उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - देहरादून हिंदी समाचार

तीन दिन से जारी है आम आदमी पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना. चुनावी मोड में आए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हर जिले का करेंगे भ्रमण. करिश्माः युवक के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, कोई गंभीर चोट नहीं. बैंक में नकली नोट जमा करने के आरोपी को 5 साल की जेल. एक क्लिक में पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Mar 17, 2021, 10:59 AM IST

1- चुनावी मोड में आए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हर जिले का करेंगे भ्रमण

नवनियुक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पदभार ग्रहण करने के साथ ही चुनावी मोड में आ गए हैं. मदन कौशिक अप्रैल से प्रदेश के सभी जनपदों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

2- तीन दिन से जारी है आम आदमी पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना

गैरसैंण को कमिश्नरी बनाकर अल्मोड़ा जिले को उसमें शामिल किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तीन दिन से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

3- PM WANI और मोबाइल टावर उत्सर्जन पर विशेष जागरूकता कार्यशाला

PM WANI यानी (प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस) को लेकर राजधानी देहरादून में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया.

4- पुण्यतिथि विशेष: ऐसा दिग्गज नेता जिसका अमिताभ बच्चन ने कैरियर किया खत्म

आज हिम पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि है. उनका जन्म 25 अप्रैल 1919 को हुआ था. संयोग से उसी महीने की 13 अप्रैल को अमृतसर का जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था.

5- चीन-नेपाल बॉर्डर के पास ITBP ने संदिग्ध शख्स को पकड़ा, पूछताछ में जुटीं एजेंसियां

आईटीबीपी ने चीन-नेपाल बॉर्डर पर एक संदिग्ध को पकड़ा है. गर्ब्यांग के पास पकड़े गए शख्स का नाम विपिन सिंह है. एजेंसियों को मुताबिक दिल्ली निवासी विपिन सिंह नेपाल के रास्ते भारत में घुसा था.

6- करिश्माः युवक के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, कोई गंभीर चोट नहीं

लालकुआं रेलवे ट्रैक के गोरापड़ाव रेलवे फाटक के पास काठगोदाम से हावड़ा जा रही बाघ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक शख्स घायल हो गया. घायल को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

7- खटीमा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी अखलाक, भेजा गया जेल

उधमसिंह नगर जिले में पुलिस बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए शातिर अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है.

8-बैंक में नकली नोट जमा करने के आरोपी को 5 साल की जेल

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने बैंक में नकली नोट जमा करने के मामले में एक आरोपी को 5 साल की जेल व दस हजार अर्थदंड की सजा सुनाई है.

9- बच्चों में बढ़ती नशे की लत के खिलाफ कार्यशाला, CM ने किया शुभारंभ

देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड में भी तेजी से फल-फूल रहा नशे का कारोबार एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है. ऐसे में आज बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से विशेष दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

10- यमुनोत्री मार्ग निर्माण की गुणवत्ता पर पुरोहितों ने उठाए सवाल

यमुनोत्री धाम के पुरोहितों ने भंडेली गाड़ के समीप धाम के क्षतिग्रस्त मार्ग के पुनर्निर्माण के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. यमुनोत्री धाम मंदिर समिति के पदाधिकारियों और पुरोहितों ने एडीएम के साथ मिलकर यमुनोत्री धाम की चारधाम यात्रा तैयारी निरीक्षण के दौरान नाराजगी व्यक्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details