उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड टॉप टेन समाचार
भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद. उत्तराखंड सरकार ने पंचायत, पालिका और निगम को बजट जारी किया है. वही, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1942 पहुंच गई है. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद
भारतीय और चीनी सेना के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में लगभग 17,000 फीट ऊंची गलवान घाटी में सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प ने एक घातक मोड़ ले लिया है. दरअसल, सीमा पर भारत और चीनी सेनाओं के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की सूचना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीन के 43 सैनिकों के हताहत होने की खबर है. - भारत-चीन तनाव : गलवान में हिंसा के बाद हिमाचल और उत्तराखंड में अलर्ट
- लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद चीन से लगती सीमाओं पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. इसी कड़ी में तनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को अलर्ट पर रखा गया है.
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1942 हुई
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1942 हो गई है. प्रदेश में 25 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. जबकि 1216 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. - कोटद्वार: NH-534 पर काम शुरू, दस करोड़ रुपये का टेंडर जारी
राष्ट्रीय राजमार्ग-534 कोटद्वार से गढ़वाल जाने के लिए एक मुख्य मार्ग है. बरसात के समय कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पहाड़ दरकने से यह मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया था. अब इस मार्ग की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. - उत्तराखंड सरकार ने पंचायत, पालिका और निगम को जारी किया बजट
उत्तराखंड चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी पंचायतों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 की चौथे मासिक किश्त यानी जुलाई महीने के लिए धनराशि जारी कर दी है. जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी गैर निर्वाचित निकायों, ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर पालिका परिषदों, नगर निगमों के लिए धनराशि जारी किया गया है. - उत्तराखंड सरकार ने जिला योजनाओं के लिए जारी किए 110 करोड़ रुपए
जिला योजनाओं के तहत किये जाने वाले कार्यों के लिए उत्तराखंड शासन ने 110 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. गौर हो कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में आय व्ययक में प्रावधानित जिला योजना के लिए 110 करोड़ रुपये वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई हैं, जिसका आदेश उत्तराखंड शासन ने जारी कर दिया है. - धान बुआई का समय नजदीक, मजदूर नहीं मिलने से बढ़ी किसानों की चिंता
मॉनसून का समय नजदीक आने को है. ऐसे में हर साल इस समय पर धान की बुआई होती है, लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से अब मजदूर नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में किसानों की धान बुआई को लेकर चिंता बढ़ गई है. - 3500 फर्जी शिक्षक भर्ती पर HC सख्त, राज्य सरकार से जवाब तलब
उत्तराखंड के प्राइमरी और उच्च माध्यमिक स्कूलों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 3500 शिक्षकों की नियुक्ति के मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने पूरे मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब करते हुए फर्जी शिक्षकों पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है. स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी हल्द्वानी द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. - भाजपा नेता की हत्या करने पंजाब से उत्तराखंड पहुंचे शूटर गिरफ्तार, मास्टर माइंड फरार
उधम सिंह नगर के बाजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भाजपा नेता की हत्या के लिए आए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से अवैध तमंचा व हजारों की नकदी बरामद हुई है. - उत्तराखंड में पहली बार इन जगहों पर होगी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग
फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के तौर पर बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड में अब जल्द ही हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. हॉलीवुड फिल्म 'गर्ल बॉडी' के दो गाने शूट किए जाएंगे.