उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - Uttarakhand latest news

विधानसभा के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. उत्तराखंड का पर्यटन विभाग सात समुंदर पार से आने वाले लोगों के अंदर पैदा हुए डर को खत्म करने के लिए कोविड टूरिस्ट बीमा स्कीम शुरू करने जा रहा है. देर रात ऋषिकेश से रुड़की की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. धर्मनगरी हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी नेता और उसकी पत्नी की दबंगई करने का मामला सामने आया है. खेतों की जंगल से लगी सरहद में शिकार के लिए लगाए गए फंदे में फंसे गुलदार कि इलाज के दौरान मौत हो गई.

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Dec 22, 2020, 3:00 PM IST

1- विधानसभा के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर मुद्रा में हैं. वहींविधानसभा सत्र के दूसरे सदन दिन शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा के बाहर गन्ने के साथ प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. गौर है कि विधानसभा सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहने की उम्मीद जताई जा रही है.

2- शीतकालीन सत्र: दूसरे दिन की कार्यवाही जारी, सदन में किसानों के मुद्दे पर हंगामा

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. विपक्ष ने नियम-58 के तहत किसानों के मुद्दे को सदन में लाया है और सदन में किसानों के विषय पर चर्चा चल रही है.

3- EXCLUSIVE: कुंभ में विदेशी सैलानियों को बुलाने का सरकार का प्लान, सिंगापुर की तर्ज पर होगा ये बड़ा काम

उत्तराखंड का पर्यटन विभाग सात समुंदर पार से आने वाले लोगों के अंदर पैदा हुए डर को खत्म करने के लिए कोविड टूरिस्ट बीमा स्कीम शुरू करने जा रहा है. यह स्कीम कुंभ मेले में आने वाले एनआरआई और विदेशी नागरिकों के लिए खासतौर पर होगी. पर्यटन मंत्री ने इसे अमलीजामा पहनाने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

4- ऋषिकेश सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

देर रात ऋषिकेश से रुड़की की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है.

5- बीजेपी नेता और पत्नी ने युवक को सरेआम पीटा, VIDEO वायरल

धर्मनगरी हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी नेता और उसकी पत्नी की दबंगई करने का मामला सामने आया है. मामूली कहासुनी के बाद बीजेपी नेता और उसकी पत्नी द्वारा एक युवक को पुलिस की मौजूदगी में सड़क पर सरेआम पिटाई की. पुलिस कई देर तक मामले को शांत करने में जुटी रही. वहीं अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है.

6- घायल गुलदार की इलाज के दौरान मौत, शिकारियों के बिछाए फंदे में फंसा था

खेतों की जंगल से लगी सरहद में शिकार के लिए लगाए गए फंदे में फंसे गुलदार कि इलाज के दौरान मौत हो गई. गुलदार की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने खेत स्वामी राजू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

7- मां नंदा की उत्सव डोली 3 जनवरी को कुरुड़ घाट के लिए होगी रवाना

6 माह नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा-थराली में प्रवास के बाद मां नंदा राजराजेश्वर देवी का उत्सव डोली आगामी 3 जनवरी को सिद्धपीठ कुरूड़ घाट के लिए रवाना होगी. नंदा लोक राजजात यात्रा 2020 की वेदनी में बीते 25 अगस्त को संपन्न हुई. लोक जात के बाद 1 सितंबर को राजराजेश्वर नंदा भगवती का उत्सव डोली थराली विकासखंड के सिद्धपीठ देवराड़ा मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गई थी. यहां पर 6 माह प्रवास के बाद अगले 6 माह के प्रवास के लिए कुरूड़ स्थित नंदा सिद्धपीठ के लिए रवाना होगी.

8- सतपाल महाराज ने पर्यटकों को दिया न्यौता, कहा- उत्तराखंड में मनाएं क्रिसमस

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने क्रिसमस के मौके पर पर्यटकों से उत्तराखंड आने का आह्वान किया है. मंत्री ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार करीब आ रहा है. क्रिसमस मनाने के लिए उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों का हम स्वागत करते हैं. साथ ही उनसे हमारा यह भी अनुरोध है कि वह कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार के उचित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए छुट्टियों का आनंद लें.

9- धर्म ध्वजा को लेकर अखाड़ा परिषद की मेलाधिकारी संग वार्ता, दीपक रावत का वन विभाग को निर्देश

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत से धर्म ध्वजा के लिए वार्ता की. जिसके बाद कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने तत्काल वन विभाग को चिट्ठी लिखकर अखाड़ों को धर्म ध्वजा चयन कराने के निर्देश दिए हैं.

10- 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर के साथ दून की बाल कलाकार चाहत ने फिल्माए सीन

शहर के कई हिस्सों में फिल्मायी जा रही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के कई शॉट फिल्माए गए. अभिनेता अनुपम खेर के साथ देहरादून की बाल कलाकर चाहत ने भी कई सीन फिलमाए. मसूरी के छावनी परिषद के कई क्षेत्रों में शूटिंग की गई. मसूरी के गांधी चौक पर कश्मीर का लाल चौक बनाए जाने का काम लगातार जारी है. आज भी इसकी शूटिंग जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details