उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड में जल्द कैबिनेट विस्तार होगा. देवस्थानम बोर्ड पर हाई कोर्ट के फैसले को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फायदेमंद बताया है. हरकी पैड़ी पर बिजली गिरने के बाद संतों ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. सीएम त्रिवेंद्र ने सुरक्षित महसूस करने पर ही स्कूल खोलने की बात कही है. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten

By

Published : Jul 21, 2020, 3:01 PM IST

  1. उत्तराखंड में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार!, मुख्यमंत्री करेंगे प्रदेश अध्यक्ष से वार्ता
    त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल को साढ़े 3 साल हो गये हैं. लेकिन अभी तक राज्य सरकार खाली पड़े मंत्रिमंडल के पदों को नहीं भर पायी है. दो पद तो सरकार के गठन के समय से ही खाली चल रहे हैं. इसके साथ ही वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद एक और पद खाली हो गया था. ऐसे में समय-समय पर मंत्रिमंडल के पदों को भरने का मामला सामने आता रहा है. इसी क्रम में अब सीएम ने एक बार फिर खाली पदों को जल्द ही भरने की बात कही है.
  2. देवस्थानम बोर्ड पर HC के फैसले के बाद बोले CM, लोगों के फायदे के लिए बनाया
    नैनीताल हाईकोर्ट के चारधाम देवस्थानम बोर्ड पर दिए फैसले से सरकार को बड़ी राहत मिली है. फैसले के तुरंत बाद सीएम ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान सीएम ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के पक्ष में निर्णय हुआ है. ऐसे में वह न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के माध्यम से, यात्रियों की सुविधा और व्यवस्थाओं को मुकम्मल करना और चारधाम के तीर्थ पुरोहितों के साथ ही हक हकूकधारियों के हक को संरक्षित रखा जाएगा.
  3. हरकी पैड़ी पर वज्रपात: संत बोले- बिजली गिरना धार्मिक गतिविधियों पर लगी पाबंदी का परिणाम !
    हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बिजली गिरने के लिए संतों ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि का कहना है कि जब सरकार शराब की दुकानों को खोल सकती है तो मठ-मंदिर क्यों नहीं. उन्होंने वज्रपात को धार्मिक गतिविधियों पर लगी पाबंदी का परिणाम बताया है.
  4. पहाड़ का दर्द: डोली के सहारे मरीज को अस्पताल पहुंचाने को मजबूर ग्रामीण
    भारी बरसात के चलते पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में आम-जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सड़कें और पैदल मार्ग ध्वस्त हो गए हैं. वहीं, भूस्खलन से हरकोट गांव को मुनस्यारी तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाला मोटरमार्ग बंद है. वहीं दूसरा कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं होने के चलते एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो प्रशासन की पोल खोल रही है.|
  5. बंद स्कूलों पर सीएम त्रिवेंद्र का बयान, कहा- सुरक्षित महसूस करने पर ही खुलेंगे स्कूल
    कोरोना महामारी के कारण राज्य में ही नहीं पूरे देश में स्कूल मार्च माह से बंद हैं. इसी को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जब हमें लगेगा कि देश कोरोना महामारी से सुरक्षित है और स्कूल बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए तैयार हैं तब इस पर फैसला लिया जाएगा.
  6. नैनीताल बलिया नाला के ट्रीटमेंट का प्रोजेक्ट तैयार, शासन से अनुमति का इंतजार
    सरोवर नगरी नैनीताल के बलिया नाला में लगातार भूस्खलन हो रहा है. मॉनसून के मद्देनजर बलिया नाले में हो रहे भूस्खलन को लेकर उत्तराखंड शासन गंभीर है. जिसको लेकर डिटेल प्रोजेक्ट पर गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट शासन को स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी.
  7. पुलिस की युवक के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल, एसएसपी ने की कार्रवाई
    टिहरी के धनौल्टी में सोमवार शाम को एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में पुलिस का सिपाही एक युवक को थप्पड़ मारता और गाली देते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में अन्य पुलिस कर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. सोशल मिडिया पर ये वीडियो सोमवार देर रात वायरल हुआ. इसके बाद एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया.
  8. हल्द्वानी: कोरोना की चपेट में पुलिस महकमा, कई कर्मचारी संक्रमित
    कोरोना ने अब पुलिस महकमे पर भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिले में 5 दारोगा, 6 कॉन्स्टेबल, एक हेड कॉन्स्टेबल और एक बारबर कोरोना की चपेट में हैं. एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि सभी का उपचार चल रहा है और इनके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. इसके साथ ही सभी फील्ड स्टाफ और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि पूरी तरह एहतियात बरतते हुए ड्यूटी पर तैनात रहें.
  9. टिहरी: 24 अगस्त से शुरू होंगी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं
    उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों की परीक्षाएं 24 अगस्त से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं ऑफलाइन या ऑनलाइन कराने का विकल्प विश्वविद्यालयों को दिया गया है. वहीं, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या अधिक है. इसको देखते हुए अभी से तैयारियां की जा रही हैं.
  10. होमगार्ड ने जहरीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी, छेड़छाड़ का लगा था आरोप
    श्रीनगर तहसील कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि बीते दिन होमगार्ड के खिलाफ नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज हुआ था. माना जा रहा है कि इसी के चलते होमगार्ड ने ये कदम उठाया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details