उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - Uttarakhand latest news

देवभूमि में भी बच्चों से हैवानियत, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के हैं 315 मामले. बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने किया प्रदर्शन. मसूरी में कोरोना के चलते इस बार क्रिसमस पर नहीं खुलेगा चर्च. सांसद अजय टम्टा ने सुनीं समस्याएं. हल्द्वानी में चिंग ग्राउंड का धुआं लोगों के लिए बना जी का जंजाल. सरकार ने कोर्ट में जिला पंचायत की जांच ली वापस. सड़क की समस्या से लोग परेशान, कांग्रेस सेवा दल ने SDM को सौंपा ज्ञापन.

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Dec 24, 2020, 3:05 PM IST

1- देवभूमि में भी बच्चों से हैवानियत, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के हैं 315 मामले

उत्तराखंड पुलिस स्मार्ट पुलिस बनने की दिशा में कदम तो बढ़ा रही है, लेकिन अब तक पुलिस की तरफ से साइबर क्राइम को लेकर मजबूत होने के जो दावे किए जाते रहे वह हकीकत में हवा हवाई ही साबित हुए हैं. ऐसा केंद्रीय गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल की ओर से चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी राज्य को दी गई जानकारी से समझा जा सकता है.

2- बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने किया प्रदर्शन, सदन में उठाएगी महंगाई का मुद्दा

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी विधायक महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार को सदन में घेर रहे हैं. आज चौथे दिन भी शीतकालीन सत्र के हंगामेदार शुरूआत होने के आसार हैं.

3- मसूरी में कोरोना के चलते इस बार क्रिसमस पर नहीं खुलेगा चर्च

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार मसूरी में क्रिसमस पर्व नहीं मनाया जाएगा. इसको लेकर क्रिश्चियन समुदाय में काफी मायूसी है. जिला प्रशासन ने कोविड-19 नियमों के तहत किसी भी प्रकार के पार्टी या कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के निर्देश दिए हैं.

4- चंपावत: सांसद अजय टम्टा ने सुनीं समस्याएं, निस्तारण का दिया भरोसा

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा चंपावत दौरे पर हैं. सांसद का जगबुड़ा पुल पर जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक की अगवानी में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सांसद अजय टम्टा ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया.

5- हल्द्वानी: ट्रेंचिंग ग्राउंड का धुआं लोगों के लिए बना जी का जंजाल

गौलापार बाईपास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में पिछले एक महीने से आग धधक रही है. कूड़े में लगी आग और धुएं के चलते आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोग इसकी शिकायत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी कर चुके हैं.

6- सरकार ने कोर्ट में जिला पंचायत की जांच ली वापस: दीपक बिजल्वाण

जिला पंचायत उत्तरकाशी में वित्तीय अनियमितताओं की मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रही जांच को अब सरकार ने वापस ले लिया है. जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के कहा कि उनके उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ने इसकी जानकारी दी है कि बीते बुधवार को सरकार ने जिला पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं की जांच के हलफनामे को वापस ले लिया है. वहीं, बिजल्वाण ने इसके लिए उच्च न्यायालय का आभार प्रकट किया है.

7- उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर

कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले करीब एक महीने से दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं, उत्तराखंड में भी कुछ क्षेत्रों में ना सिर्फ किसानों का आंदोलन देखा गया, बल्कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी कृषि कानून के खिलाफ जमकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. वर्तमान समय में देश भर में किसानों का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि साल 2022 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होना है. तो क्या आगामी चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा. आखिर क्या है इसके पीछे की वास्तविकता, प्रदेश के किन क्षेत्रों पर पड़ सकता है किसानों आंदोलन का असर? देखिए ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.

8- सड़क की समस्या से लोग परेशान, कांग्रेस सेवा दल ने SDM को सौंपा ज्ञापन

गांवों में जलजमाव की समस्या और क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. रुड़की-लक्सर मार्ग और अन्य मार्गों के निर्माण शुरू नहीं होने को लेकर कांग्रेस सेवा दल में भारी रोष है.

9- ससुरालियों से प्रताड़ित विवाहिता ने एसडीएम से लगाई मदद की गुहार

समाज में दहेज नाम का राक्षस खत्म होंने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर का है, जहां एक नवविवाहिता को कम दहेज लाने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने इसको लेकर पुलिस में तहरीर दी, लेकिन पुलिस द्वारा ससुराल पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद विवाहिता ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ससुरालियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

10- लाखों की लागत से बने रैन बसेरे में अभी तक ठहरा केवल एक ही व्यक्ति, AAP ने जताई नाराजगी

आम आदमी पार्टी नेता दीपक बाली ने बीते देर शाम महेश पुरा रोड स्थित रैन बसेरे पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई.उन्होंने कहा कि नगर निगम जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही है. नगर निगम द्वारा 74 लाख रुपए की लागत से बनाए गए रैन बसेरे का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details