- अपने दावे से मुकरे बालकृष्ण, अब कोरोनिल को बताया इम्यूनिटी बूस्टर
आयुष विभाग की ओर से पतंजलि की दिव्य फार्मेसी को भेजे गए नोटिस के बाद अब पतंजलि योगपीठ अपने बयान से पलटती नजर आ रही है. पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि औषधि के लेबल पर कोई अवैध दावा नहीं किया गया है. उनका कहना है कि इम्यूनिटी बूस्टर का लाइसेंस लिया गया था और कोरोनिल टेबलेट, श्वसारि वटी और अणु तेल औषधि इम्यूनिटी बूस्टर का ही काम करते हैं.
- देहरादून के होटलों में चीनियों की एंट्री बैन, होटल ऑनर्स एसोसिएशन का फैसला
गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए विवाद के बाद से ही हर कोई चीनी सामानों का बायकॉट कर रहा है. दून के होटल मालिकों ने तो चीन के लोगों की अपने होटल में एंट्री ही बैन कर दी है. दून होटल ऑनर्स एसोसिएशन ने भारतीय सैनिकों पर चीन के धोखे से हमला करने से नाराज होकर उनको होटल में कमरे देने की मनाही कर दी है. दून होटल ऑनर्स एसोसिएशन से जुड़े सभी होटलों में चीन के नागरिकों या पर्यटकों को कमरे नहीं मिलेंगे.
- पुलिस विभाग में बड़े ट्रांसफर, गढ़वाल-कुमाऊं रेंज के बदले गये IG
उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को तीन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर करते हुए उनको नई जिम्मेदारी दी है. कुमाऊं रेंज की नई जिम्मेदारी आईजी अजय रौतेला को सौंपी गई है, इससे पहले रौतेला गढ़वाल रेंज में आईजी के पद पर लंबे समय तैनात थे.
- देहरादून: वर्चुअल रैलियों को लेकर उत्साह में BJP, राजनाथ की रैली से जुड़े 17 लाख लोग
भाजपा द्वारा उत्तराखंड में कोरोनाकाल के दौरान लगातार वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं. इन रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल भी रखा जा रहा है. भाजपा का कहना है, कि इन रैलियों के परिणाम भी बेहतर नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी का कहना है, कि वो अपनी सभी तैयारियों को अमली-जामा पहना रही है.
- कोटद्वार: प्रसव के बाद महिला की मौत, CMO ने कही जांच की बात
रिखणीखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला को प्रसव पीड़ा के कारण 28 जून को भर्ती किया गया था. जहां पर 29 जून को महिला ने प्रसव पीड़ा के दौरान मृत बच्चे को जन्म दिया. महिला की हालत देख डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर बेस चिकित्सालय कोटद्वार रेफर किया गया. जहां पर सोमवार देर रात को डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
- रामनगर: जबरन नाबालिग की शादी करवा रहा था पिता, मुकदमा दर्ज
कोतवाली के अंतर्गत तेलीपुरा गांव में एक नशेड़ी पिता अपनी नाबालिग बेटी की शादी जबरन करा रहा था. बेटी ने 112 को फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मौके पर इस बाल विवाह को रुकवाया गया.
- ऋषिकेश: आवास विकास और भरत विहार इलाके में टहलता दिखा गुलदार, CCTV में कैद हुई तस्वीर
गुलदार की धमक की वजह से भरत विहार और आवास विकास के लोगों में दहशत का माहौल है. दरअसल, रात में गुलदार आबादी क्षेत्र में घुसता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर लगातार गुलदार की धमक बनी हुई है. लेकिन, वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं वन विभाग लगातार पेट्रोलिंग करने की बात कह रहा है.
- ऋषिकेश: वन विभाग लगाएगा एक लाख दस हजार पौधे
वन विभाग द्वारा ऋषिकेश रेंज में 80 हेक्टेयर भूमि पर प्लांटेशन करने जा रहा है. वन विभाग कुल एक लाख दस हजार पौधे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही रोड साइड प्लांटेशन की भी तैयारी वन विभाग ने शुरू कर दी है. रोड साइड में भी 600 पौधे लगाए जाएंगे.
- रुड़की: नगर निगम खरीदेगा लिगेसी वेस्ट प्रबंधन के लिए मशीन, कूड़े से मिलेगा छुटकारा
नगर निगम रुड़की लिगेसी वेस्ट (पुराना मिश्रित कूड़ा) के निस्तारण के लिए एक मशीन खरीदने जा रहा है. इसकी कीमत 12 लाख रुपए होगी, जो लिगेसी वेस्ट से कंक्रीट, पॉलीथिन और मिट्टी को अलग कर देगा. साथ ही इससे निकलने वाला आरडीएफ(जलने वाला कूड़ा ईंधन),सीमेंट फैक्ट्रियों को बेचा जाएगा, जिससे निगम को भी लाभ होगा.
- भाकियू ने की डीजल-पेट्रोल के दाम कम करने की मांग
केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाई गई पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. इसी के तहत काशीपुर में आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर तहसीलदार को प्रधानमंत्री मोदी के नाम का एक ज्ञापन सौंपा.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - कोरोलिन दवा
बाबा रामदेव ने कोरोनिल दवा काे इम्यूनिटी बूस्टर बताया है. देहरादून में अब चीन के नागरिकों को होटल में एंट्री नहीं मिलेगी. पुलिस विभाग में बड़े तबादले हुए हैं. जिसके तहत आईजी अजय रौतेला को कुमाऊं की जिम्मेदारी दी गई है. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..
top ten