उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - देहरादून हिंदी समाचार

जम्मू कश्मीर : एलओसी पर तीन घुसपैठिए ढेर, चार जवान घायल, जम्मू कश्मीर : एलओसी पर तीन घुसपैठिए ढेर, चार जवान घायल, आरसीसी पुलिया ध्वस्त होने से ग्रामीणों में रोष, अनियमितता का लगाया आरोप, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने स्पान स्टील ट्रस मोटर पुल का किया शिलान्यास. पढ़िए ऐसी ही 11 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jan 20, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Jan 20, 2021, 11:07 AM IST

1- आंदोलन का 56वां दिन : किसान संगठनों-सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता आज

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों और सरकार के बीच आज दसवें दौर की वार्ता होगी. केंद्र ने कहा है कि दोनों पक्ष जल्द से जल्द गतिरोध सुलझाना चाहते हैं लेकिन अलग विचारधारा के लोगों की संलिप्तता की वजह से इसमें देरी हो रही है.

2- प्रकाश पर्व 2021 : राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह को किया नमन

आज सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जयंती है. गुरु गोविंद सिंह का जन्म पटना में आज ही के दिन हुआ था. उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है.

3- जम्मू कश्मीर : एलओसी पर तीन घुसपैठिए ढेर, चार जवान घायल

जम्मू और कश्मीर के जम्मू जिले में स्थित नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तीन घुसपैठियों को मार गिराया गया है, जबकि सेना के चार जवान घायल हो गए हैं. बीती रात को हुई इस घटना में सेना ने घुसपैठियों की कोशिश को नाकाम कर दिया है.

4- मसूरी माल रोड पर अचानक भरभराकर गिरा पेड़, टला हादसा

बीते देर शाम मसूरी माल रोड स्थित तिब्बती मार्केट के पास अचानक एक पेड़ गिर गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि गनीमत ये रही कि वहां मौजूद किसी को भी चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया.

5- जीत के बाद बोले नटराजन, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना एक सपना था

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच में अपना डेब्यू करने वाले भारत के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने कहा कि देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना हमेशा से उनका सपना था.

6- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने स्पान स्टील ट्रस मोटर पुल का किया शिलान्यास

प्रदेश के पर्यटन मंत्री व चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. जहां उन्होंने मोटरमार्ग सहित 70 मीटर स्पान स्टील ट्रस मोटर पुल का शिलान्यास किया.

7- आरसीसी पुलिया ध्वस्त होने से ग्रामीणों में रोष, अनियमितता का लगाया आरोप

सीमांत क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई ग्राम सभा में BADP संस्थान की ओर से साल 2015-16 में बनी आरसीसी पुलिया ध्वस्त हो गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि 6 लाख रुपए की लागत से बनी इस पुलिस के निर्माण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मानकों की अनदेखी कर भ्रष्टाचार किया है,

8- फिक्की महिला ऑर्गेनाइजेशन कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने वर्चुअली लिया भाग

मंगलवार को फिक्की महिला ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) के वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस बार के वेबिनार का विषय 'महिला व महिला उद्यामियों के लिए टिकाऊ कृषि खेती' पर आधारित था.

9- जानें उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में प्रतिदिन बदलाव देखने को मिल रहा है. देहरादून में आज पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.

10- जानें क्या हैं देहरादून में फल, सब्जी और राशन के दाम

कोरोना संक्रमण के कारण फल, सब्जी और राशन की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव हो रहे हैं. आइए जान लेते हैं क्या हैं देहरादून में फल, सब्जी और राशन की दाम.

Last Updated : Jan 20, 2021, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details