- बाबा रामदेव समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, कोरोनिल के फर्जी ट्रायल का लगाया आरोप
योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना संक्रमण को शत-प्रतिशत ठीक करने वाली दवा बाजार में उतारने के बाद सियासत तेज होने के साथ ही कई सवाल उठ रहे हैं. बाबा रामदेव की कोरोना वायरस की दवा 'कोरोनिल' के क्लिनिकल ट्रायल को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले जहां जयपुर के गांधी नगर थाने में आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. संजीव गुप्ता ने परिवाद दिया तो वहीं अब अधिवक्ता बलराम जाखड़ और अंकित कपूर ने ज्योतिनगर थाने में केस दर्ज करवाया है.
- देहरादून: प्रदेश सरकार ने दी SDRF की नई कंपनी के गठन की अनुमति
उत्तराखंड में साल 2013 में केदारनाथ धाम सहित अन्य पर्वतीय इलाकों में आई आपदा के दौरान SDRF की टीम ने अहम भूमिका निभाई थी. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने साल 2014 में एसडीआरएफ का गठन किया था. प्रदेश सरकार ने अब एसडीआएफ की एक और कंपनी बनाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास लगभग 180 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक SDRF ऑपरेशन हेडक्वार्टर का जायजा लिया.
- उत्तराखंड: प्रदेश में 2,725 कोरोना संक्रमित, 848 एक्टिव केस
उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 2,725 पहुंच चुकी है. 1,840 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 848 एक्टिव केस हैं. इलाज के दौरान 37 मरीजों की मौत हो चुकी है.
- कोरोना काल में कर्मियों को दिखाया बाहर का रास्ता, DM और श्रम विभाग से लगाई गुहार
कोरोना काल में सभी वर्गों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक ओर लोग कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर कोरोना लॉकडाउन से गरीब, मजदूरों के सामने अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है. जिस कारण लोगों को दोहरी मार पड़ रही है. वहीं, लॉकडाउन का असर प्राइवेट नौकरी करने वालों पर भी नजर आ रहा है.
- एशिया के सबसे ऊंचे स्टेडियम में बना टर्फ विकेट, अब निखरेगा खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस
एशिया के सबसे ऊंचे स्टेडियमों में शुमार पौड़ी के रांसी स्टेडियम में टर्फ विकेट बन गया है. अब यहां के खिलाड़ियों की असली प्रतिभा निखरकर सामने आएगी. टर्फ विकेट पहाड़ के क्रिकेटरों को जूनियर और रणजी ट्रॉफी के ट्रायल में भी बहुत मददगार साबित होगा. अभी तक यहां के क्रिकेटर मिट्टी के विकेट पर अभ्यास करके ट्रायल देने और मैच खेलने बाहर जाते थे. बाहर जाकर वो खुद को टर्फ विकेटों पर असहज पाते थे.
- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं वन्यजीव, दहशत का माहौल
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे आबादी वाले इलाकों में वन्यजीवों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. ऐसे में वन्यजीवों और मानव के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है, जिस कारण लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. वहीं पार्क के अधिकारी इस पर चिंता जाहिर करते हुए समाधान तलाशने की बात कर रहे हैं.
- खाद्य विभाग ने सवा तीन लाख क्विंटल गेहूं खरीदा, 30 जून तक किसान कर सकते हैं बिक्री
रबी की फसल के सीजन में इस साल खाद्य विभाग ने सवा तीन लाख क्विंटल गेहूं खरीदा है. किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है. खाद्य विभाग ने अपील की है कि प्रदेश के जो भी किसान अपना गेहूं बेचना चाहते हैं, वह 30 जून तक सरकारी तोल कांटे पर अपना गेहूं बेच सकते हैं. उसके बाद गेहूं की खरीद बंद कर दी जाएगी.
- रामनगर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमत और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मानव श्रंखला बनाकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
- पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान, भांग की खेती को किया नष्ट
चंपावत में नशे को लेकर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीणों को नशे के सेवन से पड़ने वाले बुरे प्रभाव को विस्तार से बताया गया है. इस कड़ी में पचनई और दुधौरी गांव में पुलिस ने 15 नाली जमीन में उगाई गई भांग की खेती को नष्ट कर दिया.
- नगर निगम की लापरवाही से गंदगी से पटी नालियां, लोगों को सता रही बीमारियों की चिंता
कोटद्वार नगर निगम की लापरवाही के चलते क्षेत्र के कई इलाकों में खुली नालियां गंदगी से पटी हुई हैं, जो बीमारियों को दावत दे रही हैं. जिस कारण लोगों को डेंगू का खतरा सता रहा है. बरसात का मौसम शुरू होने के बाद भी नगर निगम द्वारा अभी तक क्षेत्र के नालों को साफ नहीं किया गया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - त्रिवेंद्र सिंह रावत
बाबा रामदेव समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ कोरोनिल के फर्जी ट्रायल के आरोप में FIR दर्ज की गई है. प्रदेश सरकार ने SDRF की नई कंपनी के गठन की अनुमति दे दी है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया है. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten