उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - त्रिवेंद्र सिंह रावत

लद्दाख में पेट्रोलिंग के दौरान गोरखा रेजीमेंट में तैनात जवान देव बहादुर शहीद हो गए हैं. हल्द्वानी में बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय को 15 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. देहरादून की सड़कों पर घोड़े पर सवार होकर पुलिस लगातार गश्त कर रही है. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को कांग्रेस ने फेल करार दिया है. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten

By

Published : Jul 19, 2020, 3:00 PM IST

  1. लेह में पेट्रोलिंग के दौरान हुआ हादसा, गोरखा रेजीमेंट का जवान शहीद
    उत्तराखंड का एक और जवान शहीद हो गया है. गोरखा रेजीमेंट में तैनात जवान देव बहादुर का लद्दाख में पेट्रोलिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान शहीद हो गया है. देव बहादुर की शहादत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, देव बहादुर साल 2016 में सेना में भर्ती हुआ थे. शहीद के घर मे लोगों का तांता लगा हुआ है.
  2. कोरोना का कहर: हल्द्वानी में बीजेपी का कुमाऊं संभाग कार्यालय 15 दिन के लिए बंद
    कुमाऊं संभाग के बीजेपी कार्यालय को अगले 15 दिनों के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के निर्देश पर बीजेपी कार्यालय को बंद कर दिया गया है. बीते रोज बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और नैनीताल जिले के जिला अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह निर्णय लिया गया है. दोनों भाजपा पदाधिकारी इस समय हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती हैं.
  3. सावन शिवरात्रि 2020: टपकेश्वर महादेव मंदिर में बंदिशों के बीच दिखी आस्था
    आज सावन माह की शिवरात्रि है. वैसे तो हर माह शिवरात्रि आती है, लेकिन सावन और फाल्गुन महीने की शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. सावन माह की शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक काफी खास माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की सच्चे मन से उपासना करने से हर मुराद पूरी होती है. इस मौके पर ईटीवी भारत संवाददाता ने देहरादून के पौराणिक टपकेश्वर महादेव मंदिर की स्थिति का जायजा लिया.
  4. लॉकडाउन: देहरादून की सड़कों पर घोड़े पर गश्त कर रही पुलिस, बेवजह घूमने वालों पर हुई कार्रवाई
    प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सख्त बना हुआ है. साथ ही बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में राजधानी देहरादून की सड़कों पर चार घुड़सवार पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं, जो व्यवस्थाओं पर निगरानी बनाए हुए हैं और सड़कों पर गश्त कर रहे हैं.
  5. कांग्रेस का सरकार पर गंभीर आरोप, कहा- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना फेल
    कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने राज्य सरकार पर प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने को लेकर ठोस रणनीति के तहत काम न करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना लॉकडाउन में प्रदेश में करीब आठ से दस उत्तराखंडी प्रवासी अपने घरों को लौटे हैं, जिसमें 18 से 50 साल के लोग अपने घरों में बैठे हैं. जो एक चिंता का विषय है.
  6. चमोली में शुरू हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट, तुरंत मिल रही जांच रिपोर्ट
    स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में कोरोना की जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू कर किया गया है. ऐसे लोगों को कोरोना की जांच रिपोर्ट भी तुरंत मिल रही है. जिलाधिकारी स्वाति एस भदोरिया ने बताया कि स्वास्थ्य टीमों को लोगों के जिले के भीतर प्रवेश करने से पहले सीमा पर ही उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए जिले की सभी प्रवेश सीमाओं पर पर्याप्त संख्या में टेस्ट किट की व्यवस्था करा दी गई है.
  7. हल्द्वानी: काठगोदाम से दिल्ली ट्रेन संचालन की जल्द उम्मीद
    कोरोना संकट के बीच रेलवे प्रशासन ने कुछ रूटों पर निर्धारित ट्रेनों की संचालन शुरू कर दिया है. कुमाऊं मंडल से अभी तक मात्र एक ट्रेन काठगोदाम-देहरादून जनशताब्दी ट्रेन का मात्र संचालन हो रहा है. ऐसे में काठगोदाम से दिल्ली के बीच ट्रेन संचालन के लिए रेलवे बोर्ड ने प्रस्ताव मांगा था. जिसके बाद काठगोदाम रेलवे प्रशासन ने काठगोदाम से दिल्ली ट्रेन चलाने के लिए प्रस्ताव भेजा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द एक ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा.
  8. लॉकडाउन से सड़कों पर पसरा सन्नाटा, शराब की दुकानें बंद न होने से लोगों में रोष
    प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हफ्ते में 2 दिनों का लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है. वहीं आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. सब्जियों और दूध की दुकानों के अलावा अन्य सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रही. जिला प्रशासन ने इन दुकानों को भी दोपहर 12 बजे तक ही खोलने की छूट दी है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोले जाने को लेकर लोगों में खासा रोष है.
  9. वन पंचायत सलाहकार की लोगों से अपील, रोपे गए पौधों की करें देखभाल
    उत्तराखंड में हरेला पर्व पर वन विभाग, सामाजिक संस्थाएं और सभी प्रदेशवासी हर साल भारी मात्रा में पौधारोपण करते हैं. लेकिन ये पौधे सालभर के भीतर ही उस स्थान से या तो नदारद हो जाते हैं, या फिर सूख जाते हैं. इसे लेकर वन पंचायत सलाहकार अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि लोग जिस तरह से अपने परिवार की परवरिश कर उसका ध्यान रखते हैं, ठीक उसी तरह से हरेला पर्व पर लगाए गए पौधों की भी देखभाल करनी चाहिए.
  10. बिल्केश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने महादेव का किया जलाभिषेक, सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन
    उत्तराखंड के धर्मनगरी हरिद्वार में प्रशासन ने कोविड-19 के देखते हुए महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों में जलाभिषेक पर रोक लगा दी है. हालांकि, हरिद्वार स्थित बिल्केश्वर महादेव मंदिर में प्रशासन ने श्रद्धालुओं को नियमों का पालन करते हुए जलाभिषेक करने की अनुमति दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details