- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी
देश में लगातार कोविड-19 का कहर बढ़ता जा रहा है. इससे देश के नेता भी अछूते नहीं रह पाए हैं. सोमवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी जनता तक पहुंचाई.
- पीएम मोदी ने अंडमान-चेन्नई ऑप्टिकल फाइबर केबल का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई व अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के बीच सबमेरीन केबल प्रणाली का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. बता दें कि इस प्रणाली के तहत दो स्थानों के बीच दूरसंचार सिग्नलों के आदान-प्रदान के लिए समुद्र में केबल बिछायी जाती है.
- हरीश रावत बोले- सीमांत के लोगों के दुख में शामिल होने जा रहा हूं
पूर्व सीएम हरीश रावत धारचूला और मुनस्यारी में आई आपदा से पीड़ित प्रभावितों से मिलने निकल पड़े हैं. रविवार को पूर्व सीएम गैरसैंण पहुंचे थे, जहां उन्होंने गैरसैंण के विकास कार्य को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इस मौके पर हरीश रावत धारचूला-मुनस्यारी आपदा प्रभावितों के लिए खासे चिंतित दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि वे भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि दो दिन तक बारिश थम जाएं, ताकि उनकी धारचूला औ मुनस्यारी की यात्रा में कोई बांधा न पड़े.
- टिहरी: सीमांत गंगी गांव में बादल फटा, मलबे में दबे 20 पशु
घनसाली विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले सीमांत गंगी गांव में बादल फटने से दो गोशालाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. गोशाला के अंदर 20 से अधिक पशु मलबे में दफन हो गये हैं. गोशाला मालिक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है.
- गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर पहाड़ी से कार पर गिरा बोल्डर, ईओ की मौत
मॉनसून सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है. गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर पहाड़ी से कार के ऊपर बोल्डर गिरने से कार चालक की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक नगर पंचायत पोखरी में ईओ पद पर तैनात था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कार से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा.
- 'आ अब लौटें' मुहिम लाई रंग, डोईवाला के अपर तलाई गांव को मिली सड़क
ईटीवी भारत की 'आ अब लौटें' मुहिम डोईवाला में रंग लाई है. सरकार ने खबर का संज्ञान लेते हुए धारकोट से अपर तलाई तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क की स्वीकृति दे दी है. अच्छी बात यह है कि सड़क बननी भी शुरू हो गई है.
- फिर दिखा मसूरी कैंपटी फॉल का रौद्र रूप, लोगों को किया शिफ्ट
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से मसूरी के पास ऐतिहासिक पर्यटन स्थल कैंपटी फॉल का जलस्तर बढ़ गया है. साथ ही यमुना नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है, जिसने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
- विकासनगर: ट्रक और स्कूटी की टक्कर में दंपति घायल, हायर सेंटर रेफर
साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर सलगा गांव के समीप ट्रक और स्कूटी की टक्कर हो गई. जिसमें स्कूटी सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से दंपती को सीएचसी साहिया में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
- ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे ताछला में मलबा आने से बाधित, दोनों ओर वाहनों की लगी कतारें
ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर पहाड़ी से भारी मलबा आने से ताछला में मार्ग बाधित हो गया है. जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.
- बाढ़,बारिश से कई राज्य त्रस्त, केरल में भूस्खलन से 48 लोगों की मौत
केरल सरकार की जानकारी के मुताबिक राजमाला भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है. घटना स्थल से पांच शवों को बरामद किया गया है. यह घटना इडुक्की जिले में पिछले हफ्ते हुई थी.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM -
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गंगी गांव में बादल फटने से 20 ज्यादा मवेशियां दब गई हैं. गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर कार के ऊपर बोल्डर गिरने से ईओ की मौत हो गई है. ईटीवी भारत की 'आ अब लौटें' मुहिम का संज्ञान लेते हुए सरकार ने धारकोट से अपर तलाई तक सड़क की स्वीकृति दे दी है. ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे ताछला में मलबा आने से बाधित हो गया है. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
top ten