उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - देहरादून हिंदी समाचार

हरिद्वारः मौनी अमावस्या पर आज ट्रैफिक रूट देखकर ही घर से निकलें, मौनी अमावस्या आज, जानिए ग्रहों में बन रहे महा संयोग, अमेरिकी एजेंसी ने शेयर की चमोली हादसे की लाइव 3D सैटेलाइट इमेज, राज्यसभा में सांसद अनिल बलूनी ने रखा उत्तराखंड का दर्द, कहा- आपदा तंत्र की जरूरत. एक क्लिक में पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Feb 11, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Feb 11, 2021, 11:13 AM IST

1- मौनी अमावस्या आज, जानिए ग्रहों में बन रहे महा संयोग

माघ मास की अमावस्या को महत्वपूर्ण माना गया है. पंचांग के अनुसार 11 फरवरी यानी आज अमावस्या की तिथि है. माघ महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अमावस्या का खास महत्व माना जाता है.

2- हरिद्वारः मौनी अमावस्या पर आज ट्रैफिक रूट देखकर ही घर से निकलें

आज मौनी अमावस्या है. माघ अमावस्या पर सुबह साढ़े पांच बजे स्नान का शुभ मुहूर्त था. श्रद्धालुओं के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और पंजीकरण की बाध्यता खत्म कर दी है.

3- मौनी अमावस्या: धर्मनगरी में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी, कोविड नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता खत्म

आज मौनी अमावस्या है. देश भर के साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार और ऋषिकेश में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. सुबह साढ़े पांच बजे स्नान का शुभ मुहूर्त था.

4- अमेरिकी एजेंसी ने शेयर की चमोली हादसे की लाइव 3D सैटेलाइट इमेज

चमोली में आई भीषण आपदा को आज चौथा दिन है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवानों की रिसर्च और रेस्क्यू का काम युद्धस्तर पर जारी है,

5- राज्यसभा में सांसद अनिल बलूनी ने रखा उत्तराखंड का दर्द, कहा- आपदा तंत्र की जरूरत

उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा को लेकर बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने गुरुवार को राज्यसभा में शून्यकाल में अपना विषय रखते हुए सरकार से आग्रह किया

6- द्वाराहाट के प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर से 11वीं सदी का शिवलिंग चोरी, मंदिर में पुलिस बल तैनात

द्वाराहाट के प्रसिद्ध भैरव मंदिर से चोर शिवलिंग उखाड़कर ले गये. जिसकी सूचना पर द्वाराहाट नगरवासियों में आक्रोश बना हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

7- सत्ता की हनक के चलते अधिकारियों पर दबाव बनाना दुर्भाग्यपूर्ण: इंदिरा हृदयेश

नगर निगम के मेयर और पार्षदों सहित कई दर्जा राज्य मंत्रियों ने हल्द्वानी कोतवाल को हटाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया था. जिसका पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि

8- रेलवे के अतिक्रमण के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र चौहान के नेतृत्व में सिंगल मंडी में दर्जनों लोगों ने बुधवार को रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

9- एमपीजी कॉलेज की समस्याओं को लेकर मसूरी विधायक से मिले ABVP कार्यकर्ता

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर मंत्री आदित्य पडियार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र रावत और आशीष जोशी के नेतृत्व में विधायक गणेश जोशी से मुलाकात की.

10- उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, ये हैं आज के दाम

प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. राजधानी देहरादून में पेट्रोल की कीमतों में 34 पैसे और डीजल की कीमतों में 36 पैसे की बढ़त देखने को मिली है,

Last Updated : Feb 11, 2021, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details