उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - देहरादून हिंदी समाचार

मध्य प्रदेश जहरीली शराब कांड : SIT ने सौंपी जांच रिपोर्ट, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, शुरुआती कारोबार में 200 अंकों से अधिक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 14,400 से नीचे, खटीमा: पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर CM त्रिवेंद्र ने जताया शोक. पढ़िए ऐसी ही सुबह 11 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jan 18, 2021, 11:07 AM IST

1- रूस : मॉस्को पहुंचने के तुरंत बाद हिरासत में लिए गए नवेलनी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रमुख आलोचक और विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को पुलिस ने मॉस्को एयरपोर्ट पर उतरते ही हिरासत में ले लिया. बता दें कि पिछली गर्मियों में जहर दिए जाने के बाद से वह जर्मनी में अपना इलाज करा रहे थे और रविवार को ही स्वदेश पहुंचे थे.

2- अमेरिका : शपथग्रहण समारोह से पहले अभेद्य किले में तब्दील वॉशिंगटन डीसी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीते बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले, हथियारबंद लोगों द्वारा हिंसा की आशंका तथा अन्य खतरों के संबंध में अनेक रिपोर्टों के मद्देनजर सप्ताहांत पर देश की राजधानी की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई.

3- मध्य प्रदेश जहरीली शराब कांड : SIT ने सौंपी जांच रिपोर्ट, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मुरैना जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार को पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें मुकेश किरार सहित अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

4- IND vs AUS (टी ब्रेक) : स्मिथ ने संभाली पारी, ऑस्ट्रेलिया को मिली 276 रनों की बढ़त

स्टीव स्मिथ (55 रन) की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 276 रनों की बढ़त बना ली है.

5- शुरुआती कारोबार में 200 अंकों से अधिक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 14,400 से नीचे

मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच इंफोसिस, एचडीएफसी और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों के टूटने से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक की गिरावट हुई.

6- छाने लगा होली का सुरूर, कुमाऊं की बैठक होली शुरू

लोगों में होली का सुरूर छाने लगा है. कुमाऊं में जगह-जगह होली गायन चल रहा है.वहीं हल्द्वानी में रविवार से शुरू हुई होली के दूसरे चरण की शुरूआत की गई. हिमालय संगीत शोध समिति की ओर से बैठकी होली का आयोजन किया गया.

7- जानें उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. देहरादून में पेट्रोल 5 पैसे और डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वहीं, हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर है.

8- खटीमा: पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

उधम सिंह नगर जनपद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की ओर से जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत खटीमा पुलिस ने वांछित अभियुक्त रितेश कुमार को गिरफ्तार किया है.

9- बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज होने पर संगठन ने लिया एक्शन, पद से हटाया

बीजेपी नेता की ओर से रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, मारपीट और लूट का आरोप लगा है. शिकायत के बाद पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद पार्टी संगठन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है.

10- शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर CM त्रिवेंद्र ने जताया शोक

मशहूर शास्त्रीय गायक और संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का रविवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे, उनके निधन पर बॉलीवुड ने संवेदना जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details