोरोना से लोग परेशान, कालाढूंगी में हफ्ते में दो दिन होगी जांच
विकासखण्ड कोटाबाग में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप से प्रशासन के साथ साथ आम जन मानस दहशत में है. विकास खण्ड कोटाबाग के ग्रामीण क्षेत्र भी कोरोना की जद से नहीं छूट पाए हैं. जिसको रोकने के लिए प्रशासन की लगातार कोशिश जारी है.
- कोरोना: जुर्माना वसूली में बना रिकॉर्ड, सरकारी खजाने में पहुंचे सवा 11 करोड़
कोरोना काल में लॉकडाउन व अन्य नियमों के उल्लंघन मामलों में रिकॉर्ड स्तर पर जुर्माना वसूली लगातार जारी है. पुलिस अबतक सरकारी खजाने में 11 करोड़ 25 लाख रुपए चालान वसूली के रूप में जमा करा चुकी है.
- JEE Main 2020 : एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीद्वार अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट- jeemain-nta.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी. जईई मेन हॉल टिकट पर छात्र, एग्जाम, सेंटर टाइमिंग और स्लॉट आदि की जानकारी देख सकेंगे.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड में बारिश कहर जारी है. देहरादून के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो गई है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी को नदी-नालों के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात कर आपदा पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें