उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - कोविड 19

उत्तराखंड में 3000 करोड़ की सड़क परियोजना को मंजूरी दी गई है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरेला की तर्ज पर घी संक्रांति मनाने का ऐलान किया है. ऋषिकेश पंजवानी चैरिटेबल ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये दिए हैं. राहगीरों को नाले में एक नवजात मिली है. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten

By

Published : Jul 18, 2020, 3:00 PM IST

  1. उत्तराखंड में अब सफर होगा आसान, 3000 करोड़ की सड़क परियोजना को मिली मंजूरी
    प्रदेश में केंद्र सरकार की ओर कई जिलों को नई सड़कों की सौगात दी गई है. ऐसे में सड़क से सफर को आसान और जाम मुक्त बनाने के लिए कुछ परियोजनाओं पर जल्द काम भी शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए केंद्र सरकार ने करीब 3000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं को सहमति दी है.
  2. हरदा ने हरेला की तर्ज पर घी संक्रांति मनाने का किया ऐलान
    उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हरेला पर्व के मौके पर हरीश रावत मंदिर में पूर्जा अर्चना के लिए पहुंचे थे. साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर हरेला पर्व की बधाई देते हुए उन्हें का रायता भेंट करने की भी बात की है. ऐसे में अब हरीश रावत ने उत्तराखंड के पारंपरिक त्योहार घी संक्रांति को भी अलग अंदाज में मनाने का ऐलान किया है.
  3. अयोध्या पर विवादित बयान देकर घिरे ओली, महंत नरेंद्र गिरि बोले- माफी मांगें
    अयोध्या और श्रीराम पर विवादित बयान देने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली लगातार घिरते नजर आ रहे हैं. भगवान राम को नेपाल का बताने को लेकर हरिद्वार के संत समाज ने भी ओली को निशाने पर लिया है.
  4. ऋषिकेश पंजवानी चैरिटेबल ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए एक लाख रुपये
    कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के मद्देनजर मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि भेजे जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज ऋषिकेश के पंजवानी चैरिटेबल ट्रस्ट के अर्पित पंजवानी ने एक लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं. अर्पित ने 1 लाख रुपये का चेक उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को सौंपा है.
  5. CORONA EFFECT: उत्तराखंड परिवहन निगम का नया फॉर्मूला, कर्मचारियों के भत्तों में कटौती
    वैश्विक महामारी कोरोना की मार हर वर्ग को झेलनी पड़ रही है. ऐसे में देश-प्रदेश की आर्थिकी गतिविधियों में भी मंदी दर्ज की गई है. उत्तराखंड परिवहन निगम भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे में आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवहन निगम ने अब अपने कर्मचारियों के भत्तों में कटौती करना शुरू कर दिया है. विभाग की ओर से बकायदा इसके लिए एक आदेश भी जारी किया गया है.
  6. राहगीरों को नाले में पड़ी मिली नवजात, पुलिस को परिजनों की तलाश
    देहरादून के विकासनगर के डाकपत्थर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पीएनबी के सामने स्थित एक नाले में नवजात मिली. सुबह टहलने निकली कुछ युवतियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पुलिस नवजात के परिजनों की तलाश में जुट गई है.
  7. लॉकडाउन का पालन करवाने सड़कों पर उतरा पुलिस-प्रशासन
    उधमसिंह नगर जिले में शनिवार और रविवार को जारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को लेकर आज जिले के तमाम अधिकारी सड़कों पर दिखाई दिए. बाजार दो दिन तक बंद करने को लेकर व्यापारियों द्वारा विरोध भी किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
  8. लॉकडाउन: हल्द्वानी के व्यापारियों में रोष, जानें क्या है कारण
    प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू किए जाने की घोषणा की है. इसको लेकर राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. वहीं, हल्द्वानी के व्यापारियों में गाइडलाइन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
  9. बारिश से जलमग्न हुआ शहर, नगर निगम के दावों की खुली पोल
    काशीपुर में सुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, इस बारिश ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है. ऐसे में शहर में जगह-जगह जलभराव देखा जा रहा है. जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही मॉनसून की इस बारिश ने काशीपुर नगर निगम के इंतजामों की भी पोल खोलकर रख दी है.
  10. कोरोना के साथ डेंगू को लेकर भी अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग
    जहां एक तरफ कोरोना का कहर लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है, वहीं बरसात शुरू होते ही डेंगू का डर भी लोगों को सताने लगा है. देश के कई इलाकों से डेंगू फैलने की खबरें सामने आने लगी हैं. ऐसे में स्वास्थ्य महकमे पर दोहरी जिम्मेदारी है. एक तरफ कोरोना से निपटना है तो दूसरी तरफ डेंगू को खत्म करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details