उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

नेपाल की सीमा पर नवनिर्मित सड़क से चीन को हो सकता है फायदा, लद्दाख में त्वरित तैनाती के लिए हवाई योद्धाओं पर गर्व, बाइक पर स्टंट करना पड़ा महंगा, दो युवक गंभीर रूप से घायल. चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा, आईजी गढ़वाल ने दिए निर्देश. पढ़िए ऐसी ही दोपहर 1 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर सिर्फ एक क्लिक में.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 8, 2020, 12:53 PM IST

1- लद्दाख में त्वरित तैनाती के लिए हवाई योद्धाओं पर गर्व : वायुसेना प्रमुख

भारतीय वायुसेना दिवस के 88वें स्थापना दिवस के मौके पर वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्वी लद्दाख में वायुसेना की युद्ध संबंधी तैयारियों का जिक्र किया.

2- नेपाल की सीमा पर नवनिर्मित सड़क से चीन को हो सकता है फायदा : विशेषज्ञ

कालापानी क्षेत्र को लेकर भारत और नेपाल के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच नेपाल ने चीन की सीमा के पास 87 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई है जो चंगरू और टिंकर को जोड़ती है.

3- बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कंगना की याचिका पर फैसला आज संभव

अभिनेत्री कंगना रनौत की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में उच्च न्यायालय का फैसला आज आ सकता है. कोर्ट ने इससे संबंधित याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. इससे पहले सभी पक्षों ने अपने लिखित बयान अदालत में पेश किए थे,

4- KKR के खिलाफ मिली हार के बाद कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने उठाए CSK की रणनीति पर सवाल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को आईपीएल-13 में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से हरा दिया. मैच में चेन्नई के सामने 168 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम सिर्फ 157 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला हार गई.

5- आत्मनिर्भर भारत का परिणाम संरक्षणवाद नहीं होना चाहिए: राजन

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बुधवार को कहा कि सरकार का आत्मनिर्भर भारत अभियान का परिणाम संरक्षणवाद के रूप में नहीं आनाचाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व में इस प्रकार की नीतियां अपनायी गयी लेकिन उसका कोई लाभ नहीं दिखा.

6- महांकुभ की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने खड़े किये सवाल, बीजेपी ने किया पलटवार

प्रदेश में 2021 में होने जा रहे महाकुंभ के लिए राज्य सरकार नवंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के दावे कर रही है. वहीं, कांग्रेस ने सरकार के इस दावे पर सवाल खड़े किये हैं. कांग्रेस ने कहा कि सरकार ने कुंभ के लिए कोई तैयारी नहीं की है.

7- चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा, आईजी गढ़वाल ने दिए निर्देश

कोरोना काल के बीच राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को काफी राहत दी है. वहीं, यात्रियों के आगमन और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है.

8- विवेकानंद के उत्तराखंड प्रवास पर बनी डॉक्यूमेंट्री का हुआ विमोचन

'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के तहत केंद्रीय गढ़वाल और कुमाऊं विश्वविद्यालय के सहयोग से केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की पुस्तक 'हिमालय में विवेकानंद' आधारित दो डाक्यूमेंट्री बनाई गई है.

9- गुलदार ने सात वर्षीय बच्ची को मार डाला, वन विभाग पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

नगर पंचायत के भट्टी गांव में गुलदार ने एक सात वर्षीय बच्ची को मार डाला. घात लगाए बैठा गुलदार उसपर झपट गया और उसे झाड़ियो में घसीटकर ले गया. शोर मचाने पर जबतक ग्रामीण वहां पहुंचे तबतक बच्ची मर चुकी थी.

10- बाइक पर स्टंट करना पड़ा महंगा, दो युवक गंभीर रूप से घायल

रईसजादों को महंगी बाइक पर स्टंट और रेस लगाना भारी पड़ा है. मामला हल्द्वानी के नैनीताल रोड का है जहां देर शाम काठगोदाम के पास एक बाइक कार से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details