उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - top ten news uttarakhand @1pm

सीएम से मिले CDS जनरल बिपिन रावत, स्वस्थ होने पर दी शुभकामनाएं, सोमेश्वर: राशन कार्डों की त्रुटियों में सुधारीकरण के लिए लगाया गया शिविर. एक क्लिक में पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

top ten news uttarakhand @1pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

By

Published : Jan 6, 2021, 1:00 PM IST

1- सीएम से मिले CDS जनरल बिपिन रावत, स्वस्थ होने पर दी शुभकामनाएं

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके दिल्ली स्थित आवास में मुलाकात की. उन्होंने संक्रमण पर जीत के बाद सीएम को शुभकामनाएं दी.

2- सोमेश्वर: राशन कार्डों की त्रुटियों में सुधारीकरण के लिए लगाया गया शिविर

उपभोक्ताओं के राशन कार्डों की त्रुटियों को सुधारने के लिए प्रशासन द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सोमेश्वर के ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर राशन कार्डों की त्रुटियों को मौके पर ठीक किया. शिविर लगने से लोगों की परेशानियां कम हो गई.

3- कोटद्वार में झमाझम बारिश, ठंड में हुआ इजाफा

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.वहीं कोटद्वार में सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश होने से ठंड में इजाफा हो गया है और लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं.

4- हल्द्वानी: पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

मंडी चौकी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 15 ग्राम स्मैक बरामद किया है. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र कश्यप नाम का स्मैक तस्कर पिछले काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से स्मैक लाकर मंडी क्षेत्र में लोगों को सप्लाई किया करता था. पुलिस आरोपी को लंबे समय से तलाश कर रही थी.

5- देहरादून: साइबर सेल ने पीड़ित को वापस दिलाए रुपए, ऐसे फंसा जाल में

साइबर क्राइम सेल ने रमन कुमार के साथ हुई लाखों की ऑनलाइन धोखाधड़ी पर पीड़ित के रुपए वापस दिला दिए हैं. साइबर ठगों ने एटीएम कार्ड की डिटेल मांगकर ओटीपी प्राप्त कर ठगी को अंजाम दिया था.

6- रामनगर: पुलिस ने जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिफ्तार, भेजा जेल

गश्त के दौरान पुलिस ने एसबीआई एटीएम के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम के तलाशी लेने पर युवक के पास से 315 बोर का कारतूस के साथ ही 6300 रुपए बरामद किए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकादमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

7- उत्तरकाशी: कवि राजेश जोशी को मिला कलमश्री सम्मान

राजेश जोशी उत्तरकाशी जनपद के वरुणाघाटी के राजकीय इंटर कॉलेज कवां एट हाली में विज्ञान के शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

8- अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

समाज कल्याण विभाग की ओर से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा ने शिरकत की.

9- बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने दून में किया निकाह

मशूहर फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने खास रिश्तेदारों और परिवारजनों की मौजूदगी में बीते 3 जनवरी को राजधानी देहरादून में निकाह किया. निकाह में बेहद ही सीमित संख्या में उनके और अलीसिया के रिश्तेदार और परिवार के लोग शामिल हुए.

10- चोपता-दुगलबिट्टा में जमकर हो रही बर्फबारी, मार्ग हुआ बाधित

मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में विख्यात रुद्रप्रयाग के पर्यटक स्थल चोपता-दुगलबिट्टा में जमकर बर्फबारी हो रही है. चोपता में अभी तक एक फीट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details